Table of Contents
अपने mobile से भी कर सकते है voter id verification और correction भी
mobile से करे voter id verification voter id status – 15 अक्तूबर (15th october) से पहले वोटर आईडी वेरिफिकेशन (voter id verification) करवाना है ज़रूरी –
दोस्तो यदि आपने अभी तक अपना वोटर आईडी वेरिफिकेशन (voter id verification) नहीं करवाया है तो 15 अक्तूबर (15th october) से पहले ज़रूर करवा ले | 15 अक्तूबर (15th october) वोटर आईडी वेरिफिकेशन (voter id verification) करवाने की आखरी तारीख है | voter id verification in hindi
क्योकि ये इलैक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (election commission of india) के द्वारा चलाया गया एक प्रोग्राम (program) है | election commission of india ने अपनी online helpline साइट पर एक बड़ा बदलाव (update) करते हुए यह बताया है की voter id को verify करवाना ज़रूरी है | जो की 1st सितम्बर से शुरू हुआ है | जिसमे आपको अपना और अपने परिवार (family) का voter id को verify करवाना है जो की आप ऑनलाइन(online) करवा सकते हो |
voter id verification – voter id status
यहां click करे- मोबाइल से बनाए Duplicate Aadhaar card
15 अक्तूबर (15th october) से पहले न करवाया तो क्या होगा ?
इसके बाद जिस किसी का भी वोटर आईडी वेरिफिकेशन (voter id verification) नहीं हुआ पाया गया तो उसका voter id online portal से तुरंत delete मार दिया जाएगा | यानि इसका मतलब यह हुआ की आपके voter id की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी |
जिस वजह से यदि आप कही भी online या किसी भी फोरमर तरीके से अपना voter id प्रूफ के तौर पर देते है तो वह online portal पर जाते ही invalid बता देगा और इस तरह आपका प्रूफ कही भी सबमिट(submilt) नहीं होगा | इयलिए अपना वोटर आईडी वेरिफिकेशन (voter id verification) करवा ले | voter id verification in hindi
voter id verification – voter id status
चिंता मत करिये ! ये वोटर आईडी वेरिफिकेशन (voter id verification) का काम घर बैठे ही बड़े ही आसान तरीके से online किया जा सकता है |
यह desktop और मोबाइल (mobile) दोनों पर किया जा सकता है | तो इस आर्टिक्ल को आखिर तक पढ़े जिसमे आपको step to step बताया गया है की कैसे आप अपने mobile पर ही वोटर आईडी वेरिफिकेशन (voter id verification) कर सकते है |
voter id verification – voter id status
चलिये जानते है की इसे mobile पर आसान तरीके से कैसे करना है |
इसे करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल मे election commission of india की एक एप्लीकेशन को install करना होगा जिसका नाम है voter helpline |
इस एप्लिकेशन मे न सिर्फ आप अपनी और अपनी family के voter id को verify करवा सकते हो बल्कि आप अपनी या फिर अपनी family की voter id मे किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव करना चाहते है तो वो भी कर सकते है |
आप अपना नाम , अपनी फोटो , अपना address , या पिता का नाम , date of birth (जन्म तिथ) आदि सब change और ठीक करवा सकते है |voter id verification in hindi
voter id verification – voter id status
सबसे पहले voter helpline एप्लिकेशन को अपने मोबाइल के Playstor पर जाकर search करे |
इन्स्टाल करने के बाद एप्लिकेशन को open करना है | ओपें करने पर आपको सबसे नीचे दो ऑप्शन दिखाई देगी जिसमे लिखा होगा I Agree next |
आपने पहले आपने I Agree पर टिक करना है फिर next बटन (ऑप्शन) पर click करना है | इसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपने नीचे EVP नाम के ऑप्शन पर click करना है | EVP का पूरा नाम है एलेक्ट्रोरल वेरिफिकेशन प्रोग्राम |
click करने के बाद अगला page आएगा जिसपर नीचे continue लिखा हुआ आएगा | उस continue बटन पर क्लिक करे| क्लिक करते ही कुछ पर्मिशन मांगेगा जिस पर आप allow कर देना | इसके बाद आपको send OTP की ऑप्शन वाले दो बोक्स दिखाए देंगे जिसमे ऊपर वाला बोक्स खाली होगा उसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है |voter id verification in hindi
मोबाइल नंबर डालने के बाद नीचे वाले ऑप्शन send OTP पर click कर देना है | क्लिक करने के कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उस कोड को आप इस OTP वाले खाली बॉक्स मे डाल कर नीचे log in now वाले ऑप्शन पर click कर दे | इसीके के साथ आपका मोबाइल नंबर भी आपकी वोटर id से जुड़ जाएगा |voter id verification in hindi
इसके बाद आपको कुछ सीसा दिखाई देगा |
यहाँ पर ऊपर आपको दो प्रकार की option मिलेगी – पहली है search by detail और दूसरी है search by EPIC number | यदि आपको अपने वोटर id का EPIC number नंबर पता है तो आप search by EPIC number वाली option पर click करोगे| इसमे आपको अपनी वोटर id और यदि नहीं पता तो आप EPIC number डालना होगा | और यदि नहीं पता
