Web mention kya hai | वेबमेंशन करने का सही तरीका

आज हम जानेंगे web mention kya hai? Web mention कैसे किया जाता है? Web mention के फायदे क्या है? Web mention कैसे काम करता है.web mention कितनी तरह के होते है?

सोचो कितना अच्छा फील होता है ज़ब कोई google पर search करके हमारे blog या youtube चैनल तक पहुँचता है. यह चीज अपने आप मे ही ये बता देती है क़ी audience हमारे कंटेंट से कितना प्रभावित है यानी उसको हमारे blog क़ी कितनी जरूरत है.

Web mention क़ी मदद से किसी भी domain का DA-PA बढाया जा सकता है जो google पर अपनी high रैंकिंग स्थापित कर blog -website- या चैनल पर high quality ट्रैफ़िक भेजता है.इससे आप समझ सकते है क़ी web mention क़ी ताकत क्या है.

Web mention technique audience को search engine पर blog अथवा वेबसाईट का नाम या url type करके search करने पर प्रेरित एवं आकर्षित करती है.

दोस्तों आज के time मे blogging हों या youtube हर जगह कम्पिटिशन तेजी से बढ़ता जा रहा है जिस वजह से audiance तक अपना कंटेंट पहुँचाना और अपने कंटेंट पर ऑर्गेनिक ट्रेफिक लेकर आना एक बहुत बड़ा चेलेंज है. तो ऐसे मे web mention एक सबसे बेहतरीन और powerfull तरीका है अपने blog या चैनल पर आर्गेक ट्रेफिक बढाने और domain authority को high करने का.

तो चलिए पहले साधारण शब्दों मे समझ लेते है क़ी web mention क्या है?

Web mention kya hai 
photo credit @instagram

Web mention kya hai 

Webmention –  “keyword” या “url” के तौर पर एक छोटी सी information के रूप मे होती है जो audiance का ध्यान आकर्षित करने और उन्हें उस keyword को google पर search करने पर जोर देती है.यह keyword blog, वेबसाईट, youtube या product name के रूप मे हो सकते है.

आप ऐसा भी समझ सकते हों क़ी Webmention एक ऐसे प्रमोशन के तौर पर होता है जिसे हम खुद या दूसरों से कह कर करवाते है. यह paid और free किसी भी रूप मे किया या करवाया जा सकता है.

Webmention का शाब्दिक अर्थ है अपनी audiance को अपनी वेबसाईट या blog के बारे image या video क़ी मदद से सूचित करना. ताकी वह खुद से google या youtube पर search करके आपके कंटेंट तक पहुंच सके.

Web mention के प्रकार 

Monetory या non monetory नजरिये से देखें तो web mention 2 प्रकार के होते है.

1- Paid web mention

2- Free web mention

Paid web mention :- जैसे मान लो मैंने अपने blog के web mention के लिये instagram पर  ऐसे बंदे को टारगेट किया जिसके daily post पर बहुत अच्छे views आजाते है.तो मैंने उसे message करके कहा क़ी मै आपको एक image दूंगा जिसमे मेरे blog के बारे जानकारी दी गई है आपको उसे अपने instagram account पर डालना है इसका मै आपको 500₹ pay कर दूंगा.

तो इसे paid web mention ट्रिक के नाम से जाना जाता है. इसका फायदा ये होता है क़ी कम समय मे ज़ादा से ज़ादा audience हमारे blog  के बारे जान सकेगी जिसके बाद उनमे से 30 से 50% लोग भी search करके blog तक जरूर पहुंचेंगे.

Free web mention:- ठीक इसी तरह ज़ब यही काम मै खुद अपने क़ी किसी social media पर करना शुरू करू या बिना पैसे दिए अपने किसी ऐसे दोस्त से कह कर करवाऊ जिसके youtube video पर बहुत अच्छे views आते हों या जिसके facbook instagram जैसे pletform पर अच्छे खासे follower हों तो इसे free web mention कहा जाता है.

वहीं प्रस्तुति (presentation) के आधार पर देखें तो web mention 2 प्रकार के होते है.इन्हे types of webmention technique भी कहा जाता है. 

1-Written web mention

2- video web mention

Written web mention:-ज़ब हम अपने blog या चैनल क़ी जानकारी को image post के माध्यम से paid या free तरीके से web mention करते है तो इसे written web mention कहा जाता है क्योंकि image मे सब जानकारी url सहित लिखित रूप मे होती है.

video web mention:- ज़ब हम अपने blog या चैनल क़ी जानकारी को किसी video कंटेंट के रूप मे प्रस्तुत करते हुए web mention करते है तो इसे video web mention कहा जाता है इस प्रक्रिया मे audio भी मौजूद रहती है जिसे user सुनकर कर देख कर समझता है और google पर search करता है.

Web mention कैसे करें 

हम digitaly किसी social media के माध्यम से या किसी दूसरे pletform के माध्यम से अपने blog के बारे लिख कर, बोल कर या video मे दिखा कर लोगो को अपने blog, वेबसाईट और उनके फीचर्स-  quality, कंटेंट, के बारे जानकारी देते है ताकी लोग उससे प्रभावित हों कर search engine क़ी मदद से उस blog -वेबसाईट -और चैनल तक पहुँचने क़ी कोशिश करने लगे . इसी प्रक्रिया को web mention करना कहते है.

