Table of Contents
Biography of Rishi Sunak 2022 | ऋषि सुनक की जीवनी
आज हम जानेंगे rishi sunak biography के बारे मे. आज यह जिस मुकाम व जिस पद पर है उससे भारत बहुत गौरान्वित महसूस कर रहा है. भारतीय मूल के ऋषि सुनक , जो हाल ही में ब्रिटैन के प्रधान मंत्री बने हैं। और इनका भारत से क्या रिश्ता है। दोस्तों ऋषि सुनक बहुत दिनों से चर्चा में चल रहे हैं और ये ब्रिटैन की रियासत में कार्य कर रहे हैं , तो हमारे लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है इनके बारे में जानना, क्यूंकि कोई भी भारतीय मूल का व्यक्ति अगर विदेश में अपनी रियासत चलाता है, तो यह बात पुरे देश के लिए एक गर्व की बात बन जाती है।
ऋषि सुनक का प्राम्भिक जीवन
ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के थे. उनके पिताजी यशवीर का जन्म और लालन पोषण केन्या में हुआ था जबकि उनकी माता उषा का जन्म तंजानिया में हुआ था. इनके माता-पिता भारतीय मूल के हिन्दू कानू हलवाई थे , जो पूर्व अफ्रीका में रहते थे.90 के दशक में इनके माता-पिता ने पूर्व अफ्रीका से इंग्लैंड में आए थे।
इनके दादा-दादी पंजाबी (खत्री परिवार से) थे। जिनका जन्म पंजाब (आधुनिक पाकिस्तान) में हुआ था, और वर्ष 1960 के दशक के दौरान वह अपने बच्चों के साथ पूर्वी अफ्रीका को छोड़कर ब्रिटेन शिफ्ट हो गए थे | ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में ऋषि का जन्म हुआ. उनके पिता डॉक्टर जबकि मां दवाखाना चलाती थीं. ऋषि तीन भाई बहनों में सबसे बड़े है।
ऋषि सुनक की पढ़ाई
भारतीय मूल के ऋषि का जन्म ब्रिटेन के साउथैम्पटन में हुआ था. उन्होंने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की. इसके बाद उनका दाखिला ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुआ, जहां उन्होंने फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की. वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में फुलब्राइट स्कॉलर थे जहां से उन्होंने २००६ में MBA किया था।
ऋषि सुनक का बिजनेस करियर
ऋषि सुनक ने अपनी पहली नौकरी कैलिफोर्निया में स्थित एक अमेरिका निवेश बैंक में की जिसका नाम था गोल्डमैन सैक्स। इसमें उन्होंने बतौर विश्लेषक के रूप में काम किया। साल 2004 में उन्होंने हेज फंड मैनेजमेंट फर्म द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट में भी काम किया। उसके बाद साल 2009 में नौकरी छोड़ दी। अक्टूबर 2010 में लगभग ७०० मिलियन डॉलर के शुरूआती निवेश से फर्म शुरू की। जिसका नाम रखा थेलेम पार्टनर्स।
फिर 2013 में उन्हें और उनकी पत्नी को उनके ससुर(नारायण मूर्ति) ने निवेश फर्म कैटामारन वेंचर्स यूके लिमिटेड का निदेशक बनाया। जिसके बाद उन्होंने 30 अप्रैल 2015 को इस पद से इस्तीफा दे दिया।
ऋषि सुनक की शादी
ऋषि जब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रहे थे उसी दौरान उनकी मुलाकात भारत की दिग्गज सॉफ़्टवेयर कंपनी इंफोसिस के को- फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई. दोनों की नजदीकियां प्यार में बदल गई और दोनों ने अगस्त 2009 में शादी (Rishi Sunak Akshata Murthy Wedding) कर ली. अक्षता पेशे से एक फैशन डिज़ाइनर है. वर्तमान में कटमरैन वेंचर्स की डायरेक्टर है. और इनका नाम ब्रिटेन की सबसे अमीर माहिलाओ की लिस्ट में आता ह।
ऋषि सुनक का राजनीती में आना
ऋषि सुनक साल 2014 में पहली बार ब्रिटेन की संसद में कदम रखा। दरअसल जिस समय वो संसद में पहुंचे तब उस समय पूर्व सांसद विलियम हेग ने रिचमंड को चुनाव लड़ाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद ऋषि सुनक ने रिचमंज की जगह ली और कंजर्वेटिव एमपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े। और १९५५० मत हासिल किये। और उस समय ब्रिटैन कके प्रधान मंत्री David __ कमरों थे।
ब्रिटेन की तत्कालीन प्रधानमंत्री टेरीजा मे की कैबिनेट में ऋषि ने जूनियर मिनिस्टर के तौर पर काम किया. उन्हें हमेशा से कंजरवेटिव पार्टी के एक उभरते सितारे के रूप में देखा गया । और वय 2014 से लेकर 2017 तक एन्वॉयरमेंट फ़ूड एंड रूरल अफेयर्स मेंबर कमेटी का हिस्सा रह।
- साल 2017 के संसदीय चुनाव में एक बार फिर से रिचमंड (यार्क) के संसद बनकर उभरे.
- ऋषि साल 2018 से लेकर जुलाई 2019 तक ब्रिटिश गवर्मेंट के पार्लियामेंट्री अंडर सेक्रेटरी बने.
- साल 2019 में ब्रिटिश कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व के इलेक्शन में ऋषि ने बोरिस जॉनसन का समर्थन किया.
एक बार फिर से 2019 के आम चुनाव में ऋषि की जीत हुई और जुलाई 2019 में पूर्व ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जानसन द्वारा ट्रेजरी का चीफ सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया.
