ICC World Cup 2019

ICC World Cup 2019: जानें वर्ल्ड कप 2019 के शेड्यूल और नतीजे


आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से हुई जो 6 जुलाई तक राउंड रॉबिन के मैच खेले जाएंगे। 45 मैचों के बाद सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और 14 जुलाई को फाइनल होगा


 

ICC World Cup 2019

 

 

तारीखमैचमैच (भारतीय समयानुसार)नतीजा
1.30 मई, गुरुवारइंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, केनिंगटन ओवल, लंदनदोपहर 3:00 बजेइंग्लैंड 104 रनों से जीता | स्कोरकार्ड
2.31 मई, शुक्रवारवेस्ट इंडीज बनाम पाकिस्तान, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगमदोपहर 3:00 बजेवेस्ट इंडीज 7 विकेट से जीता | स्कोरकार्ड
3.1 जून, शनिवारन्यू जीलैंड बनाम श्री लंका, सोफिया गार्डन्स, कार्डिफदोपहर 3:00 बजेन्यू जीलैंड 10 विकेट से जीता। स्कोरकार्ड
4.1 जून, शनिवारअफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टलशाम 6:00 बजेऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता । स्कोरकार्ड
5.2 जून, रविवारसाउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, केनिंग्टन ओवल, लंदनदोपहर 3:00 बजेबांग्लादेश 21 रनों से जीता | स्कोरकार्ड
6.3 जून, सोमवारइंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगमदोपहर 3:00 बजेपाकिस्तान 14 रनों से जीता | स्कोरकार्ड
7.4 जून, मंगलवारअफगानिस्तान बनाम श्री लंका, सोफिया गार्डन्स, कार्डिफदोपहर 3:00 बजेश्री लंका 34 रनों से जीता | स्कोरकार्ड
8.5 जून, बुधवारभारत बनाम साउथ अफ्रीका, रोज बाउल, साउथहैम्पटनदोपहर 3:00 बजेभारत 6 विकेट से जीता | स्कोरकार्ड
9.5 जून, बुधवारबांग्लादेश बनाम न्यू जीलैंड, केनिंग्टन ओवल, लंदनशाम 6:00 बजे2 विकेट से जीता न्यू जीलैंड । स्कोरकार्ड
10.6 जून, गुरुवारऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज,ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगमदोपहर 3:00 बजेऑस्ट्रेलिया 15 रन से जीता। स्कोरकार्ड
11.7 जून, शुक्रवारपाकिस्तान बनाम श्री लंका,काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टलदोपहर 3:00 बजेबारिश से धुला मैच
12.8 जून, शनिवारइंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, सोफिया गार्डंस, कार्डिफदोपहर 3:00 बजेइंग्लैंड 106 रन से जीतास्कोरकार्ड
13.8 जून. शनिवारअफगानिस्तान बनाम न्यू जीलैंड, द कूपर असोसिएट काउंटी ग्राउंड, टॉन्टनशाम 6:00 बजेन्यू जीलैंड 7 विकेट से जीता। स्कोरकार्ड
14.9 जून, रविवारभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया , केनिंग्टन ओवल, लंदनदोपहर 3:00 बजेभारत 36 रनों से जीता | स्कोरकार्ड
15.10 जून, सोमवारसाउथ अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज,रोज बोल, साउथहैम्पटनदोपहर 3:00 बजेबारिश से मैच रद्द
16.11 जून, मंगलवारबांग्लादेश बनाम श्री लंका, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टलदोपहर 3:00 बजेबारिश से मैच रद्द । स्कोरकार्ड
17.12 जून, बुधवारऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, द कूपर असोसिएट काउंटी ग्राउंड, टॉन्टनदोपहर 3:00 बजेऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान हराया। स्कोरकार्ड
18.13 जून, गुरुवारभारत बनाम न्यू जीलैंड, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगमदोपहर 3:00 बजेबारिश के चलते मैच रद्द
19.14 जून, शुक्रवारइंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज द रोज बाउल, साउथहैम्टनदोपहर 3:00 बजेइंग्लैंड 8 विकेट से जीता | स्कोरकार्ड
20.15 जून, शनिवारश्री लंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, केनिंग्टन ओवल, लंदनदोपहर 3:00 बजेऑस्ट्रेलिया 87 रनों से जीता | स्कोरकार्ड
21.15 जून. शनिवारसाउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, सोफिया गार्डन्स, कार्डिफशाम 6:00 बजेसाउथ अफ्रीका 9 विकेट से जीतास्कोरकार्ड
22.16 जून, रविवारभारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टरदोपहर 3:00 बजेभारत 89 रनों से जीता (DLS)स्कोरकार्ड
