self improvement success strategy in hindi

सफल इंसान बनने की top 23 success strategy self improvement habits आज जो self improvement success strategy in hindi आपसे शेयर करने जा रहा हूं गर उनका आप अपने जीवन मे ईमानदारी से पालन करते है तो आप जीवन के किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हो, हर मुकाम को हासिल कर सकते हो और असम्भव काम को सम्भव कर सकते हो.

Self-improvement-success-strategy

self improvement success strategy in hindi 

1 – सबसे पहले जिंदगी मे क्या करना है,

किस फिल्ड मे काम करना है 

कहाँ तक जाना चाहते हो.

मेरे अंदर कौन सा टेलेंट है,

किस काम को मै दूसरों से भी बेहतर से कर सकता हूं, जैसे तमाम सवालों का जवाब खोज कर जिंदगी का एक ऐसा लक्ष्य बनाओ जो आपको चैन से बैठने ना दे.

 

2.ये कतई मत सोचो की काम कितना छोटा है बस ये सोचो की आप उस काम को कितनी बेहतर तरीके से करके उच्चत्म स्तर तक ले जा सकते हो. सफलता हर काम मे पाई जा सकती है इसलिए सम्भावनाए खोजते रहो.

 

3- लक्ष्य कैसे पाना है, क्या क्या करना होगा, जैसे सवालों का जवाब खोजो. 

 

4 –  लक्ष्य पाने की प्लानिंग करो और ब्लूप्रिंट तैयार करो. क्योंकि बिना प्लानिंग के शुरुआत तो की जा सकती है किन्तु उसे किसी मुकाम तक नही पहुँचाया जा सकता.

 

इसलिए बड़े लक्ष्य को छोटे छोटे कार्य मे डिवाइड कर दो. और हर कार्य को मुकम्मल करने की एक अच्छी strategy बनाओ.यानी रोज एक टारगेट बनाओ और उसे किसी भी हाल मे पूरा करो.

 

5 – धन से अधिक वक़्त को प्रायोरिटी दो, यानी समय को खर्च करने की बजाय निवेश करो ताकी भविष्य मे सफलता का रिटर्न्स हासिल कर पाओ.

 

6 – यदि आप कोई social media क्रिएटर हो, blogger हो, youtuber हो या फिर किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हो, तो फिर अपने काम का एक समय फिक्स कर लो , टाइम टेबल बनाओ और उसे पूरी ईमानदारी से फॉलो करो.

 

7 – अपनी प्लानिंग मे हर काम का टाइम table बनाओ. किस काम को कब शुरू करना और कब खत्म करना है ये डिसाइड करना बहुत ज़ादा जरुरी है.

 

क्योंकि आप कितनी भी प्लानिंग कर लो,यदि कोई भी काम आप टाइम टेबल के अनुसार समय पर मुकम्मल नही कर पा रहे तो आप अपने लक्ष्य को कभी हासिल नही कर पाओगे. इस तरह आपके द्वारा की गई सारी मेहनत पानी मे डूब जाएगी.

 

कुल मिलाकर जितना ज़ादा आप समय का सदुपयोग करोगे उतना ही ज़ादा आपको अपनी मेहनत के अनुसार बेहतर रिजल्ट भी देखने को मिलेंगे.

 

8 – बहुत ज़ादा सोचने से बेहतर होगा कम सोचो और उसे  इम्प्लीमेंट करो. . 

 

9 – आलस त्याग कर सुबह जल्दी उठो. जितना जल्दी सुबह उठोगे उतना ही ज़ादा आपके पास अपने कार्य को मुकम्मल करने का वक़्त होगा.

 

10 – मेहनत सही दिशा मे करो. क्योंकि गलत दिशा मे मेहनत करने से आपको सकारात्मक परिणाम कभी नहीं मिलेंगे.

 

11 – Hard वर्क से ज़ादा स्मार्ट वर्क करो. यानी शारीरिक मेहनत से ज़ादा  दिमागी मेहनत करो. क्योंकि सिर्फ हार्ड वर्क करते रहने से आपको परिणाम बहुत देर से प्राप्त होंगे अतः कम समय मे अच्छा परिणाम पाने के लिए आपको हार्डवर्क से ज़ादा स्मार्ट वर्क करना होगा.

