lata mangeshkar biography hindi | लतामांगेशकर जीवन परिचय 

lata mangeshkar biography hindi | लता मांगेशकर जीवन परिचय | lata mangeshkar age, awards, songs, death 

शायद ही कोई ऐसा होगा होगा जो लता मगेशकर के नाम व संगीत से अपरिचित हो. दुनियां भर में लता मंगेशकर जी का संगीत विख्यात है.

ज़ब भी बात सुरों के मिठास की हो या इतिहास में female संगीतकार की!  तो उसमे सबसे पहला नाम और स्थान श्री लता मंगेशकर जी का ही आता है.

वही तानसेन ओर गुलशन कुमार के बाद तीसरा स्थान लता मंगेशकर का ही आता है.

लता मंगेशकर जी का गला व आवाज़ इतना सुरीला है की उन्हें सुर कोकिला के नाम से भी जाना जाता है.लता मंगेशकर जी के फैन्स तो उन्हें माँ सरस्वती जी का अवतार मानते है.

लता मंगेशकर जी पर बचपन से ही माँ सरस्वती जी की विशेष कृपा रही.

भारत की इस महान गइका को भारत रत्न सहित और भी कई पुरस्कारो से सम्मानित किया गया है.

चलिए लता मंगेशकर जी का जीवन परिचय जानते है.

 

Table of Contents

lata mangeshkar biography hindi 

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 में इंदौर शहर में हुआ, उनका जन्म एक माध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था, पिता का नाम पंडित दीनानाथ मंगेशकर और माता का नाम शेवन्ति मंगेशकर है।

लता मंगेशकर मराठा परिवार से सम्बन्ध रखती है.

शेवंती गुजराती परिवार से थी. शेवंती मंगेशकर, दीना नाथ मंगेशकर की दूसरी पत्नी थी. दीना नाथ मंगेशकर की पहली पत्नी का नाम नर्मदा मंगेशकर कर था जो की शेवंती मंगेशकर की बड़ी व सगी बहन थी.

नर्मदा के देहांत के बाद दीनानाथ जी ने शेवंती से विवाह कर लिया था.

 

लता मंगेशकर जी के भाई बहन 

लता मंगेशकर जी के 4 भाई बहन थे.जिनमे 3 बहने व एक छोटा भाई था.

मीना खाड़ीकर, आशा भोसले और उषा मंगेशकर हैं ये तीनो लता मंगेशकर जी की छोटी बहने है.वहीं लता मंगेशकर के एक भाई भी हैं जिनका नाम हृदयनाथ मंगेशकर है।

लता मंगेशकर जी व आशा भोसले जी पर माँ सरस्वती की विशेष कृपा रही.

सभी भाई बहन कला में संगीत से जुड़े हुए है सभी का संगीत के प्रति अच्छा लगाव है.

उनके पिता रंगमंच एलजीके कलाकार और गायक थे, इसलिए जीवन यापन के लिए परिवार के सभी सदस्य कला पर ही निर्भर थे.

 

लता मंगेशकर शिक्षा | lata mangeshkar education 

लता मंगेशकर अपने जीवनकाल में सिर्फ एक दिन के लिए स्‍कूल गई थीं। दरअसल पहले ही दिन जब लता स्‍कूल गईं तो वह अपनी बहन आशा को भी साथ ले गईं थीं, ल‍ेकिन उनकी टीचर ने आशा को क्‍लास में बैठने की अनुमति नहीं दी, जिस कारण वह फिर कभी स्‍कूल नहीं गईं।

 

मता मंगेशकर जी ने विवाह क्यों नहीं क्या 

घर परिवार की बड़ी जिम्मेदारियां, भाई बहनो की पढ़ाई लिखाई के चलते लता जी ने विवाह ना करने फैसला लिया. उनका मानना था की विवाह के ससुराल की जिम्मेदारियां मुझे बांध देंगी जिससे मेरे परिवार भाई बहनो का भरण पोषण जीविका व करियर पर भारी नुकसान होगा.

