jio IUC charge शुल्क 6 पैसा प्रति मिनट

अब jio ग्राहको को देना होगा वॉइस कॉल पर 6 पैसा  प्रति मिनट – jio IUC charge 

 

jio IUC charge – चलिये जानते है यह आई यू सी  है क्या ? और इसका जियो कंपनी  पर और हम उपभोक्ताओ पर क्या असर पड़ने वाला है ?

 

IUC यानि की  interconnect usage charge|  यह एक प्रकार का शुल्क है जो की ट्राई (TRAI- Telecom Regulatory Authority of India) द्वारा  टेलीकॉम सेवाओं पर लगाया जा रहा है|

 

जब कोई ग्राहक अपने नेटवर्क के इलवा   किसी अन्य  नेटवर्क से दूसरे किसी ग्राहक को मोबाइल से  आउटगोइंग कॉल करता है तो ऐसे मे जिस नेटवर्क से कॉल जा रही है उसे प्रति मिनट 6 पैसे के हिसाब से  “आई यू सी ”  IUC  शुल्क देना होता है | यह “आई यू सी ”  IUC  शुल्क उसे देना होता है जी नेवोर्क पर  आपने कॉल की है | 

 

jio IUC charge

 

हालांकि ट्राई (TRAI- Telecom Regulatory Authority of India) ने से 2 साल पहले ही “आई यू सी ”  IUC  का रेट तय किया था – 6 पैसे प्रति मिनट | jio IUC charge

 

उस वक़्त ट्राई (TRAI) ने यह भी फैसला किया था की जनवरी 2020 तक इस IUC शुल्क को पूरी तरह खत्म कर देगा | 

 

यह बात ट्राई (TRAI)  ने पार्लियामेंट मे लिख कर दी थी | लेकिन असलियत तो यह है की ट्राई (TRAI) ने जियो के आने से  कई साल पहले ही २०११ मे भी ट्राई ने सुप्रीम कोर्ट मे यह हलफनामा दिया था की आईयूसी IUC को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा |

jio IUC charge

 

फिर यह सब सुनते और जानते हुए JIO ने  सभी कॉल सेवा  फ्री कर दी थी | जी हाँ दोस्तो यह सेवा हमारे यानि ग्राहको के लिए तो JIO ने फ्री कर दी थी लेकिन  एक मिनट पर 6 पैसे का लगने वाला आईयूसी IUC शुल्क JIO अपनी जेब से ही देता था|

 

और यह  जानकार आपको हैरानी होगी की JIO  अब तक दूसरे ऑपरेटर (airtel ,vodafone, aidea, BSNL)  को 13 हज़ार करोड़ का   IUC शुल्क   IUC के खाते  मे जमा कलर चुका है |

 

इस तरह आज भी हम हर महीने 200 करोड़ रुपए   IUC शुल्क  के रूप मे देने  को मजबूर है | jio IUC charge

 

 

यहाँ click करे –  jio ला रहा है अपना एक धमाकेदार productजिसका नाम है jio गीगा फाइबर- जियो फाइबर /1000Mbps स्पीड वाली देश सबसे तेज इंटरनेट सर्विस 5 सितंबर से, वेलकम ऑफर में 4K टीवी और सेट टॉप बॉक्स फ्री |क्या है इसके price,function, और कैसे करनी है registration ?

 

 

 

आपका यह जानना ज़रूरी है की दूसरे ऑपरेटर को इतनी भारी रकम jio द्वारा दी जाने वाली एक सबसिडी है उसे अब हमारी ज़ेब से क्यों लिया जाएगा ?

 

यदि हमारे नेटवर्क (ऑपरेटर) पर आने वाले और जाने  वाले कॉल यानि  इनकमिंग  और आउटगोइंग  कॉल की संख्या बराबर होती तो कोई दिक्कत नहीं थी फिर कोई शुल्क न लगता | लेकिन हमारे भारत मे ऐसा है नहीं ?

असल मे jio से होने वाले आउटगोइंग कॉल की संख्या इनकमिंग कॉल से बहुत अधिक है | jio IUC charge

 

 

ऐसा क्यों  ?

आप जानते ही है की jio पूरी तरह से 4G  नेटवर्क है लेकिन दूसरे नेटवरकों के तकरीबन 35 करोड़ ग्राहक अभी भी 2 G पर है |इन 2 जी  ग्राहकों को वॉइस कॉल के लिए अभी भी ऊचे रेट पर पैसा देना पड़ता है | कहीं कहीं तो ग्राहकों से 1.50 रुपए प्रति मिनट की दर से पैसे वसूले जाते है |

 

 

ऐसे मे इनसे बचने के लिए 2 G  ग्राहकों ने jio पर मिस कॉल देना सीख लिया है | इस तरह जैसे ही जियो पर मिस कॉल आती , तो जियो ग्राहक उसे कॉल कर देता  फिर  मिनटों घंटो बाते होती | क्योकि इस पर लगने वाला IUC शुल्क  6 पैसा प्रति मिनट jio अभी तक  अपनी जेब से देता रहा ताकि jio ग्राहक वॉइस कॉल की सेवा का लाभ मुफ्त मे उठा सके |

jio IUC charge

जिसका नतीजा यह हुआ की आउटगोइंग कॉल की संख्या इनकमिंग कॉल से बहुत अधिक बढ़ गई | 

आपको यह जानकार हैरानी होगी की इस तरह  jio के नेटवर्क पर रोज़ के 25 से 30 करोड़ मिस कॉल आते है |