उन्हें जुलाई 2019 में प्रिवी काउंसिल का मेंबर बनाया गया. और इसके बाद फरवरी 2020 में इंग्लैंड के वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला और 11 मार्च 2020 को उन्होंने अपना पहला बजट पेश किया था। अपने कार्यकाल के दौरान ऋषि सुनक ने कोरोना महामारी से परेशान लोगों की मदद को लेकर एक बड़ा ऐलान किया था।जिसमे उन्होंने करीबन 30 मिलियन खर्च करने का ऐलान किया। जिसके कारण कई लोगों की जान भी बचाई गई और जिनके पास खाने के लिए कुछ नहीं था।
इसके बाद 17 मार्च 2020 को उन्होंने व्यवसायों के लिए आपातकालीन सहायता में 330 बिलियन और कर्मचारियों के लिए वेतन की घोषणा की। इसमें उन्हें सब्सिडी प्राप्त कराई गई। इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने नौकरी प्रतिधारण योजना की घोषणा की। लेकिन इसे गंभीर प्रतिक्रिया मिली। क्योंकि इसके लिए 1 लाख लोगों की अनुमति चाहिए थी जो प्राप्त नहीं हो पाई। जिसके कारण इस योजना को 30 सितंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया।
साल 2021 के बजट में ऋषि सुनक ने वित्त वर्ष 2020-21 में घाटा बढ़कर 355 बिलियन पाउंड कर दिया। जो उस समय के पीकटाइम में सबसे ज्यादा था। उन्होंने फिर कॉरपोरेशन टैक्स को 19 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत हो गया और टैक्स-फ्री पर्सनल अलाउंस में से पांस साल की रोक लगा दी। फिर जून 2021 में जी 7 शिखर सम्मेलन में बहुराष्ट्रीय कंपनियों और ऑनलाइन कंपनियों पर वैश्विक न्यूनतम कर स्थापित किया। अक्टूबर 2021 में ऋषि सुनक ने तीसरा बजट पेश किया। जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य अनुसंधान और नवाचार के लिए 5 बिलियन पाउंड और कौशल शिक्षा के लिए 3 बिलियन पाउंड की राशि शामिल की गई।
ऋषि सनक 25 अक्टूबर 2022 को ब्रिटेन के 18वें प्रधानमंत्री बने। ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रस( 44 दिन का कार्यकाल ) के इस्तीफा के बाद इस रेस में पेनी मोर्डंट और पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का नाम भी शामिल था। लेकिन पेनी मोर्डंट पूर्ण समर्थन जुटाने में असमर्थ रही तो वही बोरिस जॉनसन ने इस चुनाव को लड़ने से इंकार कर दिया। और कंजरवेटिव पार्टी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सनक को चुन लिया। किंग चार्ल्स III द्वारा ऋषि को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया, सनक विलियम पिट द यंगर के बाद सबसे कम उम्र के प्रधान मंत्री बनकर इतिहास रच दिया है।
भारत के बारे में क्या सोचते हैं ऋषि सुनक?
ऋषि सुनक ने हाल ही में कहा था कि भारत में बहुत अवसर हैं और भारत भविष्य को उम्मीद भरों नजरों से देख रहा है. उन्होंने भारत की वकालत करते हुए कहा था कि कि ब्रिटेन को भारत को कमतर आंकने से बचना होग।
ऋषि सुनक के प्रधानमन्त्री बनने पर ब्रिटैन और भारत के बिव्ह Free Trade Agreement और भी मजबूत हो जायगा। उन्होंने एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा है की उन्होंने कहा, ‘वित्तीय सेवा एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम दोनों देशों के लिए अपार अवसर हैं। भारत का लक्ष्य पूरी अर्थव्यवस्था में बीमा का प्रसार करना है, क्योंकि व्यक्तियों और विकास के लिए सुरक्षा को सक्षम करने के लिए बीमा एक बड़ी बात है। हम कर सकते हैं। उन्होंने सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड के लिए भारत की योजनाओं का भी उल्लेख किया और ब्रिटेन उस यात्रा से गुजरने के बाद भारत को उस पूंजी को जुटाने में मदद करना चाहेगा।
Frequently Ask Questions: –
1.ऋषि सुनक के परिवार में कौन कौन हैं?
ऋषि सुनक के परिवार में उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति और उनकी दो बेटियां अनुष्का और कृष्णा हैं
2.ऋषि सुनक की कुल सम्पति कितनी है?
ऐसा कहा जाता है की ऋषि सुनक क पास इतनी सम्पत्ति है जितनी की ब्रिटैन के प्रिंस चार्ल्स के पास भी नहीं है। इनके पास कुल 730 मिलियन पौंड की कुल सम्पत्तियाँ है।
3.अमेरिका में ऋषि सुनक का कोनसा हाउस है?
इनका अमेरिका में एक पेंटहाउस है जहां हॉलीबुड फिल्म वेवतच की शूटिंग हुई थी।
4.FTA(FREE TRADE AGREEMENT) क्या है?
. एफटीए दो या दो से अधिक देशों के बीच की संधियां हैं जिन्हें व्यापार और निवेश के लिए कुछ बाधाओं को कम करने या समाप्त करने और भाग लेने वाले देशों के बीच मजबूत व्यापार और वाणिज्यिक संबंधों को सुविधाजनक बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है|
5.ऋषि सुनक की शादी कौनसे शहर में हुई थी?
ऋषि सुनक की शादी बैंगलोर स्थित लीला पैलेस होटल में हुई थी|
6. ऋषि सुनक का धर्म क्या है?
ऋषि सुनक हिन्दू धर्म से है।
7. ऋषि सुनक की जाति क्या है?
ऋषि सुनक ब्राह्मण जाती से है।