 

लता मंगेशकर शुरुआती जीवन व संगीत से लगाव

लता मंगेशकर व उनके सभी भाई बहनो की परवरिश महाराष्ट्र में हुई. पिता जी भी कला के धनी थे वह अच्छे सांगितज्ञ थे.

पिता जी के आदर्शो पर चलते लता जी का भी कला के क्षेत्र में संगीत से बेहद जुड़ाव व लगाव था.

लता मंगेशकर जी ने अपने एक interview में बताया था की ज़ब वह 5 साल की थी तब वह अपनी माँ को गीत का कर सुनाती थी. माँ जी मेरे सुर की बहुत प्रशंसा करती थी.

इसलिए लता जी बचपन से ही महान गइका बनना चाहती थी.

 

पिता का देहांत व लता मंगेशकर जी की जिम्मेदारियां 

एक समय ऐसा आया ज़ब लता मंगेशकर जो को छोटी उम्र से ही अपने भाई बहनो की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी.

जी हाँ दोस्तों  ज़ब 1942 में पिता दीना नाथ मंगेशकर का देहांत हुआ तो उस समय लता मंगेशकर मात्र 13 वर्ष की थी.

ऐसे में भाई बहनो में सबसे बड़ी होने के नाते लता मंगेशकर पर जिम्मेदारियों का पहाड़ टूट पड़ा.

पांच भाई बहनो में सबसे बड़ी लता मांगेशकर ने घर की जिम्मेदारी लेने का निश्चय किया.

 

Lata mangeshkar career | फ़िल्मी करियर 

हालांकि लता जी का अभिनय में कोई लगाव नहीं था. लेकिम परिवार की जोम्मेदारी एक बड़ी मजबूरी बन कर सामने आई जिसके चलते उन्होंने कई मराठी फिल्मो में छोटे मोटे रोल किये.

साल 1942 में मंगला गौर फ़िल्म

1943 में माझे बाल 

1944 में गजभाऊ,

1945 में बड़ी मां,

1946 में जीवन यात्रा जैसी कई फिल्‍मों में लता मंगेशकर ने छोटे-मोटे किरदार निभाए थे।

बड़ी माँ (1945),

जीवन यात्रा (1946),

माँद (1948),

छत्रपति शिवाजी (1952) में अभिनेत्री के रूप में काम किया।

 

लता मंगेशकर जी का पहला संगीत व करियर 

लता मंगेशकर जी की संगीतकार व गइका बनने की जबरदस्त इच्छा शक्ति उन्हें एक ऐसे मुकाम पर ले आई जहाँ से उनके तमाम सपनो को पर लगने वाले थे.

जी हाँ दोस्तों! लता मंगेशकर जी का पहला गीत.

“नाचू या गडे, खेलू सारी मनी होस भाड़ी”

इस संगीत में पहली आवाज लता ने वसंग जोगलेकर द्वारा निर्देशित एक फ़िल्म कीर्ती हसाल के लिये दी।

यह लता मंगेशकर के जीवन का सबसे पहला फ़िल्मी गीत था जो उन्ही के द्वारा गया गया.

इस गाने के बदले उन्हें ₹25 मिले थे.

आज के टीमें उस 25₹ की क़ीमत 2500₹ के बराबर है.

इसके बाद 1947 में वसंत जोगलेकर ने अपनी फ़िल्म “आपकी सेवा”  में लता मंगेशकर जी को अपनी आवाज देने का पहला मौका मिला। यह उनके लिए जीवन परिवर्तन था, इस गाने से चर्चा चर्चित आ गई.

सन 1949 लता मंगेशकर ने फ़िल्म ” महल ” में “आएगा आनेवाला ”  गीत गया. जिसे लोगो ने बहुत सराहा.

लता मंगेशकर जी का सबसे पहला सुपर डुपर हिट गीत

आएगा आने वाला” था. यह गीत बहुत कोलप्रिय हुआ .यह गाना अभिनेत्री मधुबाला पर फिल्माया गया था.