23.17 जून, सोमवारवेस्ट इंडीज बनाम बांग्लादेश, द कूपर असोसिएट काउंटी ग्राउंड, टॉन्टनदोपहर 3:00 बजेबांग्लादेश 7 विकेट से जीता ।स्कोरकार्ड 
24.18 जून, मंगलवारइंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टरदोपहर 3:00 बजे150 रन से इंग्लैंड जीता । स्कोरकार्ड 
25.19 जून, बुधवारन्यू जीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, एजबेस्टन, बर्मिंगमदोपहर 3:00 बजेन्यू जीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया। स्कोरकार्ड 
26.20 जून, गुरुवारऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगमदोपहर 3:00 बजेऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश हराया । स्कोरकार्ड
27.21 जून, शुक्रवारइंग्लैंड बनाम श्री लंका, हेडिंग्ले, लीडसदोपहर 3:00 बजेश्री लंका 20 रन से जीता। स्कोरकार्ड
28.22 जून, शनिवारभारत बनाम अफगानिस्तान, द रोज बोल साउथहैम्पटनदोपहर 3:00 बजेभारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराया।स्कोरकार्ड
29.22 जून, शनिवारवेस्ट इंडीज बनाम न्यू जीलैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टरशाम 6:00 बजेन्यू जीलैंड 5 रन से जीता । स्कोरकार्ड
30.23 जून, रविवारपाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, लॉर्ड्स, लंदनदोपहर 3:00 बजेपाक ने साउथ अफ्रीका को हराया। स्कोरकार्ड
31.24 जून, सोमवारबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, रोज बोल, साउथहैम्पटनदोपहर 3:00 बजेबांग्लादेश की 62 रन से जीत। स्कोरकार्ड
32.25 जून, मंगलवारइंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, लंदनदोपहर 3:00 बजेऑस्ट्रेलिया 64 रन से जीता । स्कोरकार्ड
33.26 जून, बुधवारन्यू जीलैंड बनाम पाकिस्तान, एजबेस्टन, बर्मिंगमदोपहर 3:00 बजेपाकिस्तान 6 विकेट से जीता । स्कोरकार्ड
34.27 जून, गुरुवारवेस्ट इंडीज बनाम भारत, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टरदोपहर 3:00 बजेभारत 125 रन से जीता । स्कोरकार्ड
35.28 जून, शुक्रवारश्री लंका बनाम साउथ अफ्रीका, रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीटदोपहर 3:00 बजेसाउथ अफ्रीका 9 विकेट से जीता। स्कोरकार्ड
36.29 जून, शनिवारपाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, हेडिंग्ले, लीड्सदोपहर 3:00 बजेपाकिस्तान 3 विकेट से जीतास्कोरकार्ड
37.29 जून, शनिवारन्यू जीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, लंदनशाम 6:00 बजेऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीतस्कोरकार्ड
38.30 जून, रविवारइंग्लैंड बनाम भारत, एजबेस्टन, बर्मिंगमदोपहर 3:00 बजेइंग्लैंड 31 रन से जीतास्कोरकार्ड
39.1 जुलाई, सोमवारश्री लंका बनाम वेस्ट इंडीज, रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीटदोपहर 3:00 बजेश्री लंका 23 रन से जीतास्कोरकार्ड
40.2 जुलाई, मंगलवारबांग्लादेश बनाम भारत, एजबेस्टन, बर्मिंगमदोपहर 3:00 बजे28 रन से जीता भारतस्कोरकार्ड
41.3 जुलाई, बुधवारइंग्लैंड बनाम न्यू जीलैंड, रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीटदोपहर 3:00 बजेइंग्लैंड 119 रन से जीता। स्कोरकार्ड
42.4 जुलाई, गुरुवारअफगानिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज, हेडिंग्ले, लीडसदोपहर 3:00 बजेवेस्ट इंडीज 23 रन से जीतास्कोरकार्ड
43.5 जुलाई, शुक्रवारपाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, लॉर्ड्स, लंदनदोपहर 3:00 बजेपाकिस्तान 94 रन से जीता । स्कोरकार्ड
44.6 जुलाई, शनिवारश्री लंका बनाम भारत, हेडिंग्ले, लीडसदोपहर 3:00 बजेभारत 7 विकेट से जीतास्कोरकार्ड
45.6 जुलाई, शनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टरशाम 6:00 बजे10 रन से जीता साउथ अफ्रीकास्कोरकार्ड
46.9 जुलाई, मंगलवारभारत बनाम न्यू जीलैंड, पहला सेमीफाइनल (1 बनाम 4), ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टरदोपहर 3:00 बजे
47.11 जुलाई, गुरुवारऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, दूसरा सेमीफाइनल (2 बनाम 3), एजबेस्टन, बर्मिंगमदोपहर 3:00 बजे
48.14 जुलाई, रविवारTBC Vs TBC – फाइनल, लॉर्ड्स, लंदनदोपहर 3:00 बजे