Web mention के process मे कंटेंट तक पहुँचने के लिये कभी कोई link नहीं जोड़ा जाता.

Web mention करने के कई तरीके और अलग अलग pletform है.

Paid web mention

इस तरह का web mention के लिये आपके पास थोड़ा बजट होना चाहिये. यदि आप एवरेज 500 से 1000₹ खर्च कर सकते हों तो किसी ऐसे प्रमोटर से अपने वेबसाईट -blog का web mention करवा सकते हों जिसके social media पर अच्छी fanfollowing हों post पर अच्छे views आते हों.

इसके लिये सबसे पहले आपको किसी ऐसे बंदे से बात करनी है या उसे contect करके या message करके आपको अपने कन्टेट के बारे बताना है. फिर आपको पूछना है क़ी एक web mention के लिये कितनी फीस चार्ज करेगा.

Free web mention कैसे करें 

Free web mention आप खुद भी कर सकते हों या फिर समय -मेहनत -पैसा बचाने के लिये अपने किसी मित्र से भी करवा सकते हों.

यदि ऐसा कोई मित्र ना हों या free मे करने के लिये कोई ना माने तब आप खुद भी web mention करके बेहतरीन ऑर्गेनिक ट्रेफिक अपने blog या चैनल पर लाके domain authority को high कर सकते हों.

चलिए जानते है क़ी किन किन  pletform पर free मे और खयद से web mention किया जा सकता है.

किन platform पर करें web mention

web mention करने के दो तरीके है 

Digital platform पर

Press platform पर

Web mention with Digital platform 

ज़ब हम digitali तरीके से लोगो को अपने blog या वेबसाईट तक जाने के लिये कहे, फिर चाहे लिखित image रूप मे हों या video के रूप मे तो यह digital web mention कहलाता है.

Digital platform कई तरह के होते है –

Instagram 

Facebook 

Youtube

Google web stories

Pintrist

Linkedin 

आप इन सभी platform का उपयोग करते हुए बिना link लगाए लोगो को अपने blog या blog कंटेंट को image या video के रूप मे शेयर करते हुए वही पर अपने domain name को लिख सकते हों. ताकी audience समझ सके क़ी हमें ऐसे ही और भी कंटेंट या इनफार्मेशन इस domain से प्राप्त होंगे.

इन social media पर account बनाना बिलकुल free है और free मे आप जितने चाहे उतने कंटेंट post कर सकते हों इसके कोई पैसे नहीं लगते.

आपको बस रोज अपने कन्टेट से सम्बंधित कम से कम एक post डालनी है हर post मे आपको अपने domain नाम mention करना है.

Image पोस्ट बनाना सबसे आसान है. Image post बनाने मे वक़्त कम लगता है,

पोस्ट करते वक़्त आपको tag our डिस्क्रिप्शन मे भी अपने domain या brand को लिखना है. जिसे देख कर लोग समझ जाए क़ी हमें ये इनफार्मेशन इस जगह से मिलेगी.

यदि आपके पास समय क़ी बहुत तंगी है या आपको बिलकुल भी digital marketing क़ी जानकारी नहीं है तो आप अपने किसी friend को बोल कर उसके pletform पर web mention करवा सकते हों.

Web mention से domain authority कैसे high होती है?

Domain authority दो हालातो मे high होती है –

1- high quality back link क़ी वजह से

2- high quality organik traffic क़ी वजह से 

High quality organic traffic दो तरीको से ही आता है –

1- ज़ब आपका कोई blog कंटेंट SERP मे top 5 possition पर rank कर रहा हों.

2- या फिर audiance खुद आपके donain name को search करके blog तक पहुंच रही हों.

दूसरा तरीका सिर्फ web mention technique से ही सम्भव है.

Web mention के फायदे 

Web mention high quality organic ट्रैफ़िक देने मे सबसे best technique है.

Web mention domain authority को high करने मे सबसे बड़ी भिमिका निभाता.

ज़ब किसी domain क़ी authority high होने लगती है तो google के पास तुरंत यह सूचना पहुँच जाती है और वह domain google क़ी नज़रो मे आजाता है.

Google! high domain authority वाले blog या वेबसाईट पर publish किसी भी कंटेंट को ज़ादा प्राथमिकता देता है.

High DA वाले blog कंटेंट को google SERP मे अच्छी ranking दिलाने मे मदद करता है.

Web क्यों किया जाता है?

Web mention करने के पीछे बेसिकली दो ही मकसद होते है, पहला, domain authority को increase करवाना और  दूसरा high quality आर्गेनिक ट्रेफिक लाना.

Domain authority कैसे बढाए?

ज़ब भी बात domain authority को बढाने क़ी आती है तो इसके लिये सबसे powerful और easy तरीका है web mention. Web mention से आर्गेनिक ट्रेफिक भी बढ़ता है जिसे blog पर high cpc क़ी ad दिखने लगती है.

READ MORE:-

FAQ:

Web mention के फायदे ?

high quality organic ट्रैफ़िक देने मे सबसे best technique है.

platform for web mention

Instagram 
Facebook 
Youtube
Google web stories
Pintrist
Linkedin 

Leave a Comment