इस संगीत के हिट होने पर लता जी को एक बड़ी पहचान मिली.

इसके बाद उन्होंने कई गाने गए और कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

 

आशा भोसले और लता मंगेशकर में हुई थी अनबन

Lata-mangeshkar

पिता के देहांत के बाद लता जी ने घर की जिम्मेदारी संभाली और बखूबी निभाई भी. जिसके चलते घर की स्थिति धीरे धीरे सुधरने लगी. 7 साल बाद लता जी की छोटी बहन आशा भोसले ने प्रेम विवाह करने की बात सबके सामने रखी जिससे लता जी ने, आशा भोसले को प्रेम विवाह करने से साफ इंकार कर दिया.

आशा भोसले और लता जी में भारी बहस हुई. आखिर आशा भोसले जी ने बगावत करते हुए 1949 में  गणपत राव भोसले से प्रेम विवाह किया.

लता जज इससे बहुत आहत हुई इस तरह दोनों में अनबन हो गई.दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई.

 

लता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी के बीच अनबन

एक समय में लता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी में भी भारी बहस के चलते  अनबन हो गई थी.

दरअसल यह अनबन दोनों में रॉयल्टी को लेकर हुई थी। जिसकी वजह से करीब 3 साल दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की।

लता अपने गाए हुए गानों की रॉयल्टी चाहती थीं जिसमें मोहम्‍मद रफ़ी ने उनका साथ नहीं दिया। इस वजह से दोनों के बीच बहस हो गई। वहीं इस पर मोहम्‍मद रफ़ी का कहना था कि सिंगर्स को संगीत | गीत के बदले जब पेमेंट मिल चुकी होती है तो रॉयल्टी का कोई मतलब नहीं रह जाता.

 

लता मंगेशकर जी के हिट गीत 

यूँ तो लता मंगेशकर जी ने अपने करियर में 30 हज़ार से भी ज़ादा गीत गए. Lata mangeshkar जी ने कई फिल्मो को अपनी खूबसूरत आवाज़ से नवाज़ा है.

देश भक्ति के कई ऐसे गीत लता जी ने ज़ब अपने आवाज़ में गए तो गीत सुनने वालों के आज भी रोंगटे खड़े हो जाते है और भावुक हो कर रोने लगते है..

बड़ा दर्द और एहसास होता था उनके कई गीतों में.

लता जी ने RD बर्मन – मुहम्मद रफी, किशोर दा, मन्ना डे जैसे कई महान दिग्गज सांगितकरो के साथ गीत गए.

 

लता मंगेशकर जी ने कई फ़िल्मी सुपरहिट गीत गए :- Lata mangeshkar hit songs 

  • लग जा गले
  • कबूतर जा जा जा कबूतर जा
  • एक तू ही भरोसा
  • तेरे लिये
  • चंदा है तू मेरा सूरज है तू
  • ऐ मेरे वतन के लोगो
  • तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा
  • मेरे ख़्वाबों में जक ऐ
  • ये गलियाँ ये ये चौबारे
  • प्यार किया तो डरना क्या
  • लुक्का चुप्पी
  • मेरे नसीब में तू गई के नहीं
  • सावन का महीना
  • यशोमाती मैया से बोले नंदलाला

 

लता मंगेशकर पुरस्कार – lata mangeshkar awards

लता मंगेशकर की अद्भुत प्रतिभा व माँ सरस्वती की कृपा से जीवन करियर में बहुत से पुरस्कार से सम्मान मिला. समय समय पर कई फिल्मेफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

  • 1969 में फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.
  • 1963 में फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.
  • 1966 में फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.
  • 1970 में फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.
  • 1993 में फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.
  • 1994 में फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.
  • 2004 में फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.
  • 1969 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • 1972 में नेशनल फिल्‍म अवार्ड (बेस्‍ट फीमेल प्‍लेबैक सिंगर) से सम्मानित किया गया.
  • 1989 में दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया.
  • 1997 में महारष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • 1999 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित
  • 2000 में अइफा लाइफ स्टाइल अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • 2001 में महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • और फाइनली 2001 में भारत का सर्विच सम्माननीय पुरसकर भारत रत्न से सम्मानित किया गया.

