Table of Contents
बढ़ई और लोहार की motivational story
बढ़ई और लोहार की motivational story in hindi – चंदनपुर गांव में एक बढ़ई रहता था , गावं में सही काम न मिलने के कारन वह अपने गावं से कुछ दूर एक सेठ जी के यहाँ काम करता था | वह अपनी आरी से ही काम करता था , एक दिन उसकी आरी टूट गयी और अब वह सोचने लगा की कैसे कमाऊंगा |
जहा वह काम करता था वही से थोड़ी ही दूर पर एक लोहार का घर था जो की लोहे का काम करता था |
बढई अपनी आरी लेकर उसके पास पंहुचा और बोला मेरी आरी टूट गयी है तुम इसको अभी बना दो | लोहार ने आरी को देखा और बोला इसमे थोरा टाइम लगेगा तुम कल आना , लेकिन बढ़ई को जल्दी थी वह बोला मुजको आरी आज ही सही
बढ़ई और लोहार की motivational story in hindi
करना है नहीं तो मे काम कैसे करूँगा | लोहार ने बोला देखो भाई मे थोडा टाइम लेकर अच्छे से बना कर दूंगा तुम कल आ जाना | फिर बढ़ई वहा से चला गया और अगले दिन आकर अपनी आरी ले गया |.
motivational story in hindi
बढ़ई की आरी को देखकर उसका सेठ बोला भाई यह आरी कहा से बनवाया है , तो उसने उस लोहार के बारे मे बताया | और यह भी बताया बस दस रूपया लिया है बनवाने का |
यह सुनकर सेठ सोचने लगा और बोला – अगर यह आरी बनाकर सहर मे बेची जाए तो तीश रुपया की बीक जायेगी | वह तुरंत उस लोहार के पास गया और बोला मुझको बहुत सारी आरी बनवानी है और तुम अब बस मैरे लिए ही काम करोगे |
लोहार तुरंत समझ गया की यह आरी शहर ले जाकर बेचेगा | वह बोला मे नहीं बना पाउँगा , सेठ को लगा उसको और पैसा चाहिए वह बोला मे तुमको पन्द्रह रुपया दूंगा अब बोलो इसके बाद भी लोहार ने मना कर दिया
बढ़ई और लोहार की motivational story in hindi
और बोला मे यह काम इसलिए नहीं कर रहा हु की मुजको पता है की तुम यह आरी शहर मे ले जाकर तीश रुपया मे बेचोगे और हमारे गरीब भाई को लूटोगे | इसलिए मे यह काम नहीं कर सकता हु , यह सुनकर वह
motivational story in hindi
सेठ दंग रहा गया और अपने घर वापस आ गया |. इस कहानी से हमलोगों को यही सीख मिलते है की अपने हीत से ऊपर उठ कर देखो , बहुत कुछ है | लोहार अगर चाहता तो बहुत अच्छे पैसे कम सकता था लेकिन वह अपने बारे मे न सोच कर दूसरो के बारे मे सोचा और उनके हित के लिए काम किया |
बढ़ई और लोहार की motivational story in hindi
आप लोगो को यह कहानी कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये |
जरूर पढ़े –
जीवन बदल देने वाली ज्ञान से भरी अद्भुत कहानियाँ जरुए पढे 👇
- 1000 hindi kahaniyan
- Moral stories in hindi
- Top 10 Short moral stories in hindi
- Best 10 moral stories in hindi
- Hindi love story
बच्चो के लिए बेहद ज्ञान सी भारी कहानियां जरूर पढे 👇
- hindi stories for kids
- Short stories for kids in hindi
- Moral stories for kids in hindi
- Moral stories in hindi for class 2
- Moral stories in hindi for class 4
- Moral stories in hindi for class 5
👇दुनियां की सबसे प्रेरणादायक कहानियाँ जरूर पढे 👇
- Short motivational stories in hindi
- Success stories in hindi
रोचक कहानियाँ
- तेनाली रामा की कहानियाँ
- अकबर बीरबल कहानियाँ
- गौतम बुद्ध की कहानियाँ
- विक्रम बेताल की कहानियाँ
- धार्मिक कहानियाँ
- मरने के बाद का सफर – best religious stories in hindi
- Religious story hindi |धार्मिक कथा -हनुमान VS बाली
भगवान बुद्ध की ज्ञान से भरी शिक्षाप्रद कहानियाँ
महात्मा बुद्ध और भिखारी की अद्भुत कहानी
जरूर पढ़े – दान का फल – ज्ञान से भरे धार्मिक कहानियों का रोचक सफर-