 

ICC World Cup 2019

IND vs NZ Semifinal: रोचक मुकाबला आज, जानिए- किसमें कितना है दम और क्या हैं कमजोरियां-

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम पहले ही वर्ल्ड नंबर-1 बन चुकी है. अब वर्ल्ड कप ख़िताब पर कब्ज़ा करना है और इसके लिए बस अदद दो जीत की ज़रुरत है.

IND vs NZ Semifinal

IND vs NZ Semifinal
IND vs NZ Semifinal

ICC World Cup 2019

दो बार का चैंपियन भारत दमदार अंदाज़ में सेमीफाइनल में पहुंचा है. भारत लीग में टॉप पर रहा और सिर्फ़ एक मैच हारा.

 

 

 

वहीं पिछले बार की उपविजेता न्यूज़ीलैंड लगातार तीन मैच हारी है. कीवी टीम पांच जीत और तीन हार के साथ लीग में चौथे नंबर पर रही थी.

 

 

 

कीवी भारतीय टीम को रोक पाएंगे ऐसा लगता तो नहीं. मगर याद रखिए. क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. एक कयास मौसम को लेकर भी है.

 

 

मैनचेस्टर के आसमान पर बादल वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफ़ाइनल में दखल दे सकते हैं. नॉटिंघम में न्यूज़ीलैंड के साथ खेले जाने वाला भारत का लीग मुक़ाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था.

 

 

 

 

राहत की बात है कि सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए एक अतिरिक्त दिन रखा गया है.
हालांकि क्रिकेट में आंकड़े पूरी कहानी नहीं बताते लेकिन इनका अपना महत्व है.

 

ICC World Cup 2019IND vs NZ Semifinal

 

देखते हैं भारत और न्यूज़ीलैंड के आंकड़े क्या कहते हैं. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 106 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 55 जीते हैं जबकि कीवी टीम 45 में विजयी रही है.

 

 

 

 

पांच मैच रद्द करने पड़े जबकि एक मैच टाई हुआ था. पिछले दो साल की बात करें तो दोनों देशों के बीच आठ वनडे खेले गए हैं जिसमें भारत ने छह जीते हैं.

 

 

 

ज़ाहिर है भारत हाल के वर्षों में कीवी टीम पर हावी रहा है. वर्ल्ड कप में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सात बार टक्कर हुई है जिसमें तीन बार भारत और चार बार न्यूज़ीलैंड विजयी रहा है.

 

 

 

इस वर्ल्ड कप के पहले भारत छह बार वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में पहुंचा है. सेमीफ़ाइनल में भारत तीन बार जीता है और तीन बार हारा है. वहीं कीवी टीम आठवीं बार सेमीफ़ाइनल में है.

 

 

न्यूज़ीलैंड सिर्फ़ एक बार फ़ाइनल में पहुंच पाया है.

भारत vs न्यूज़ीलैंड
वनडे: 106
भारत: 55
न्यूज़ीलैंड: 45
रद्द: 5
टाई: 1

 

IND vs NZ Semifinal

ICC World Cup 2019ICC World Cup 2019

 

 

 

 

भारत vs न्यूज़ीलैंड : वर्ल्ड कप में
मैच: 7
भारत: 3
न्यूज़ीलैंड: 4
रद्द: 0
टाई: 0

 

India vs New Zealand

 

 

 

भारत vs न्यूज़ीलैंड : पिछले 2 साल में
वनडे: 8
भारत: 6
न्यूज़ीलैंड: 2
रद्द: 6
टाई: 0

 

India vs New Zealand

 

वर्ल्ड कप में भारत और न्यूज़ीलैंड की टक्कर 16 साल बाद हो रही है. 2003 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच आखिरी टक्कर हुई थी. इस साल की शुरुआत में भारत न्यूज़ीलैंड के दौरे पर गया था.