 

12 – नया सीखते रहना कभी बंद मत करो. क्योंकि नया सीखते रहने से ज्ञान और क्रिएटिविटी बढ़ती दोनों बढ़ती है आपकी क्रिएटिव सोच ही सफलता मे मील का पत्थर साबित होगी.

 

13 – जीवन मे अपनी असफलताओं से सदैव सीखते रहो की किस वजह से सफल नहीं हो पाया , गलतियों को ठीक  करके  पुनः प्रयास करो. यानी एक उम्मीद रख कर सफलता के लिए निरंतर प्रयास करते रहो.

 

14 – अक्सर हमारे अंदर हुनर तो बहुत होता है लेकिन कुछ गलत आदतों की वजह से हम जीवन मे कभी आगे नहीं बढ़ पा रहे होते यदि आपके साथ भी ऐसा है तो उन बुरी आदतों को खोजो और उन्हें ठीक करो. सफलता आपका इंतज़ार कर रही है.

 

15 – अपने काम और लक्ष्य के प्रति हमेशा ईमानदार और सकारात्मक रहो.क्योंकि बेईमानी से कमाया गया धन आपको कभी सुकून की नींद नहीं सोने देगा और एक दिन बेईमानी से बनाया हुआ सारा इज़्ज़त सम्मान रुतबा शोहरत सब मिट्टी मे मिल जाएगा.

 

16 – नकारात्मक विचारों वाले लोगों से दूर रहो,क्योंकि खुद की या दूसरों की नकारात्मक बातो पर ध्यान देने वाला मनुष्य जीवन मे बड़ा मुकाम कभी हासिल नही कर सकता.

 

17- हमेशा खुद को मोटिवेट रखो.और अपने रोल मॉडलस  की जिंदगी, success और फेलियर्स, के बारे पढ़ो. इससे आपको बहुत सीखने को मिलेगा.

 

18 – व्यापार की दुनियां का बाज़ीगर बनना है तो आपके पास दो रास्ते है पहला ये ! या तो आप वो शुरू करो जिसे अब तक कोई ना करता हो या बहुत कम लोग ही करते हो. दूसरा ये की जिसे सब लोग करते हो लेकिन आप को उसमे दूसरों से कहीं ज़ादा महारथ हासिल करनी होगी.

 

19 – भीड़ से हटकर कुछ नया और क्रिएटिव करने की कोशिश करो. और अपनी नॉलेज को अपडेट रखो.

 

20 – वक़्त के अनुसार अपनी आदतों को बेहतर बनाने का प्रयास करो वरना आपको वही मिलेगा जो अब तक मिलता आया था.

 

21 – अपनी health पर पूरा ध्यान दो, 

इसलिए रोज कम से कम एक घंटा एक्सोसाइज और 15 से 30 मिनट मेडिटेशन जरूर कारो. 

 

22 – विज्ञानं के अनुसार दिमाग़ और शरीर को साफ पानी मिलना बहुत जरुरी है,इससे दिमाग़ और शरीर बिना किसी आलस के लम्बे समय तक एक्टिव रह कर काम करता रहता है.

इसलिए हर दो घंटे बाद दो से तीन घूट पानी पीते रहे. 

 

23 – भोजन समय से करें और सतुंलित आहार खाए.

समय से सोए और समय से ही जागे. ताकी ज़ादा से ज़ादा समय का सदुपयोग कर पाओ.

 

self improvement success strategy in hindi निष्कर्ष

 

तो दोस्तों,Success होने की इस strategy को गर आप ईमानदारी से पालन करते हो तो आप दुनियां का कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हो.

 

हमेशा motivate रहने के लिए और नया सीखते रहने के लिए हमारे चैनल से जुड़े रहे.

 

इन्हे भी पढ़े –

Self development speech in hindi

अवचेतन मन क्या है

मोक्ष प्राप्ति का मार्ग 

भगवत गीता अनमोल वचन

उदासी मे भी सकारात्मक रहना सीखे

Self development tips hindi 

अध्यात्म क्या है for self improvement

Best learning habits moral story 

 

 

 

ज्ञान से भरी किस्से कहानियों का रोचक सफर | यहाँ मिलेंगे आपको तेनाली रामा और बीरबल की चतुराई से भरे किस्से ,  विक्रम बेताल की कहनियों का रोचक सफर , भगवान बुद्ध की कहानियाँ , success and motivational stories और ज्ञान से भरी धार्मिक कहानियाँ 

 

moral-stories-in-hindi

 

 

Leave a Comment