ghar baithe paise kaise kamaye | घर बैठे पैसे कैसे कमाने के तरीके

ghar baithe paise kaise kamayeघर बैठे पैसे कैसे कमाए दोस्तों आज कल घर बैठे कुछ काम करके पैसे कमाने का क्रेज़ बढता ही जा रहा है. जिससे लोग घर वालो के साथ अच्छा खासा समय व्यतीत कर पा रहे है और अच्छी खासी आमदनी भी कमा रहे है.

लेकिन ज़ादातर लोग ऐसे है जिन्हे नहीं पता की घर बैठे पैसे कैसे कमाए जाते है.ghar baithe paise kaise kamaye

यदि आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, और आप काफ़ी confused है की मै ऐसा कौन सा तरीका अपनाऊ जिससे मै आपने इंट्रेस्ट, नॉलेज या हुनर के अनुसार अच्छी कमाई कर सफलता के नए मुकाम तक पहुँच सकता हु और आपने हर सपने को पूरा कर सकता हूँ.

ghar baithe paise kaise kamay

तो ऐसे तरीके व विकल्प का चुनाव करने मे आज का यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा और घर बैठे online पैसे कैसे कमाए जा सकते से सबंधित हर confusion को दूर कर देगा.

 

 क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के 12 तरीके बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकेंगे। हो सकता है इनमे से कोई एक तरीका आपकी जिंदगी बदल दे या फिर कई सारे तरीके आपको पसंद आजाए.

 

ऐसे में यदि जॉब ढूंढ-ढूंढ कर परेशान हो गये है, और आपको जॉब नहीं मिल रहा, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि online Paisa kaise kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।

 

घर बैठे online पैसे कमाने के ये जितने भी तरीके है इनके लिए 3 बेसिक requirement है –आपके पास होनी चाहिए

  1. आपके पास डिवाइस जैसे smart फोन या फिर कंप्यूटर लेपटॉप होना चाइये
  2. आपके पास इंटरनेट होना चाहिए
  3. डिवाइस ऑपरेट करने की बेसिक जानकारी होनी चाहिए

1. कंटेंट राइटर बनें- (content writing se paise kaise kamaye)

ghar-baithe-paise-kaise-kamaye

यदि आप लेखन कला में माहिर है,और बिना किसी investment के 2024 में ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो कंटेंट राइटिंग एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि आप इस काम को केवल इंटरनेट कनेक्शन और एक मोबाइल फोन से स्टार्ट कर सकते हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं,जो यूट्यूब चैनल और गूगल वेबसाइट के लिए blog लिखवाते हैं। आप इन कामों को फेसबुक ग्रुप से जुड़कर या फिर फ्रीलांसिंग वेबसाइट Fiverr,upwork,guru.com, पर प्रोफाइल क्रिएट करके क्लाइंट से कंटेंट राइटिंग का काम हायर सकतें हैं,और आसानी से घर बैठे 20000 से 30000 मंथली इनकम कर सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास बेहतरीन कंटेंट राइटिंग स्किल्स होनी चाहिए। एक बेहतरीन कंटेंट कैसे लिखा जाता है, आप चाहे तो इसके बारे में इंटरनेट पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

2. खुद का यूट्यूब चैनल स्टार्ट करें- (youtube se paise kaise kamaye)

यूट्यूब चैनल स्टार्ट करके घर बैठे आसानी से आनलाइन पैसा कमाया जा सकता है, इसके लिए सबसे पहले खुद का एक युटुब चैनल बनाना होगा। और एक बेहतरीन टॉपिक का चुनाव करके उस पर वीडियो बनाकर चैनल पर अपलोड करना होगा। इसके लिए बस आपको यह ध्यान देना होगा, आपका कंटेंट यूनिक हो।

अगर आपका कंटेंट अच्छा रहा और इसे ज्यादा लोग देखते हैं, तो जल्द ही यूट्यूब से AdSense approval मिल जाएगा, और चैनल मोनेटाइज होते ही हर महीने हजारों लाखों की कमाई शुरू हो जाएगी। यूट्यूब से मंथली इनकम कितनी होगी,ये आपके मेहनत पर निर्भर करता है।

 

अपने यूट्यूब वीडियो से ज्यादा व्यूज पाने के लिए हर तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो को शेयर करें। वीडियो को ज्यादा वायरल करने के लिए viral tag लगाये, और आकर्षक थंबनेल का उपयोग करें।

 

3. वॉइस ओवर आर्टिस्ट बने (voice over करके paise kaise kamaye)