 

India vs New Zealand

 

भारत 10 साल बाद न्यूज़ीलैंड को उन्हीं की जमीन पर वनडे सीरीज़ में हराने में कामयाब रहा था. सेमीफ़ाइनल में भी भारत का पलड़ा भारी रहेगा.

 

 

 

भारतीय टीम के मजबूत पहलुओं की बात करें तो इनमें शामिल हैं-टॉप ऑर्डर का शानदार प्रदर्शन. भारतीय बल्लेबाज़ी एक बार फिर टॉप ऑर्डर पर रहेगी.

 

India vs New Zealand

अब तक भारत ने पावर प्ले में सिर्फ़ चार विकेट गंवाए हैं जो टॉप ऑर्डर के दबदबे को बयां कर रहे हैं. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में पांच शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर और अब तक सबसे ज़्यादा 647 रन बना चुके हैं.

 

 

ICC World Cup 2019

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल की जमकर तारीफ़ की. शिखर धवन के घायल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद राहुल ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका बखूबी निभाई है. श्रीलंका के ख़िलाफ़ पिछले मैच में शतक भी लगाया था.

 

 

जसप्रीत बुमराह की अगुआई में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों में विविधता है. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है. भारतीय सीमर्स अब तक 51 विकेट ले चुके हैं.

 

भारत की कमज़ोरी नाज़ुक मध्यक्रम और फ़िनिशर की तलाश को कहा जा सकता है. आख़िरी 10 ओवर में भारतीय बल्लेबाज़ विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ी करने में कमोबेश नाकाम रहे हैं.

ICC World Cup 2019

भारत की ताक़त
टॉप ऑर्डर का शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा का ज़बरदस्त फ़ॉर्म
धवन की जगह राहुल चमके
पार प्ले में सिर्फ़ चार विकेट गंवाए
ज़रूरत के मुताबिक कोहली का खेल
बुमराह और बॉलिंग में विविधता
तेज़ गेंदबाज़ ले चुके हैं 51 विकेट

 

न्यूज़ीलैंड की ताक़त केन विलियम्सन की कप्तानी और बल्लेबाज़ी है. न्यूज़ीलैंड का दारोमदार एक बार फिर कप्तान केन विलियम्सन पर रहेगा. विलियम्सन इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 27 रन पर आउट हो गए थे.

 

इससे पहले लगातार 15 पारियों में उन्होने 40 या 40 से ज़्यादा रन बनाए थे. इस वर्ल्ड कप में 96.20 के औसत से 481 रन बना चुके हैं. बॉलिंग ऑलराउंडर जेम्स नीशम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम की कीवी टीम की छह जीत में अहम भूमिका रही है.

 

 

इनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फ़र्ग्यूसन ने बेहद किफ़ायती गेंदबाज़ी की है. न्यूज़ीलैंड की सबसे बड़ी कमज़ोरी है उनकी केन विलियम्सन पर बहुत ज़्यादा निर्भरता. उनकी ओपनिंग भरोसेमंद नहीं रही है. पावर प्ले में कीवी टीम ने 13 विकेट गंवाए हैं.

 

 

 

बारिश के कारण लीग स्टेज में दोनों टीमों की टक्कर नहीं हो पाई लेकिन वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में ट्रेंट बोल्ट और जेम्स निशम के सामने भारतीय बल्लेबाज़ी बुरी तरह लड़खड़ा गई थी.

 

 

लेकिन तब से समीकरण काफ़ी बदल चुके हैं. न्यूज़ीलैंड की टीम लगातार तीन मैच हारी है. Old Trafford में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम सभी पांच मैच जीती है. पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसत रहा है 323 रन. ज़ाहिर है टॉस की भूमिका अहम रहेगी.

