300 सिक्के success story in hindi

300 सिक्के success story in hindi- यह प्रेरणा दायक कहानिया (motivational stories) प्रेरणा दायक बाते (motivational thoughts) ही है जो प्रेरणा (motivation) देती है , प्रेरित (motivate) करती है कुझ कर दिखाने की-  जो आपके अंदर हौसला और उम्मीद जगाती है मुकाम को हासिल करने की । उम्मीद के सहारे कामयाबी की तरफ पहला कदम उठाने की ताकत देती है ।

 

तो ऐसी ही कई प्रेरणा दायक बाते (motivational thoughts)  प्रेरणादायक कहानिया (motivational stories) और अपनी ज़िंदगी (life) मे लोगो के सफल (success) होने की सच्ची घटना (real life motivational stories) और सफल को आपके जीवन संघर्स को आपके  सामने एक कहानी के माध्यम से प्रस्तुत (present) करता हु! जिसे पढ़ने से आप प्रेरित (motivate) होते है ।


 

Akbar-beerbal-story-in-hindi

 

 

 

बीरबल ने सुलझाई 300 सिक्को की पहेली –

300 सिक्के(300 coins)-success story in hindi

 

अकबर के दामाद को बीरबल से बहुत ईर्ष्या थी, उन्होंने एक बार बादशाह अकबर से कहा:- “जहांपनाह! बीरबल को हटाकर उसकी जगह मुझे नियुक्त किया जाए क्योंकि मैं बीरबल की तुलना में अधिक कुशल और सक्षम हूं|”

इससे पहले कि बादशाह अकबर फैसला ले पाते, यह सूचना बीरबल को मिल गई यह सुनकर बीरबल ने तुरंत ही इस्तीफा दे दिया और अकबर के दामाद को बीरबल की जगह नियुक्त कर दिया गया|

 

 

अकबर ने नए मंत्री का परीक्षण करने का फैसला किया बादशाह ने उसे 300 सोने के सिक्के दिए और कहां:- “इन सिक्कों को इस तरह खर्च करो कि 100 सिक्के मुझे इस जीवन में ही मिले, 100 सिक्के दूसरी दुनिया में मिले और आखरी 100 सिक्के न यहां मिले और न वहां मिले|”success story in hindi 300 सिक्के

 

 

इस बात को सुनकर मंत्री आश्चर्य में पड़ गए और पूरी रात सो नहीं पाई मंत्री की पत्नी ने कहा आप परेशान क्यों हैं? तो मंत्री ने कहा कि राजा ने उन्हें एक दुविधा में फंसा दिया है| अब यह सोचकर ही मेरा दिमाग खराब हो रहा है कि मैं इस स्थिति से खुद को कैसे निकालूं?success story in hindi 300 सिक्के

 

 

मंत्री की बीवी ने उनको सुझाव दिया कि आप बीरबल से सलाह क्यों नहीं ले लेते| पत्नी की सलाह पर उन्होंने बीरबल से मदद मांगना ही उचित समझा| इसलिए मंत्री जी बीरबल के पास पहुंचे बीरबल ने कहा:- “तुम मुझे यह सोने के सिक्के दे दो, बाकी मैं सब संभाल लूंगा|”success story in hindi 300 सिक्के

 

यहां click करे-  कामयाबी (success) का दूसरा नाम steve jobs-

 

akbar birbal kahani in hindi

बीरबल, सोने के सिक्कों से भरा हुआ बैग लेकर शहर की गलियों में घूमने लगे| अचानक ही उन्होंने देखा कि एक अमीर व्यापारी अपने बेटे की शादी का जश्न मना रहा है| बीरबल ने 100 सोने के सिक्के निकालकर उस व्यापारी को दे दिए और कहा:- “सम्राट अकबर ने तुम्हारे बेटे की शादी की शुभकामनाएं और आशीर्वाद स्वरूप यह 100 सोने के सिक्के भेंट दिए हैं|”

 

success story in hindi 300 सिक्के

Akbar-Birbal-stories

 

यह बात सुनकर व्यापारी को बड़ा ही गर्व महसूस हुआ कि राजा ने इतने विशेष व्यक्ति के द्वारा इतना महंगा उपहार उन्हें दिया है| उस व्यापारी ने बीरबल को सम्मानित किया और उन्हें राजा के लिए उपहार स्वरूप बड़ी संख्या में महंगे उपहार और सोने के सिक्कों से भरा हुआ एक बैग दिया|

 

 

अगले दिन बीरबल शहर के ऐसे क्षेत्र में गए जहां गरीब लोग रहते थे उन्होंने 100 सोने के सिक्कों से भोजन और कपड़े खरीदे और उन्हें बादशाह अकबर के नाम पर गरीब लोगों में बांट दिया| जब बीरबल वापस आए तो उन्होंने संगीत और नृत्य का एक कार्यक्रम आयोजित किया जहां उन्होंने 100 सोने के सिक्के खर्च कर दिए|

 

 

अगले दिन बीरबल अकबर के दरबार में पहुंचे और घोषणा कर दी कि उसने वह काम किया है जो उसके दामाद नहीं कर पाए| बादशाह अकबर यह जानना चाहते थे कि बीरबल ने यह सब कैसे किया|

 

 

बीरबल ने सभी घटना को बुलाया और फिर कहा:-“जो धन मैंने व्यापारी को उसके बेटे की शादी में दिया था वह वापस आप तक पहुंच गया और जो धन मैंने गरीबों में बांट दिया| वह धन आपको दूसरी दुनिया में जाकर मिलेगा और जो धन मैंने नृत्य और संगीत में खर्च कर दिया है| वह आपको ना यहां मिलेगा और न वहां मिलेगा|”

 

 

यह बात सुनकर अकबर के दामाद को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बीरबल को अपना स्थान वापस मिल गया|

 

 

तो दोस्तो यह स्टोरी आपको कैसी लगी और इस कहानी से आपको क्या सीख मिलती है नीचे कमेन्ट करके ज़रूर बताना ।

 

 

जरूर पढ़े –

जीवन बदल देने वाली ज्ञान से भरी अद्भुत कहानियाँ जरुए पढे 👇

 

बच्चो के लिए बेहद ज्ञान सी भारी कहानियां जरूर पढे 👇

 

👇दुनियां की सबसे प्रेरणादायक कहानियाँ जरूर पढे 👇

रोचक कहानियाँ 

 

 

भगवान बुद्ध की ज्ञान से भरी शिक्षाप्रद कहानियाँ 

 

महात्मा बुद्ध और भिखारी की अद्भुत कहानी 

Buddha-moral-story

जरूर पढ़े – दान का फल – ज्ञान से भरे धार्मिक कहानियों का रोचक सफर-

religious-stories-in-hindi

Leave a Comment