e shram card online registration kaise kare download पूरी जानकरी 

E Shram card yojna – e shram card kaise banaye – ई-श्रम पोर्टल पंजीकरण | ई श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन | ई-श्रम पोर्टल लॉगिन | e Shram Card ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म | E Shram Portal Apply Online | e Shramik Card Registration eligibility (योग्यता) | E Shramik Card CSC Login

 

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानेंगे की –

  • e shram card kya है?
  • e shram card yojna क्यों बनाई गई?
  • e shram card kaise banaye?
  • e shram card online registration कैसे करें?
  • E shram card online registration eligibility क्या है?
  • ई श्रमिक कार्ड को कैसे download करें?
  • e shram card के फायदे?

दोस्तों e shram card 2021 से बहुत चर्चा मे है. क्योंकि e shram card श्रमिक धारियों यानी ई कार्ड पंजीकृत मजदूरों को सरकारी योजनाओं की जो अद्भुत सौगात प्राप्त हो रही है वो वाकई मजदूरों की life स्टाइल को बहुत ज़ादा बेहतर बना देने वाली है.

 

E shram card portal की शुरुआत क्यों की गई 

E shram card की शुरुआत वर्ष 2021 से अगस्त महीने से  Ministry of Labour & Employment ( श्रम और रोजगार मंत्रालय ) द्वारा असंगठिक क्षेत्रों के कामगार मज़दूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने हेतु एवं उन्हें उनके कौशल अनुसार रोजगार मोहईया करवाने हेतु e shram card portal की शुरुआत की गई है.

 

असंगठिक कामगार (मजदूर) किसे कहा जाता है?

कोई भी कामगार जो गृह-आधारित कामगार, सेल्फ इंप्लॉइड कामगार या असंगठित क्षेत्र में कार्यरत वेतन भोगी कामगार है और ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है, उसे असंगठित कामगार कहा जाता है।

E shram card योजना से पंजीकृत मजदूरों को क्या क्या फायदे मिलने शुरू हो गए है इसके बारे विस्तार से बताएंगे लेकिन सबसे ये पहले समझना जरुरी है की ये e shram card kya hai.

 

तो चलिए पहले जान लेते है की e shram card (ई श्रमिक कार्ड) क्या होता है?

 

E shram card क्या है?

जैसा की आप नीचे image मे देख रहे हो हो यही है e shram card.

E-shram-card

जैसा की इसमें देख रहे हो इसमें 12 डिजिट का एक UAN (universal account number) दिया जाता है. यह हर card पर अलग अलग होता है.

इसी नंबर को दिखा कर भारतीय मज़दूर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएगा.

 कार्ड पूरे देश में हर जगह वैध रहेगा। यूएएन नंबर एक स्थायी नंबर होगा अर्थात एक बार प्रदान किए जाने के बाद, यह कामगार के लिए अपरिवर्तित रहेगा। ई-श्रम कार्ड जीवन भर के लिए मान्य है।

 

किनके लिये है e shramik card?

वो सभी कामगार मजदूर, जो सड़को पर ठेला लगाते है, रोड कंस्ट्रक्शन मे मज़दूरी करते है, होटल मे मजदूरी करते है, खेतो मे मज़दूरी करते है, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मे मजज़दूरी करते है, ऐसे लोग ही अपना e shram card बनवा कर तमाम सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकते है.

इसके लिये सबसे पहले आपको e shramik card के लिये रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. ई श्रमिक पंजीकरण रजिस्ट्रेशन online और offline दोनों तरीको से करवाया जा सकता है.

Offline तरीके से पंजीकरण करवाने के लिये आप अपने किसी नज़दीकी सुविधा केंद्र मे जा कर e shram card के लिये पंजीकरण करवा सकते हो. इसके लिये आपको पंजीकरण करने वाले को उसकी फीस मिलाकर 90 से 100₹ देने पड़ेंगे.

लेकिन आप online तरीके से mobile पर ही अपना e shramik card बनवाने हेतु पंजीकरण कर सकते है.

 

तो चलिए अब step 2 step जानते है, e shram card online registration कैसे करें?

 

E Shram Card Online Registration hindi 

Step 1– सबसे पहले आपको google मे e shram portal search करना है आपको इसकी वेबसाईट 👉 

E-shram-card

https://eshram.gov.in/home पर जाना है.