 

 

 

ICC World Cup 2019

IND vs NZ Semifinal: रोचक मुकाबला आज, जानिए- किसमें कितना है दम और क्या हैं कमजोरियां-

India vs New Zealand

ICC World Cup 2019

 

 

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup) में शिखर धवन की चोट से ज्यादा गहरे घाव टीम इंडिया (Team India) को लगे हैं. इससे न सिर्फ टीम की ओपनिंग प्रभावित हुई है बल्कि मिडिल ऑर्डर भी गड़बड़ा गया है.

 

 

अब इस बदले कॉम्बिनेशन के साथ टीम इंडिया गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) उतरने जा रही है. टीम इंडिया ने अभी यह साफ नहीं किया है कि धवन की जगह कौन ओपनिंग करेगा और कौन आएगा मिडिल ऑर्डर में. मैच के दौरान बारिश की संभावना है. शायद यही वजह है कि टीम पत्ते खोलने से बच रही है.

India vs New Zealand

ICC World Cup 2019

 

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (New Zealand) दोनों ही टूर्नामेंट में अजेय बने हुए हैं. जहां विराट ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को चित किया है. वहीं, न्यूजीलैंड भी अपने तीनों मैच जीत चुका है. हालांकि, यह कहा जा सकता है कि न्यूजीलैंड का यह पहला बड़ा मैच होगा. उसने पहले तीनों मैच कमजोर मानी जाने वाली टीमों श्रीलंका, बांग्लादेश, और अफगानिस्तान से जीता है.

India vs New ZealandIndia vs New Zealand

 

ICC World Cup 2019
वर्ल्ड कप में 8वीं बार भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड

और वर्ल्डकप इतिहास की बात करें तो भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें अब तक सात बार भिड़ी हैं. चार मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते तो तीन भारत के नाम रहे हैं. यानी, रिकॉर्ड में तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है.

 

 

लेकिन टीम इंडिया तीन महीने पहले ही न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराकर आई है. यह इस बात का संकेत है कि जब गुरुवार को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो भारतीय टीम ही जीत की दावेदार होगी..

India vs New Zealand

 

 

ICC World Cup 2019

पहली बार उतरेगी रोहित-राहुल की ओपनिंग जोड़ी

टीम इंडिया ने भले ही पत्ते नहीं खोले हैं. फिर भी यह लगभग तय है कि ओपिनिंग में शिखर धवन की जगह केएल राहुल लेंगे. यानी, अब रोहित शर्मा के जोड़ीदार केएल राहुल होंगे. और ये दोनों पहली बार वनडे मैच में साथ में ओपनिंग करेंगे. राहुल और रोहित दोनों फॉर्म में हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारतीय ओपनर न्यूजीलैंड के पेस अटैक की धार कुंद करने में कामयाब रहेंगे.

ICC World Cup 2019

India vs New Zealand

 

 

 

नंबर-4 की रेस में विजय शंकर आगे

अब समस्या नंबर-4 की है. कप्तान विराट के सामने विकल्प के रूप में विजय शंकर और दिनेश कार्तिक हैं. केदार भी एक विकल्प हो सकते हैं.

ICC World Cup 2019India vs New Zealand

लेकिन इन तीनों के चौथे नंबर पर आंकड़े कुछ खास नहीं हैं. विजय शंकर ने चौथे नंबर पर एक बार भी बल्लेबाजी नहीं की है. जाधव ने नंबर चार पर खेलते हुए 3 इनिंग में 18 रन बनाए हैं. कार्तिक ने चौथे नंबर पर 18 इनिंग में 426 रन बनाए हैं.

 

 

बहरहाल, फिलहाल नंबर-4 की रेस में विजय शंकर सबसे आगे हैं. मैच से एक दिन पहले नेट सेशन में विजय शंकर को देर तक बल्लेबाज़ी करते हुए देखा गया है.

 

 

 

मैच में पड़ सकती है बारिश की मार

 

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का ये मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है. यहां, पिछले तीन दिन में रोजाना बारिश हुई है. गुरुवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल कर सकती है. संभवाना है कि युजवेंद्र चहल या कुलदीप यादव की जगह मोहम्मद शमी को दी जाए.

 

 

ICC World Cup 2019

ट्रेंट बोल्ट से रहना होगा सतर्क

भारतीय टीम भले ही अच्छी फॉर्म में है लेकिन उसे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों से सतर्क रहना होगा. भारत ने इंग्लैंड पहुंचने के बाद पहला वॉर्मअप मैच न्यूजीलैंड से ही खेला था. तब ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था.

