2022 आईपीएल कब शुरू होगा | ipl कहाँ पर होगा | ipl schedule

2022 आईपीएल कब शुरू होगा | ipl कहाँ पर होगा.

Ipl 2022 को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है . देश भर में ipl के दीवानो के मन में बस एक ही सवाल तूफान मचा रहा है की ipl kab shuru hoga 2022  ipl kab hai – ipl kab start hoga – 2022 आईपीएल कब शुरू होगा – आईपीएल कब से है – ipl कहाँ पर होंगे – ipl में कितनी टीम खेलेंगी. 2022 ipl scedule – मैच कब कब होंगे और किन टीमों के बीच होगा?

तो आपका सब्र अब खत्म हुआ, आपको इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मिलेंगे.

चलिए ipl 2022 की सभी जानकारी प्राप्त करते है.

Free में live ipl kaise dekhe 2022

2022 आईपीएल कब शुरू होगा

BCCI की बैठक में आईपीएल को लेकर ये बात सामने आई है की इस बार 2022 आईपीएल 27 मार्च से शुरू होने जा रहे है. आईपीएल के मैच की समाप्ति जून महीने के पहले हफ्ते में हो जाएगी.

आईपीएल-कब-शुरू-होगा

Ipl 2022 के मैच कहाँ पर होंगे 

BCCI के अध्यक्ष सौरव गाँगुली ने बताया की इस बार ipl 2022 का आयोजन भारत में ही करवाया जा रहा है. आईपीएल का 15वां सीजन महाराष्ट्र शहर में करवाया जा रहा है. आईपीएल 2022 के सभी मैच मुंबई के तीन स्टेडियम –

  • वानखेड़े स्टेडियम,
  • क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया और
  • डीवाई पाटिल स्टेडियम

बाकी बांद्रा कुर्ला स्टेडियम के बारे भी बात हुई है की किसी तरह की समस्या पर बांद्रा कुर्ला स्टेडियम एक बेहतर विकल्प होगा.

आईपीएल के play off मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएँगे.

आईपीए 2022 में कितनी टीमें हिस्सा लेंगी 

इस बार आईपीएल के 15वें सीजन में पिछली 8 टीमों के साथ दो नई  टीम भी शामिल होंगी. यानी इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमें खेलेंगी.

इस बार 15वें सीजन में अहमदाबाद और लखनऊ नाम से दो नई टीमें भी आईपीएल में दस्तक देंगी. इसलिए इस बर 8 की जगह 10 टीमें आईपीएल 2022  में नजर आएंगी 

इस बार आईपीएल 2022 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे 

इस बार आईपीएल 2022 का पूरा सीजन 2 महीने या 66 दिनों तक चलने की उम्मीद है.

Ipl 2022, का फाइनल मैच जून के पहले हफ्ते में पूरा होगा.

तो दोस्तों जैसा की aap सभी को पता है की हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल के मैच करवाए जा रहे है जिसकी तैयारी जोरो शोरो पर है.

 

Ipl 2022 team की नीलामी कब शुरू होगी

BCCI से मिली जानकारी के अनुसार ipl team की auction date में कोई बदलाव नहीं किया गया. इस बार भी 12 से 13 फ़रवरी में ipl team की मेगा auction शुरू होगी. Ipl लीग में इस बस कुल 1214 खिलाडियों ने खुद को नीलामी के लिये register करवाया है. जिनमे से 896 भारतीय खिलाड़ी है और 318 विदेशी खिलाड़ी है.

 

2022 IPL team के नाम और मालिक 

Ipl Team name ipl team owner 

चेन्नई सुप्रकिंग्स (Chennai Super Kings)

एन श्रीनिवासन

दिल्ली राजधानियां (Delhi Capitals)

पार्थ जिंदल 

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन और करण पॉल

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

मुकेश अम्बानी 

कोलकाता नाईटराइडर्स (Kolkata Knight Riders)

शाहरुख़ खान और जूही चावला 

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

कलानिधि मारानी

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

मनोज बादले

राॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore)

आनंद कृपालु 

टीम अहमदाबाद (Ahmedabad)

स्टीव कोल्ट्स, डोनाल्ड मैकेंज़ी, रोली वैन रैपार्ड

टीम लखनऊ (lucknow) 

डॉ संजीव गोयनका

 

कब और कितनी बार जीती ipl team 

Ipl टीम का नाम कब जीती (year)कुल कितनी बार जीती 
चेन्नई सुप्रकिंग्स (Chennai Super Kings)2010 – 2011 – 2018 में फाइनल मुकाबले जीत कर विजेता रही.कुल 3 बार विजेता रही 

दिल्ली राजधानियां (Delhi Capitals)

2020 में पहली बार फाइनल तक पहुंची और हार गई.शून्य 

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

2014 में पहली बार फाइनल में पहुंची और हार गई.शून्य 

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

2013 2015 – 2017 – 2019 – 2020 में फइनल जीता 5 बार विजेता रही 

कोलकाता नाईटराइडर्स (Kolkata Knight Riders)

2012 – 2014 में फाइनल जीता 2 बार विजेता रही.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

2016 में फाइनल मुकाबला जीता 1 बार ही विजेता रही 

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

2008 में फाइनल जीता था सिर्फ एक बार विजेता रही 

राॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore)

2016 में फाइनल तक पहुंची और हार गई शून्य 0 

टीम अहमदाबाद (Ahmedabad)

टीम लखनऊ (lucknow) 

2016

हालांकि पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से ipl ज़ादा लम्बे समय तक नहीं चल पाया था उसे बीच में ही रोकना पड़ा. पर अबकी बार ऐसे आसार नज़र नहीं आरहे क्योंकि परिस्थितियाँ पहले से काफ़ी ज़्यादा सामान्य हो चुकी है इसलिए इस बार ipl का पूरा धमाल होने वाला है.

Live ipl free में कैसे देखे 

 ipl 2022 की खास बात यह है की इस बार इसमें 8 की जगह 10 टीमें खेलती नज़र आएंगी जो की खेल को और भी ज़ादा रोमांचक रूप देगी और सभी अधिक समय तक ipl का मज़ा उठा पाएंगे.तो दोस्तों आईपीएल कब शुरू होगा के साथ साथ हमने तमाम जानकारी प्राप्त की.

Ipl 2022 FAQ

ipl ki full form kya hai?

ipl ki full form Indian Premier League

IPL 2022 कब शुरू होगा?

जवाब :- ipl 2022 2 अप्रेल से शुरू हो रहे है.

आईपीएल 2022 कहाँ पर होगा?

इस बार ipl 2022 का आयोजन मुंबई में करवा जा रहा है. इसके लिये मुंबई के तीन स्टेडियम का चुनाव किया गया है.

आईपीएल 2022 में कुल कितने मैच खेले जाएंगे?

इस बार आईपीएल 2022 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे.

ipl 2021की विजेता टीम कौन थी?

आईपीएल 2021 की विजेता टीम चेन्नई थी.

आईपीएल 2021 में विजेता टीम कौन सी थी?

आईपीएल 2021 में चेन्नई की टीम विजेता थी.

Leave a Comment