 Online Paisa kaise kamaye के आसान तरीकों में वॉइस ओवर करके घर बैठे पैसे कमाना सबसे बेस्ट तरीका है। क्योंकि हाल ही में मोबाइल मार्केटिंग एसोसिएशन एजेंसी द्वारा किए गए सर्वे में यह आंकड़ा निकलकर सामने आया है, भारत हर साल voice over search enquiry में तेजी से ग्रोथ कर रहा है। ऐसे में यदि आप एक प्रभावशाली आवाज के धनी है, या फिर वॉइस आर्टिस्ट है,तो ऑनलाइन वॉयस ओवर का काम हायर करके प्रत्येक दिन 1000 से 2000 रुपये आसानी से घर बैठे कमा सकते हैं। वॉइस ओवर का काम हायर करने के लिए SimplyHired, upwork,Fiverr,indeed.com, जैसे वेबसाइट पर खुद का अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

 

4. गेम स्ट्रीमर बने 

ऑनलाइन गेमिंग युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है, ऐसे में यदि आप ऑनलाइन गेम खेलने के शौकीन है, तो ऑनलाइन गेम स्ट्रीमर बनकर आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। लाइव गेम स्ट्रीमर बनने के लिए किसी भी प्रकार के Qualification या सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती है,इसके लिए बस फेमस गेम का चयन करना और उसे खेलना आना चाहिए। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग करने के दौरान दर्शकों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़े रखने के लिए मनोरंजक अंदाज में कंमेंट्री आना चाहिए। गेम लाइव स्ट्रीम करने के लिए Facebook या YouTube पर खुद का अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। ऑनलाइन गेम स्ट्रीमिंग से होने वाली कमाई आपके सब्सक्राइबर और व्यूज पर डिपेंड करता है।

 

5. Become a video editor (video एडिटिंग करके paise kaise kamaye)

वीडियो एडिटिंग करके भी घर बैठे आसानी से रोजाना 1000 से 2000 रूपये कमा सकते हैं, डिजिटल दुनिया का जमाने में आजकल लोग YouTube, Facebook, Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखना पसंद करते हैं। ऐसे में बहुत से लोग और कंपनियां हैं, जो वीडियो एडिट करने के लिए ऑनलाइन लोगो को हायर करतें हैं।

अगर आपको वीडियो एडिटिंग का काम आता है, तो upwork, guru.com,freelancer.com, जैसी वेबसाइट पर खुद का अकाउंट क्रिएट करके वीडियो एडिटिंग का काम पा सकते हैं। इसके लिए ऊपर बताए किसी भी वेबसाइट पर एक अच्छा प्रोफाइल क्रिएट करना होगा, ताकि क्लाइंट आपके प्रोफाइल से प्रभावित हो। अगर आपको वीडियो एडिटिंग करना नहीं आता है, तो इसे आप आसानी से 1 महीने में सीख सकते हैं, इसे सीखने के लिए यूट्यूब पर जाकर वीडियो देख सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके पास पैसे हैं, तो वीडियो एडिटिंग का कोर्स भी खरीद सकते हैं।

 

6. एफिलिएट मार्केटिंग: (Affiliate marketing se paise kaise kamaye)

बात अगर online Paisa kaise kamaye की हो और Affiliate Marketing का जिक्र ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। क्योंकि online paise kamane का Affiliate Marketing सबसे बेस्ट तरीका है।एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है, और एफिलिएट लिंक द्वारा प्रोडक्ट को यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ब्लॉगिंग, जैसे वेबसाइट पर प्रमोट करना होता है। अगर आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक पर कोई व्यक्ति क्लिक करता है, और प्रोडक्ट पसंद आने पर उसे खरीदना है, तो कंपनी आपको उसके ऊपर कुछ पर्सेंट कमीशन देती है। ऐसे में अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना सीख जाते हैं, तो हर महीने आसानी से घर बैठे ₹30000 से ₹100000 क्या सकतें हैं।

 

7. ऑनलाइन शिक्षक बने (Become a online teacher)

अगर आप एक शिक्षक है, और आपको जॉब नहीं मिल रही,तो online teaching करके घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। वर्तमान समय में डिजिटल दुनिया का जमाना है, आप देख सकते हैं कि पटना के Khan sir ऑनलाइन टीचिंग करके महीना के लाखों रुपए कमा रहे हैं। उनके चैनल पर वर्तमान समय में 20 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है। Education YouTube channel की दुनिया में खान सर भारत के सबसे बड़े शिक्षक है। ऐसे में अगर आप भी एक बेहतरीन शिक्षक है,तो Udemy, Vedantu,Unacademy और You tube जैसे प्लेटफार्म ऑनलाइन टीचर बनकर महीने के लाखों रुपयें कमाने के साथ-साथ प्रसिद्धि भी हासिल कर सकते हैं।

 

8. ऑनलाइन समान बेचें – 

स्मार्ट तरीके से बिजनेस करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन घर बैठे प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमाना सबसे बेस्ट तरीका है। इस ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको कौन सा प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना है, यह डिसाइड करना होगा। फिर उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, मीशो, ई-कॉमर्स पर लिस्टेड करना होगा। वर्तमान समय में फ्लिपकार्ट,अमेजॉन, वेबसाइट पर अपना प्रोडक्ट लिस्टेड करके व्यापारी घर बैठे आसानी से महीने के लाखों रुपयें कमा रहे हैं। क्योंकि आज के समय में कस्टमर्स ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन सामान खरीद पसंद करते हैं।

