धनतेरस वाले दिन क्या खरीदे 2023

आज हम जानेंगे धनतेरस वाले दिन क्या खरीदे | dhanteras shopping dhanteras 2023 date shopping time puja vidhi shubh muhurat yog-and gold buying timing| सनातन सांस्कृतिक पर्व त्योहारों मे धनतेरस का विशेष महत्व होता है.यह पर्व हर वर्ष कृष्ण पक्ष की त्रयोंदशी तिथि को मनाया जाता है. यह पर्व अपने साथ सुख समृद्धि लेकर आता है जिसे हर भारतीय हर्षो उल्लास के साथ मनाता है.धनतेरस को धन त्रयोंदशी के नाम से भई जाना जाता है.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन समुद्र मंथन से आयुर्वेद के भगवान धनवंत्री की उत्तप्ति हुई थी.इस समुद्र मंथन से 14 प्रमुख रत्न निकले थे जिसमे से चौदहवे रत्न के रूप मे स्वयं धन्वंतरि अपने हाथो मे अमृत कलश लेकर निकले थे.

भगवान धनवंत्री को श्री हरि विष्णु का 24वा अवतार माना गया है.

इस वर्ष 2023 मे धनतेरस का पर्व 10 नवंबर दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा.इस दिन दक्षिण दिशा मे दीपक जगाने का भई महत्व बताया गया है.

धनतेरस की शाम को भगवान गणेश, माँ लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर और धनवंत्री भगवान की पूजा की जाती है.

धनवंत्री का शुभ मुहूर्त -11 बजकर 43 मिनट से आरम्भ हो कर 12 बजकर 26 के बीच होगा,इस दिन खरीदारी करने का सबसे सही मुहूर्त दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा.

धनतेरस वाले दिन क्या खरीदे

खरीदारी के मामले मे यह दिन बहुत ही विशेष होता है.. क्योंकि इस दिन हम जो भई वस्तुए खरीदकर घर लाते है उसके साथ उसका गुण प्रभाव भी घर मे आता है. यानी वो वस्तु आपके घर मे सुख समृद्धि और बरकत खुशियाँ लेकर आता है. लेकिन बहुत सी वस्तुए ऐसी भी होती है जो apna नकारात्मक प्रभाव छोड़ती है जिसके चलते वो हमें इस दिन नाही खरीदना चाहिए. तो आज हम यही जानेंगे की धनतेरस के दिन क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं.

 

धनतेरस के दिन क्या क्या खरीदना चाहिए 

धनतेरस के दिन खरीदे यह वस्तुए हो जाएंगे मालामाल

धनतेरस के दिन सोना चांदी से बनी वस्तुए खरीदना बहुत शुभ माना गया है.जिसे सोने या चांदी की चेन, रिंग या सिक्का. कई लोग चांदी से बने बर्तन भी खरीदते है.

धनतेरस-वाले-दिन-क्या-खरीदे

यदि आप सोने चांदी से बनी वस्तुएँ खरीदने मे सक्षम नहीं है फिर भी परेशान होने की कोई बात नहीं, क्योंकि इसके इलावा भी ऐसी बहुत सी वस्तुएं है जिनकी क़ीमत बहुत कम भी होती है और उन्हें घर मे लाने से घर मे सुख समृद्धि बरकत और खुशियाँ आती है.

जैसे झाड़ू – झाड़ू का सम्बन्ध माँ लक्ष्मी से बताया गया है. इसलिए इस दिन बहुत से लोग जो महंगी वस्तुए नहीं खरीद पाते वह झाड़ू खरीद कर घर लाते है जिससे घर मे खुशियाँ आती है. ऐसी मान्यता है की फिर दीपावली के बाद इसी झाड़ू से ज़ब घर से कूड़ा बहार कर बाहर निकालते है तो घर से नकारात्मक ऊर्जा भी इसी के साथ बाहर निकल जाती है.

धनतेरस के दिन गोमती चक्र लेना भी शुभ माना गया है.

इस दिन आप सूखी धनियाँ भी खरीद सकते है. धनियाँ को खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. सूखी धनियाँ घर लाकर उसे शाम पूजा के समय माँ लक्ष्मी को अर्पित करे और कुछ धनियाँ घर के कोनो मे फेक दे.ध्यान रहे की इस धनियाँ को ना ही किचन मे रखना है और ना ही iska प्रयोग खाने मे करना है. यह शुद्ध रूप से मंदिर मे ही रहने दे.. या फिर बाद मे किसी गमले मे डाल दे.

इसके इलावा इस दिन लक्ष्मी चरण खरीदकर घर लाने से घर मे खुशियों और धन की कमी नहीं होती. लक्ष्मी चरण घर मे लाना माँ को घर मे निमंत्रण देने के समान है. लक्ष्मी चरण बहुत ही शुभ माना गया है.

लक्ष्मी चरण का एक चरण घर के द्वार पर और दूसरा चरण मंदिर मे पूजा स्थान पर होना चाहिए.

धनतेरस वाले दिन माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की मिट्टी की बनी प्रतिमा लाना बेहद जरुरी और शुभ होता है.मिट्टी की यह प्रतिमा आप अगले धनतेरस के एक दिन पहले विसर्जित करके पुनः नई मूर्ति खरीदे. विसर्जन के साथ ही आपके घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा व दुख कष्ट भी चले जाएंगे

धनतेरस वाले दिन आप पीतल या ताम्बे जैसी शुद्ध धातु के बर्तन खरीद सकते है यह बहुत ही शुभ माना गया है. 

धनतेरस के दिन क्या क्या नहीं खरीदना चाहिए

भूल कर भी धनतेरस के दिन वस्तुए मत ख़रीदना

1- इस दिन भूलकर भी कोई तेज़धार वस्तु ना खरीदे.

2- इस दिन एल्युमीनियम या स्टील का बर्तन ना खरीदे यह राहु का कारक माना गया है.

Karwa chauth vrat कथा पूजा विधि 2023

Happy navratri 2023 date 

देव उठानी एकादशी कथा और विधि

तुलसी विवाह विधि और कथा 

वट सावित्री व्रत कथा पूजन विधि

Hanuman chalisa meaning in hindi

hanuman jayanti

महाशिवरात्री पूजा विधि 

शिव चालीसा का महत्व  

तुलसी पूजा विधि 

धनतेरस का महत्व

करवा चौथ पूजा विधि

Leave a Comment