 

 

उन्होंने चार विकेट लिए और न्यूजीलैंड ने आसानी से मैच जीत लिया था. गुरुवार को जब मैच होगा तब ज्यादातर समय बादल छाए रह सकते हैं. ऐसे में बोल्ट और खतरनाक हो सकते हैं. भारत को अगर मैच जीतना है तो बोल्ट एंड कंपनी की धार कुंद करनी होगी. उसे शुरू में विकेट बचाकर कुछ वैसा ही खेल दिखाना होगा जैसा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था.

ICC World Cup 2019

IND vs NZ Semifinal: रोचक मुकाबला आज, जानिए- किसमें कितना है दम और क्या हैं कमजोरियां-

 

भारत के 3 और न्यूजीलैंड के एक बल्लेबाज ने शतक लगाया

शतकों के मामले में भी भारतीय टीम न्यूजीलैंड से आगे है। टीम इंडिया के लिए इस वर्ल्ड कप में कुल 7 शतक लगे। इनमें अकेले रोहित शर्मा के ही 5 हैं। एक शतक लोकेश राहुल और एक शतक शिखर धवन के बल्ले से निकला। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के हिस्से में सिर्फ 2 शतक आए। दोनों कप्तान केन विलियम्सन ने लगाए हैं।

सेमीफाइनल से पहले भारत सिर्फ एक ही मैच हारा

ICC World Cup 2019

 

ICC World Cup 2019

 

किसके खिलाफकौन जीता
दक्षिण अफ्रीकाभारत
ऑस्ट्रेलियाभारत
न्यूजीलैंडमैच रद्द
पाकिस्तानभारत
अफगानिस्तानभारत
वेस्टइंडीजभारत
इंग्लैंडइंग्लैंड
बांग्लादेशभारत
श्रीलंकाभारत

ICC World Cup 2019

 

भारत के 3 गेंदबाजों ने 10+ विकेट लिए, इस मामले में न्यूजीलैंड आगे

भारतीय गेंदबाजों ने 9 मैच में कुल 67 विकेट लिए। टीम को 2 विकेट रन आउट से मिले। 10 से ज्यादा विकेट लेने वालों में भारत के 3 गेंदबाज हैं। इनमें दो तेज गेंदबाज और एक स्पिनर हैं।

 

ICC World Cup 2019

दूसरी ओर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के हिस्से में 65 विकेट आए। टीम के दो विकेट रन आउट के जरिए मिले। न्यूजीलैंड के चार गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए। इनमें चारों तेज गेंदबाज हैं।

 

 

बाउंड्री से रन बनाने में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से आगे

भारत ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 31 छक्के और 196 चौके लगाए। उसके कुल रनों में से 970 रन बाउंड्री से आए। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम ने 20 छक्के और 143 चौके लगाए। उसके कुल रनों में से 692 रन बाउंड्री से आए। इस तरह भारत के न्यूजीलैंड की तुलना में 278 रन ज्यादा बाउंड्री से आए।

 

ICC World Cup 2019

न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल तक का सफर

किसके खिलाफकौन जीता
श्रीलंकान्यूजीलैंड
बांग्लादेशन्यूजीलैंड
अफगानिस्तानन्यूजीलैंड
भारतमैच रद्द
दक्षिण अफ्रीकान्यूजीलैंड
वेस्टइंडीजन्यूजीलैंड
पाकिस्तानपाकिस्तान
ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंडइंग्लैंड

ICC World Cup 2019

 

दोस्तों यह पोस्ट आपको  कैसी लगी,नीचे  कमेंट करके ज़रूर बताना

यदि आपको लगता है कि इस पोस्ट मे कुझ और कंटेंट भी ऐड (add)हो सकता है तो  plz आप उसे भी बताना मे इसमें वो ज़रूर add करूँगा

दोस्तों यदि आपके पास भी कोई रोचक या मोटिवेशनल  स्टोरी है, या फिर कोई भी ऐसी जानकारी जो आप लोगो तक पहुंचना चाहते हो,तो आप वो  content मुझे मेल कर सकते हो. आपके उस article को आपके ही नाम से मे अपनी इस website pr पोस्ट करूंगाइसके साथ अपनी फोटो भी देना ताकि उसे अपनी वैबसाइट पर  दिखा सकू

 

My mail 👉 mikymorya123@gmail.com

 

 

 

 

 

Leave a Comment