 

9.Do translation work

आज के जमाने में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन पैसे कमाने के विकल्पों की कमी नहीं है,online Paisa kaise kamaye के तरीके में translation work सबसे बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि इस काम के लिए आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। बस इसके लिए आपको 2 से 3 भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए। इससे आप मंथली कम से कम ₹50000 कमा सकते हैं। आज के समय में तमाम ट्रांसलेशन एजेंसियां,पीआर एजेंसियां,पब्लिकेशन हाउस, इस तरह के सेवाओं के लिए translator हायर करते हैं। इसके अलावा आप LinkedIn, Fiverr, upwork, जैसे वेबसाइट से भी ट्रांसलेशन वर्क की तलाश कर सकते हैं।

 

10. वर्चुअल असिस्टेंट बनकर ऑनलाइन पैसा कमाए-

बड़े-बड़े बिजनेसमैन और व्यापारी कार्य में व्यवस्था के कारण व्यापार में सहायता के लिए ऑनलाइन virtual assistant हायर करतें हैं। वर्चुअल अस्सिटेंट कंपनी के कामों को मैनेज करके उनके कामों के दबाव को काम करता है, और साथ ही इसके बदले में ₹500 से लेकर ₹5000 तक चार्ज करता है। आपको बता दे की वर्चुअल अस्सिटेंट काफी प्रोफेशनल होते हैं, कंपनी के कामों को मैनेज करने के लिए स्किड होते हैं। आज के डिजिटल जमाने में बिना मार्केटिंग के किसी भी बिजनेस की कल्पना नहीं की जा सकती। ऐसे में इन कामों की भूमिकाओं को पूरा करने के लिए वर्चुअल अस्सिटेंट की महत्वता और बढ़ जाती है। Virtual assistant बनकर आसानी से ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए Virtual StaffF inder, VirtualAssistantJobs.com,FlexJobs,Guru,Fiverr जैसे वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट करना होगा।

 

11.Sell Your photography & Videos

यदि आप फोटो खींचनें और वीडियो बनाने के शौकीन हैं, तो ऑनलाइन फोटो&विडियो बेचना आपके लिए एक बेहतरीन ऑनलाइन वर्क हो सकता है। बशर्ते फोटो और वीडियो यूनिक होना चाहिए। इस काम के लिए आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आज के स्मार्टफोन में शानदार DSLR कैमरा दिया जा रहा है। आप अपने मोबाइल से अच्छे-अच्छे वीडियो और फोटो शूट करके इस काम की शुरुआत कर सकतें हैं। बदले में आप एक फोटो और वीडियो के लिए ₹500 से लेकर ₹1000 तक चार्ज कर सकते हैं। Vimeo,UScreen,iTunes जैसे selling वेबसाइट पर जाकर अपने वीडियो को बेच सकते हैं, और इसके अलावा फोटो बेचने के लिए Alamy, Adobe Stock,Sutterstock जैसे वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

 

12. वेबसाइट और एप्प की समीक्षा करे-

डिजिटल दुनिया में तमाम ऐसी वेबसाइट और ऐप है, जो अपने ऐप और वेबसाइट की समीक्षा करने के लिए पैसे देती है। आपको बता दे आजकल लोग पॉजिटिव रिव्यू देखकर ही किसी भी प्रोडक्ट भरोसा करतें हैं। ऐसे में तमाम डिजिटल कंपनियां काफी ज्यादा पैसा खर्च करके अपने वेबसाइट और ऐप की समीक्षा कराती है। ताकि लोग उनके प्रोडक्ट पर भरोसा करें और पॉजिटिव रिव्यू से कंपनियों को मोटा मुनाफा हो। अगर आप भी वेबसाइट और ऐप की समीक्षा करके घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं, Mouthshut.com जैसे वेबसाइट पर अकाउंट सेटअप करके मंथली 30000 से ₹40000 तक कमा सकते हैं।

 

 

Conclusion –

तो दोस्तों ये थे वो घर बैठे पैसे कमाने के 12 तरीके. आपको बताया कि घर बैठे online Paisa kaise kamaye कैसे कमाये की जानकारी दी. उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। और आप ऐसे ही ज्ञानवर्धक जानकारी आगे भी पाना चाहते हैं तो जुड़े रहे हमारे वेबसाइट के साथ, पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।


You have to wait 60 seconds.

Generating link…


 

 

 

 

 

Freelancing से पैसे कैसे कमाए 

Digital marketing kya hai

Youtube se paise kaise kamaye

Online paise kaise kamaye

Cryptocurrency se paise kaise kamaye

NFT se paise kaise kamaye

Blogging se paise kaise kamaye 

 

 

Leave a Comment