 

लता मंगेशकर के जीवन व करियर से जुड़े रोचक तथ्य 

  1. लता मंगेशकर जी अविवाहित है.
  2. लता मंगेशकर अपनी आवाज़ को बरकरार रखने के लिए एक दिन में 10 से 15 हरी मिर्च खा जाती हैं।
  3. वह एक मात्र ऐसी व्यक्तित्व हैं जिनके जीवित रहते उन्ही के नाम पर आधारित सम्मानित पुरस्‍कार दिए जाते हैं।
  4. माँ सरस्वती व संगीत का सम्मान करती थी की स्टूडियो में लता मंगेशकर हमेशा नंगे पांव गाना गाती हैं।
  5. उन्होंने अपने करियर में हज़ारो अलग अलग भाषाओं में 30 हज़ार से भी अधिक गाने गाये हैं.
  6. लता मंगेशकर जी की सुरीली आवाज के चलते विदेशों के रिसर्चर्स उनकी वोकल कॉर्ड पर रिसर्च करने की इच्‍छा जता चुके थे.
  7. संगीतकार डायरेक्टर मुखर्जी ने उनकी पतली आवाज़ की वजह से उन्हें अपनी एक फ़िल्म में गाने से रिजेक्ट किया था.
  8. गाना गाने से पहले वह कुछ नहीं खाती थीं यही कारण था कि एक बार रिकॉर्डिंग के बीच में वह बेहोश हो गई थीं।

 

लता मंगेशकर निधन | lata mangeshkar death 

आज लता मंगेशकर जी हमारे बीच नहीं है.दरअसल 11 जनवरी 2022 को लता जी कोरोना से संक्रमित हो गई उनकी रिपोर्ट covid पॉजिटिव आई.जिसके चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैन्डी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया.

25 दिन इलाज के वाद सेहत में काफ़ी सुधार भी आ गया था.

पर सेहत दोबारा फिर से बिगाड़ने पर जनवरी महीने से काफ़ी बीमार चल रहे थे. शायद ईश्वर को कुछ और मंजूर था, आखिर कार 5 फ़रवरी 2022 को लता मंगेशकर जी ने दुनियां को अलविदा कहा.

युगो युगो तक भारत इस महान गइका को याद रखेगा 

तो दोस्तों लता मंगेशकर जीवन परिचय, lata mangeshkar biography से हमें सीख व इंस्पिरेशन मिलती है की जीवन में जिम्मेदारियों को निभाने के लिये इच्छाओ के बड़े बड़े बलिदान देने पड़ते है.

 

आज हमने जाना – lata mangeshkar biography hindi – लता मंगेशकर जीवन परिचय – लता मंगेशकर success journey – लता मंगेशकर पुरस्कार – lata mangeshkar awards – lata mangeshkar death 

FAQ

हम अपने blog पर ऐसी ही motivational stories in hindi   और hindi biography लेकर आते रहते है जो आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आतीं है और मन को मजबूत बनाती है. Success stories से जीवन में बिना हार माने जीवन में लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रहती है..

लता मंगेशकर की उम्र कितनी है?

लता मंगेशकर kकी उम्र 92 वर्ष है

lata mangeshkar का निधन कब हुआ?

लता मंगेशकर का निधन 5 फ़रवरी 2022 को हुआ.

लता मंगेशकर का वास्तविक नाम क्या है?

लता मंगेशकर का वास्तविक नाम हेमा मंगेशकर है.

लता मंगेशकर जी ने कुल कितने गीत गए?

लता मंगेशकर जी ने 20 भाषाओं में 30 हज़ार से भी ज़ादा गीत गए जो की अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.

Leave a Comment