 

 

  तो अब दिक्कत यह है की ट्राई (TRAI) द्वारा अपने शुक को हटाने को लेकर दोबारा फैसला करेगा | इसके लिए ट्राई द्वारा एक मशवरा पत्र (consaltent paper) भी  जारी कर दिया गया  है | इससे IUC शुल्क को लेकर गहरी अनिश्चितता पैदा हो गई है |

jio IUC charge

 

 

तो चलिये अब जानते है की jio इस स्थिति से बचने के लिए क्या कर सकता है ?

jio-IUC-charge
jio IUC charge

यह तो जाहीर सी बात है की jio हमेशा के लिए तो दूसरे आपरेटर्स को सबसिडी (यानी वॉइस कॉल पर लगने वाला IUC शुल्क) अपनी जेब से तो नहीं देता रहेगा |

 

इसलिए जियो ने बड़े भारी मन और संकोच के साथ यह फैसला किया !  की अब   IUC शुल्क jio  ग्राहकों द्वारा ही वसूला जाएगा | यानी की अब   IUC शुल्क  6 पैसा प्रति मिनट का पैसा अब ग्राहकों को अपनी जेब से देना होगा | jio IUC charge

इसके इलवा बाकी सब कुछ jio पर फ्री ही रहेगा |

 

यह jio द्वारा मजबूरी उठाया गया एक फैसला है लेकिन खुशी की बात यह है की भविस्य मे जैसे ही  ट्राई (TRAI) द्वारा इस शुल्क को खत्म किया किया जाएगा उसी समय jio भी इस शुल्क को हटा देगा | jio IUC charge

 

 

 

 

चलिये जानते है अब jio रिचार्ज कैसे करवाना होगा ?

10 अक्तूबर 2019 के बाद जब भी अप jio का रिचार्ज कराएंगे तब आपको आइयूसी टॉप अप वाउचर (IUC top up voucher) खरीदना होगा | यह वाउचर 10 रुपए से शुरू होकर अलग अलग राशियों मे मिलेगा | इस तरह आइयूसी टॉप अप वाउचर 

 

आपके अकाउंट मे अतिरिक्त  टॉक टाइम  जोड़ देगा | इस प्रकार जब भी आप दूसरे ऑपरेटर के ग्राहक को आउटगोइंग कॉल करेंगे तब आपके अकाउंट से 6 पैसे प्रति मिनट की दर से आइयूसी शुल्क  काट लिया जाएगा |

 

क्या है आइयूसी टॉप अप वाउचर (IUC top up voucher) को लेने का फाइदा ?

 

10 रुपए के आइयूसी टॉप अप वाउचर मे आपको 1 GB का अतिरिक्त डाटा मुफ्त मिलेगा |

 

 

whats-app-chat
whats app chat

 

 

 

यहां click करे- मोबाइल से बनाए Duplicate Aadhaar card

 

यहां click करे- aise kre adhar card download

 

यहां click करे- अभी तक घर नहीं पहुँचा आधार कार्ड | ऐसे प्राप्त करे आधार कार्ड

 

यहां click करे- अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक करे | check aadhar card status

 

यहां click करे- Online FIR कैसे दर्ज करे

 

यहां click करे- अगर पुलिस FIR लिखने से मना कर दे तो ! करें ये करे

 

यहां click करे- प्रधानमंत्री आवास योजना पूरी जानकारी

 

यहाँ click करे –  jio ल रहा है अपना एक धमाकेदार productजिसका नाम है jio गीगा फाइबर- जियो फाइबर /1000Mbps स्पीड वाली देश सबसे तेज इंटरनेट सर्विस 5 सितंबर से, वेलकम ऑफर में 4K टीवी और सेट टॉप बॉक्स फ्री |क्या है इसके price,function, और कैसे करनी है registration ?

 

यहां click करे- रक्षा बंधन के इस खास अवसर पर आपके लिए दिल को छु जाने वाली शयरिया और shayari | history | शुभ मुहूरत 2019 भी जाने । ज़रूर शेयर करे अपने  whatsapp ग्रुप  पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को 

 

यहां click करे-  जानिए किस हद्द तक खतरनाक है मोबाइल और टावर से निकलने वाली खतरनाक रेडिएशन  यह किस प्रकार से शरीर को  नुकसान पहुचाती   है और कैसे इस रेडिएशन से बचा जा सकता है 

 

 

ज्ञान से भरे धार्मिक कहानियों का रोचक सफर 

यहाँ click करे-  दान का फल – ज्ञान से भरे धार्मिक कहानियों का रोचक सफर 

यहाँ click करे- कर्मो का फल – भक्ति की शक्ति – ज्ञान से भरे धार्मिक कहानियों का रोचक सफर 

Leave a Comment