यदि आप जानना चाहते है की google se video download kaise kare तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो। आज हम आपको गूगल से वीडियो download करने के तरिके बताएंगे। यह तरीका बहुत कम लोग ही जानते है। आपके पास कोई भी डिवाइस हो आप वीडियो डाउनलोड कर सकोगे।
इस तरिके से आप HD song video, टीवी सीरियल और HD movie भी आसानी से download कर सकते हो।
Top 4 free video editing app 2024
दोस्तों अक्सर ज़ब भी हम गूगल के माध्यम से किसी भी वेबसाईट चाहे वो hotstar हो या फिर voot, पर कोई वीडियो पसंद आती है तो हम उसे अपने डिवाइस गैलरी मे डाउनलोड करना चाहते है ताकि हम उसे बाद मे भी देख सके या किसी दूसरे को भी दिखा सके मगर ऐसे मे हमें डाउनलोड की कोई ऑप्शन नहीं नजर आरही होती।
तो आज हम आपको किसी भी प्लेटफॉर्म से वीडियो डाउनलोड करने के शानदार तरिके बताने जा रहे है।
इस पोस्ट को ध्यान से पढे।
👉यहां से करें latest movies download dub
Table of Contents
Google se video download kaise kare
चलिए स्टेप 2 स्टेप समझते है Google video download कैसे करें।
Google से वीडियो download करने का सबसे पहला तरीका है वेबसाईट।
इस वेबसाईट का नाम है savenfrom. Net
आप इस वैसाईट के नाम पर क्लिक करके उस वेबसाईट पर डायरेक्ट पहुँच जाओगे।
Step 1- सबसे पहले google के माध्यम से आप उस video को खोजो जिस video को आप download करना चाहते हो।
Step 2- इसके बाद उस video का url copy कर लेना है।
Step 3 – अब आपको savenfrom. Net
वेबसाईट के होम पेज पर आना है। ऊपर दिए वेबसाईट के नाम पर क्लिक करके आप इस वेबसाईट पर डायरेक्ट पहुँच सकते हो।
फिर जैसे ही आप इस वेबसाईट पर आओगे आपको ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा।
Step -4 अब यहां आपको एक खाली box दिखाई दे रहा है।
अब आपने video को लिंक copy किया था उसे इस box मे पेस्ट कर देना है।
अब आपके सामने video download करने की तमाम तरह की quality ऑप्शन निकल कर आएगी। आप यहां से जिस भी quality की video download करना चाहते हो उसका चुनाव कर लो।
चुनाव करने के बाद अब download बटन पर क्लिक कर दो।
क्लिक करते ही आपके डिवाइस मे video download होना शुरू हो जाएगी।
Download होने के बाद video सीधा आपकी device गैलरी मे सेव हो जाएगा। अब आओ आसानी से ज़ब चाहे इस video को देख सकते है।
यह वेबसाईट पहले से कहीं ज़ादा develop हो चुकी है. अब इस वेबसाईट से आप instagram, youtube फेसबुक और भी तमाम कई platform की video download कर सकते हो.
चलिए जानते है वो कैसे करना है.
एक दम आसान है ये देखिये आप ज़रा सा नीचे देखोगे तो यहां तमाम वो सभी pletform दिए हुए है जिनकी video आप download करना चाहते हो.
मान लो आपको instagram की कोई video download करनी है तो आप पहले यहां instagram icon पर क्लिक कर दोगे.
फिर आगे का process वही है आपको यहां खाली ब्लॉक्स मे वो link डालना है जो video आप download करना चाहते हो.
बाकी video भी आप इसी तरीके से download कर सकते हो.
इसी तरह आप jio फ़ोन मे भी video download कर सकते हो.