तो आप search by detail वाली option पर click करोगे | यहाँ पर आपको अपनी डीटेल डालनी है | अपना नाम , father name , gender
voter id verification – voter id status
यहाँ पर अपनी सारी detail भरने के बाद नीचे search पर click करना है | इसके बके सामने कुछ वोटर id खुल कर आएंगी जिसमे आपने अपनी वोटर id select करनी है select करने के लिए नीचे एक option दिख रही होगी Its me करके , उसू पर आपको click कर देना है |voter id verification in hindi
इसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन निकाल कर आएगी जिस पर आपका मोबाइल नंबर लिखा होगा और आपके वोटर id का EPIC नंबर जिसमे आपको पूछा जाएगा की क्या आप अपना यह मोबाइल नंबर अपनी इस वोटर id से लिंक करवाना चाहते है ? तो आपने yes वाली ootion पर click कर देना है |
voter id verification – voter id status
इसके बाद आपका वोटर id पूरी detail के साथ निकाल कर आजाएगा | यदि आप अपनी इस वोटर ईद मे कुछ बदलाव करना चाहते है तो आपको राइट साइड पेंसिल के आइकन दिखाई देंगे | आप चाहे तो इन पेंसिल के आइकन पर click करके बदलाव कर सकते है |
इसके बाद नीचे दो ऑप्शन मिलेगी – लेफ्ट साइड मे verify और राइट साइड मे modify
voter id verification – voter id status
यदि आपने अपनी वोटर id मे कोई बदलाव किया है तो modify वाले option पर click करो | और यदि कोई बदलाव नहीं किया है तो verify वाले option पर click करो |
इसके बाद आपको आपकी जगह (place) ( यानि जिस जगह पर आप रहते हो) का verification करने को बोलेगा | इसमे आपकी जगह का address अपने आप ही (automatically) ही आजाएगा |
फिर नीचे एक ऑप्शन होती है जहां पर आपको अपना कोई भी address proof document अपलोड करने को बोलेगा | document upload करने से पहले आपको साइड वाली option पर click
वो document select करना होगा जिसे आप upload करना चाहते हो | select करके अपना document upload करे और नीचे confirm बटन पर क्लिक करे |
इसके बाद ग्रीन कलर मे thankyou का मैसेज आएगा और click करने को बोलेगा आप ok बटन पर क्लिक कर दो |
इसके बाद आपको एक page निकाल कर आएगा जिस पर सबसे ऊपर लिखा होगा – polling station feadback
बाकी नीचे आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे | जैसे
जिसमे फला सावल आपसे पूछा गया है की क्या आपका पोलिंग स्टेशन गुड कंडीशन मे है ?
तो आप yes पर click कर देना
क्या पोलिंग स्टेशन पर पहुँचने के लिए कोई नेचुरल बेरियर(रुकावट) है ?
तो आप no पर click कर देना
क्या आपका पोलिंग स्टेशन 2 km के डरे मे है ?
तो आप yes पर click कर देना
क्या पोलिंग स्टेशन मे रेंप की सुविधा है ?
तो आप no पर click कर देना
voter id verification – voter id status – voter id verification in hindi
क्या पोलिंग स्टेशन की बिल्डिंग गुड कंडीशन मे है ?
तो आप yes पर click कर देना
क्या पोलिंग स्टेशन के आस पास कोई सरकारी बिल्डिंग है जिसे पोलिंग स्टेशन बनाया जा सके ?
तो आप no पर click कर देना
इसके बाद submilt बटन पर click कर देना | फिर ok का मैसेज आएगा उस पर click कर देना है |
इसके बाद आपके सामने एक page open होकर आएगा जिस पर सबसे पहले आपका नाम और आपके वोटर id का EPIC number लिखा हुआ आएगा | नीचे कुछ ऑप्शन
भी आएगी जहां आपको अपनी family की detail add करनी है | इसके लिए हम add family वाली option पर click करेंगे | इसके बाद फिर से सेम वैसा ही आजाएगा जैसा शुरू मे किया गया था | अब अपनी family (pariwar) के वोटर id को verify करवाने के लिए फिर से सेम वही process करना है जैसा अपने अभी अपनी वोटर id verfy करवाने के लिए किया था |
voter id verification – voter id status – voter id verification in hindi
अपने नाम से online अपना votar id stetus चेक करे – voter id status
चेक करने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे-
यहाँ click करे – https://electoralsearch.in/
यहाँ click करे – jio ला रहा है अपना एक धमाकेदार productजिसका नाम है jio गीगा फाइबर- जियो फाइबर /1000Mbps स्पीड वाली देश सबसे तेज इंटरनेट सर्विस 5 सितंबर से, वेलकम ऑफर में 4K टीवी और सेट टॉप बॉक्स फ्री |क्या है इसके price,function, और कैसे करनी है registration ?
यहां click करे- मोबाइल से बनाए Duplicate Aadhaar card
यहां click करे- aise kre adhar card download
यहां click करे- अभी तक घर नहीं पहुँचा आधार कार्ड | ऐसे प्राप्त करे आधार कार्ड
यहां click करे- अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक करे | check aadhar card status
यहां click करे- Online FIR कैसे दर्ज करे
यहां click करे- अगर पुलिस FIR लिखने से मना कर दे तो ! करें ये करे
यहां click करे- प्रधानमंत्री आवास योजना पूरी जानकारी