Step 2- उसके बाद आपके सामने ऐसा page open होगा.

E-shram-card

अब यहां पर आपको register on e shram पर click करना है.

Click करते ही आपके सामने ये page open होगा.

 

Step 3- अब यहां पर बाई तरफ वो सभी इनफार्मेशन बताई गई गई जो अब E shram registration करते समय होनी जरुरी है.

दाई तरफ लिखा है self registration. जिसके ठीक नीचे खाली box मे सबसे पहले आपको वो mobile नंबर डालना है जो आपके आधार card से link है.

E-shram-card

इसके बाद नीचे लिखा है enter captcha, इस 6 डिजिट कोड को आपने खाली box मे type कर देना है.

उसके नीचे लिखा है are you a member of –

EPFO – YES/NO

ESIC – YES/NO

इसमें आपको no पर क्लीक करके. नीचे send OTP बटन पर click करना है.

इसके बाद कुछ सेकेंड के अंदर आपके mobile नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को यहां box मे डालना कर नीचे submit बटन पर click कर देना है.

 

Step 4– submit बटन पर click करते ही आपके सामने ऐसा page open होगा. अब यहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना है.

E-shram-card

फिर नीचे इस छोटे से box को टिक करके submit बटन को दबाना है. Click करते ही नीचे की तरफ फिर से एक otp डालने का option निकल कर आएगा.

 

अब आपके आधार से जुड़े mobile नंबर पर एक otp आया होगा. उस otp को यहां डाल कर submit बटन पर click कर दे. 

E-shram-card

Step 5- अब आपके सामने ऐसा page open होगा.

E-shram-card

 

ये आपकी वो सभी detail है जो आधार से जुड़ी है. एक बार अच्छे से देख लेने के बाद नीचे continue to enter other detail वाले बटन पर click कर देना है.

 

Step 6– अब आपके सामने ऐसा registration form का page open होगा.

E-shram-card

अब यहां पर आपको एक एक करके सभी बेसिक detail डाल लेनी है.

सारी जानकरी डालने के बाद थोड़ा सा और नीचे आना है.

Nominee detail 

अब यहां पर जिसे आप नॉमिनी बनाना चाहते है उसका नाम डालें,उसका जन्म तिथि, जेंडर, और रिलेशनशिप select करें.

E-shram-card

अब नीचे दाई तरफ save & continue बटन पर click कर दीजिये.

 

Step 7- अब आपके सामने ऐसा page open होगा.

E-shram-card-regustration

 

यहां पर आपको सावधानीपूर्वक अपनी residential detail डालनी है.

पिन cod वगैरा सब डाल देने के बाद आपको नीचे की तरफ आना है, यहां पर आपको अपनी current लकेशन डालनी है. उसके नीचे लिखा है migrant worker, यहां आपको no पर click कर देना है.

E-shram-card-download

फिर यहां इस इस छोटे से box पर टिक करके save & continue बटन पर click कर देना है.

 

Step 8– अब आपके सामने ऐसा page open होगा.

E-shram-card

 

यहां पर लिखा है are you gig worker. आपने no बटन पर click करना है.

अब अपनी occupation & skill की तमाम जानकारी देनी है.यानी आप जो भी काम बेहतर तरीके से कर सकते है या करना जानते है या अब तक जीविका कमाने के लिये जो करते आ रहे थे ऐसा कोई भी काम का चुनाव आपको यहां इस छोटे से i बटन से कर लेना है.

आप जो भी काम जानते है आपको यहां खाली box मे उस काम का कोड डालना है. ये cod आपको इस i बटन पर click करके मिल जाएगा.

E-shram-card

जैसे ही आप इस छोटे से i बटन पर click करोगे to ऐसा एक अलग पेज open हो जाएगा. यहां पर काम के साथ साथ सभी cod भी लिखें है.

इसके बाद नीचे लिखा है आपके काम तजुर्बा कितने वक़्त का है, वो डाल देना है.

उसके बाद सीधा नीचे save & continue बटन पर click कर देना है.

 

Step 9- अब यहां पर आपको एक एक करके अपनी सारी बैंक detail डाल देनी है,.और save & continue बटन पर click कर देना है.