Google se video download kaise kare का यह पहला तरीका था,
Google video download करने की यह एक लौती वेबसाईट नहीं है इसके इलावा और भी कई फेमस वेबसाइट्स है।
चलिए उन वेबसाइट्स के नाम जानते है।
- y2mate.com
- yt1s.com
- qdownloader.io
- keepv.id
- kacoololine.com
- dauntisvideo.com
- safron.net
- 9gbuddhi.com
- twovids.net
यह सभी वेबसाईट free hd video download करने की सर्विस देती है। आप इनका उपयोग करके कोई भी Hoststar, discovery, Ditto TV, SonyLiv, Daily Motionvideo की videos ऑनलाइन download कर सकते हो।
Mobile pr video download kaise kare
वैसे तो ऊपर जो तरीका बताया था उससे आप computer लेपटॉप या mobile मे video download कर सकते हो.
चलिए अब समझते है mobile एप्लिकेशन से video को download कैसे करें.
Google se video download kaise kare दूसरा आसान तरीका
Google से video download करने के इस तरिके मे आपको अपने डिवाइस मे एक एप्लिकेशन download कर लेना है. जिसका नाम है videoder
आप इस नाम पर क्लिक करके आसानी से उस वेबसाईट मे पहुँच जाओगे जहाँ से आप इस एप्लिकेशन को download कर सकते हो . फिर इसका उपयोग आसानी से कर सकते हो.
ऐसी ही एक और एप्लिकेशन है जिसका नाम है video downloader. यह बहुत ही फेमस एप्लिकेशन है.
आप इसकी image देख सकते हो. प्लेस्टोर पर इसको दुनियां भर के 10 करोड़ लोगों ने download कर लिया है.
ये एप्लिकेशन आपको प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जाएगी आप इसे आसानी से अपने डिवाइस मे install करके कोई भी video किसी भी quality मे download कर सकते हो.
इन दोनों एपलिकेशनो से video download करने का तरीका सेम है. मान लो आपको youtube की कोई video download करनी है तो आप उस video के शेयर बटन पर क्लिक करना क्लिक करते है कई सारे social media दिखने लगेंगे वहीं पर आपको video downloader की ये एप्लिकेशन भी दिखाई देंगी.
बस आपको सिंपली उस एप्लिकेशन पर क्लिक कर देना है.
इन एपलिकेशनो से video download करने का दूसरा तरीका भी है. वो ये की आप ज़ब भी youtube से किसी video को शेयर करने की ऑप्शन पर जाओगे तो आपको copy link to clipbord की ऑप्शन भी शो होगी.
आप उस link को copy करके इन एप्लिकेशन पर आकर search box मे पेस्ट कर देना. फिर वो video इस एप्लिकेशन पर दिखने लगेगी. साथ मे download की ऑप्शन भी आएगी. आप अपनी मर्जी अनुसार quality का चुनाव करके कोई भी video download कर सकते हो.
Video download हो कर सीधा आपके डिवाइस गैलरी मे चली जाएगी.
जरुरी सूचना – इस पोस्ट मे दी गई जानकारी का मकसद एजुकेशनल है अतः इसका उपयोग आप किसी गलत तरह की वीडियो को download करने मे मत करे। Youtube या अन्य किसी भी बड़े pletform से किसी भी थर्ड पार्टी एप्लिकेशन या वेबसाईट से वीडियो download करना उनकी policy के खिलाफ मना गया है। इसलिए इस पोस्ट का मकसद किसी भी policy का उल्लंघन करना नहीं है।
आज हमने जाना की
- google se video download kaise kare, mobile par video download kaise kare
- Youtube se video download kaise kare
- Instagram se video download kaise kare
- Facebook se video download kaise kare
उम्मीद करता हूं की आप समझ गए होंगे की google से video कैसे कैसे download की जाती है.
Google se video download kaise kare की इस जानकारी को अपने तक ही सिमित मत रखो इसे लोगों मे शेयर करो.
इन्हे भी पढ़ो –
Instagram account verify kaise kare
Instagram par followers kaise badhaye जानिए सही तरीका
Digital marketing से अपने व्यापार को बढ़ाना सीखे ?
कोई भी मूवी download करे चुटकियों मे movie download करने के 5 आसान तरीके
PHD ka full form kya hai | phd kaise karen
mai kitne din se aese hee kisi app ki talash mai tha jisse aasani se youtube video ko downoad kar sake .par aapki post apdhne ke baad mujhe yah mila .thanks for sharing us such a helpful information about youtube video downlaoder