ऐसे बनती है रानी मधुमक्खी – Queen honey Bee

रानी मधुमक्खी- Queen honey Bee

 

रानी मधुमक्खी (Queen Bee)– एक छत्ते मे 20 से 60 हज़ार मादा मधुमक्ख़ियां और करीब 100 नर मधुमक्ख़ियां (honey bee’s)तथा  एक रानी मधुमक्ख़ि होती है। रानी मधुमक्खी (Queen Bee) पैदा नही होती बल्कि यह बनाई जाती है।
आपको यह जानकार ताज्जुब होगा की बिना रानी मधुमक्खी के ,किसी भी मधुमक्खी का अस्तित्व ही नहीं तो ऐसे मे शहद की कल्पना करना भी बेकार है |
रानी मधुमक्खी (Queen Bee) की उम्र 5 साल तक की हो सकती है यह छत्ते की एक 
अकेली  ऐसी मेंबर होती है जो अंडे देती है। यह गर्मियों मे  बहुत बिज़ी हो जाती है क्यो की छत्ते मे मधुमक्खियों (honey bee’s) की तदात बहुत बढ जाती है।
ये ज़िंदगी मे एक ही बार सेक्स करती है और अपने अंदर इतने स्पर्म इकठ्ठा कर लेती है की उसी से पूरी ज़िंदगी अंडे देती रहती है। यह पूरे दिन मे लगभग 2000 अंडे दे सकती है मतलब 45 सेकेंडमे एक अंडा।
queen-honey-bee
Queen honey Bee

ऐसे बनती है रानी मधुमक्खी  (Queen honey Bee)

रानी मधुमक्खी (Queen Bee) एक खास तरह का केमिकल “फेरोमोन्स” निकालती रहती है।
जब यह मर जाती है तो इस केमिकल की सुगंध आनी बंद हो जाती है जिस से मधुमक्ख्यों को पता चल जाता है की रानी मधुमक्खी (Queen Bee) मर गई है या फिर किसी प्रकार के खतरे को देखते हुए छत्ता छोड़ कर चली गई है।
रानी मधुमक्खी (Queen Bee) के मरने पर पूरे छत्ते का विनाश हो सकता है क्यो की यदि ये मर गई तो नए अंडे कौन पैदा करेगामधुमक्खियों का जन्म कैसे होगा |
इसके मरने के बाद काम करने वाली मधुमक्ख्यों को 3 से 4 दिन मे रानी मधुमक्खी द्वारा दिये गए अंडे से लार्वा निकाल कर सावधानी पूर्वक कोशोकाओ का निर्माण कर के नई रानी मधुमक्खी (Queen Bee)तैयार करनी पड़ती है।

शहद हजारो साल तकभी खराब नही होता यह एक मात्र ऐसा फूड है जिसके अंदर ज़िंदगी जीने के लिए सभी आवश्यक चीजे पाई जाती है।शहद में विटामिन ए, बी, सी, आयरन, कैल्शियम, सोडीयम फास्फोरस, आयोडीनपाए जाते हैं। रोजाना शहद का सेवन शरीर में शक्ति, स्फर्ति, और ताजगीपैदाकर रोगों से लड़ने की शक्ति भी बढ़ाता है।  इस आर्टिक्ल  को पूरा पढ़ने के लिए नीचेclick करे …

अनंत औसधीय गुण-लाभ-उपयोग -और नुकसान  के बारे मे  जानने के लिए  यहा click करे …

                 –शहद के 20 फायदे, उपयोग और नुकसान – Honey (Shahad) Benefits, Uses and Side Effects in Hindi

इसके लिए काम करने वाली मधुमक्खियां (वो मधुमक्खियां जो फूलो से रस लाने और शहद बनाने का काम करती है) मौजूदा क्वीन अंडे को फर्टिलाइज करके मोम की 20 कोशिकाए तैयार करती है 
फिर युवा नर्स मधुमक्खिया क्वीन के लार्वा से तैयार एक विशेस भोजन जिसे रॉयल जैलीकहा जाता है की मदद से मोम के अंदर कोशिकाए निर्मित करती है,
यह प्रक्रिया तब तक जारी रहती है जब तक कोशकाओ की लंबाई 25mm तक न हो जाए, निर्माण की प्रक्रिया के 9
दिन बाद यह कोशिकाए मोम की परत से पूरी तरहा ढक जाती है आगे चल कर इसी रानी मधुमक्खी (Queen
Bee)तैयार होती है।
honey bee
यह 5-6 दिन की होते ही सेक्स करने के लायक हो जाती है। यह नर मधुमक्खी को आकार्सित करने के लिए हवा मे “pheromone” नाम का केमिकल छोड़ती है जिस से नर भागा चला आता है और दोनों हवा मे सेक्स करते है।
रानी मधुमक्खी (Queen Bee) की उम्र 5 साल तक की हो सकती है यह छत्ते की एक आकेली ऐसी मेंबर होती है जो अंडे देती है। यह गर्मियों माय बहुत बिज़ी हो जाती है क्यो की छत्ते मे मधुमक्खियों की तदात बहुत बढ जाती है।
ये ज़िंदगी मे एक ही बार सेक्स करती है और अपने अंदर इतने स्पर्म इकठ्ठा कर लेती है फिर उसी से पूरी ज़िंदगी अंडे देती रहती है। यह पूरे दिन मे लगभग 2000 अंडे दे सकती है मतलब 45 सेकेंड मे एक अंडा।
एक छत्ते मे दो रानी मधुमक्खी (Queen Bee) नही रह सकती है यदि रहेंगी भी तो वो एक दूसरे से दोस्ती करने की बजाय एक दूसरे पर हमला करना जादा पसंद करती है, और यह तब जारी रहता है जब तब एक की मौत न हो जाए।

queen-honey-bee

तो यह थी एक रानी मधुमक्खी Queen Bee
के बारे मे रोचक और जरूरी जानकारी |
यह भी जरूर पढ़े -must read

Leave a Comment