E-shram-card

लो जी अब यही पर आपका process पूरा होता है. अब आपके सामने आपकी वो सभी detail आजाएगी जिसे आपने अभी अभी भरा है. एक बार अच्छे से चेक कर लो. यदि कुछ गलत है to नीचे edit बटन पर click करके वो जानकारी सही कर सकते हो.

E-shram-card

अब नीचे की ओर आना है और इस छोटे से box पर click करके submit बटन पर click कर देना है.जैसा ऊपर image मे बताया गया है.

Click करते ही इस तरह से आपका e shram card आपके सामने दिखेगा.

E-shram-card

ये बगल मे इस card को download करने की option भी दी गई है. अब download बटन पर click करके इसे आपने डिवाइस मे download कर लो.

उसके बाद किसी दुकान पर जाकर  download किये हुए अपने e shram card का प्रिंट आउट निकलवा लो.

 

तो दोस्तों अभी अभी हमने जाना की e shram card online registration कैसे किया जाता है और e shram card download कैसे किया जाता है.

 

E shram card registration (पंजीकरण) eligibility 

E shram card registration के लिये eligibility 

1- वह एक भारतीय मजदूर होना चाहिये

2- उसके परिवार मे मौजूदा समय मे कोई भी सरकारी अधिकारी या सरकारी पेंशन धारक व्यक्ति नहीं होना चाहिये.

3- न्यूनतम उम्र 16 और अधिकतम उम्र सीमा 59 वर्ष होनी चाहिये

4- आपका EPF (employee provident fund) या ESIC (employee state insurance scheem) मे account नहीं होना चाहिए. यदि आपका इनमे account है तो आप e shram card के लिये एलिजिबल नहीं है.

 

E shram card online registration के लिये document 

E shram card online registration मे 👇इन दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी.

1- आधारकार्ड

2- आधार कार्ड से जुड़ा सक्रिय mobile नंबर 

3- बैंक account detail 

 

E shram card के फायदे – benefits of e-shram card yojna

यदि e shram card धारक कोई भी मज़दूर किसी तरह की दुर्घटना मे आंशिक तौर पर विकलांग हो जाता है तो उसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSIY) के तहत 1 लाख रुपए तक की सहायता प्रदान की जाएगी.

अगर दुर्घटना मे पूर्ण विकलांगता होती है है तो ऐसे मे 2 लाख रुपए तक की सहायता प्रदान की जाएगी.

  1. अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन सहायता 
  2. उपचार के लिए चिकित्सा राशि
  3. दुर्घटना के मामले में सहायता
  4. मरणोत्तर देय राशि (एक्सीडेंटल लाइफ इंश्योरेंस)
  5. मातृत्व लाभ
  6. घर के निर्माण के लिए ऋण राशि
  7. शिक्षा सहायता
  8. कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता
  9. काम करने वाले उपकरणों की खरीद की सहायता
  10. लाभार्थी की बेटी की शादी के लिए राशि
  11. सब्सिडी वाली बिजली

FAQ

आज हमने सिखा की E shram Card kya hai – e shram card online kaise bnaye – e shram card online registration kaise kare? E shram card ke fayde.

 

इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगो मे शेयर करें ताकी वह भी E shram card portal पर online registration करवा के सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएं.

हम अपने blog पर ऐसी ही तमाम जरुरी जानकारियां लाते रहते है हमारे blog से जुड़े रहे और अनगिनत जानकारी प्राप्त करते रहे.

FAQ

E shram card yojna का लाभ कौन कौन उठा सकता है?

खेत मे काम करने वाले मजदूर एवं किसान – रिक्शा चालक, बस ट्रक ड्राइवर, रेड़ी लगाने वाले, सड़क किनारे या गली मोहल्ले मे समान बेचने वाले, पलंबर, और कोई भी मज़दूर. ये सभी e shram card बनवा कर इसकी योजनाओं का लाभ उठा सकते है.

E shram card portal शुरू करने का मकसद क्या है?

सरकार द्वारा E shram card पोर्टल को शुरू करने का मकसद 38 करोड़ भारतीय श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करवाना है.
जिसमे कई प्रकार के लाभ शामिल है.जैसे बेहतर शिक्षा, दुर्घटना एवं जीवन बीमा, आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य सहायता – और रोजगार.

Leave a Comment