Bitcoin मे फसे लोगो के 1000 करोड़ रूपए

           Bitcoin  मे फसे  लोगो के 1000 करोड़  रूपए

 

Bitcoin  –एक व्यक्ति की मौत और पासवर्ड ‘गायब’, लोगों के 1000 करोड़ रुपए फंसे. Bitcoin on Stake: एक क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज के सीईओ के मर जाने से लोगों के लगभग 1000 करोड़ रुपए की कीमत के बिटक्वाइन दांव पर लग गए हैं। जानिए क्या है पूरा मामला।

 

Bitcoin

Bitcoin on Stake: एक क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज के सीईओ के मर जाने से लोगों के लगभग 1000 करोड़ रुपए की कीमत के बिटक्वाइन दांव पर लग गए हैं। जानिए क्या है पूरा मामला।

 

 

 

 

कनाडा के सबसे बड़े क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज में से एक क्वाड्रिगा के मुख्य कार्याधिकारी व सह संस्थापक गेराल्ड विलियम काटेन की यहां हुई मौत चर्चा में है।

 

काटेन की मौत के बाद इस एक्सचेंज में हजारों ग्राहकों की 14.5 करोड़ डालर की भारी भरकम आभासी मुद्रा यानी बिटक्वाइन फंस गयी है क्योंकि इसका पासवर्ड किसी और को पता नहीं। काटेन की लगभग दो महीने पहले दिसंबर माह में यहां एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी।

 

 

जवाहर सर्किल पुलिस थाने के थानाधिकारी अनूप सिंह ने कहा, ‘उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनका नौ दिसंबर को निधन हो गया। हमने 10 दिसंबर को उनकी पत्नी जेनिफर कैथलीन मार्गरेट राबर्टसन को अनापत्ति प्रमाण पत्र एनओसी जारी कर दिया

 

यहां click करे- Online FIR कैसे दर्ज करे

 

 

ताकि वे उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जा सकें।अस्पताल के प्रवक्ता के अनुसार गेराल्ड को आठ दिसंबर को डायरिया के लक्षणों के साथ भर्ती करवाया गया था। लेकिन उन्हें ह्रदयाघात हुआ और अगले दिन उनकी मौत हो गयी। काटेन की मौत यहां के सरकारी रिकार्ड में भी इंद्राज है। गेराल्ड क्वाड्रिगा के सीईओ व सह संस्थापक थे।

 

Bitcoin

इस कंपनी के वालेट में लगभग 14.5 करोड़ डालर बिटक्वाइन के रूप में थे जो बाकी लोगों की पहुंच से बाहर हो गये हैं क्योंकि उसका पासवर्ड किसी और को पता नहीं है।

 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काटेन (30) यहां एक अनाथालय खोलना चाहते थे और उसके लिए जगह तलाश रहे थे। कंपनी की वेबसाइट पर चस्पां एक संदेश के अनुसार वह कोल्ड वालेट तक नहीं पहुंच पा रही है इसलिए फिलहाल परिचालन करने की स्थिति में नहीं है।

 

एसी ही और भी तमाम पोस्ट पढ़ने के लिए घरेलू उपचार वाली केटेगरी मे विजिट करे |हमारे इस ब्लॉग मे घरेलू नुस्खो को लेकर तमाम पोस्ट पढ़ने के लिए घरेलू नुस्खो वाली केटेगरी मे जाए |हम अपने इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य से संबन्धित पोस्ट डालते रहते है |

 

immunity-power-kaise-badhaye 

जरूर पढ़े – शरीर को स्वस्थ,मजबूत ,और सुंदर बनाने के लिए एक हज़ार से भी जादा हैल्थ एवं निरोगी टिप्स

जरूर पढ़े – छोटी बड़ी बीमारियों को ठीक करने के लिए दादी माँ के एक हज़ार से भी जादा असरदार घरेलू नुस्खे  

जरूर पढ़े– हल्दी वाले दूध के 11 बेहतरीन फायदे| कब ?- कैसे ?- और कितना use करना है |

turmeric

 

राममूर्ति नायडू | Rammurthy Naidu

जरूर पढ़े – बासी  रोटी खाने के ज़बरदस्त फायदे  

Bitcoin मे फसे लोगो के 1000 करोड़ रूपए

यहां click करे- जानिए कितना खतरनाक  है चक्की से पिसा हुआ आटा ? 

multigrain-wheat-benefits

benefits-of-honey

 

Leave a Comment