26 जनवरी पर निबंध – republic day essay hindi – गणतंत्र दिवस पर निबंध.
26 जनवरी से पहले ही स्कूली क्षात्रों को 26 जनवरी पर निबंध लिखने को बोल दिया जाता है. तो ऐसे मे हम आपके लिये लाए है. 26 जनवरी के दिन को गणतंत्र दिवस के नाम से जाना जाता है.
Republic day essay hindi 26 जनवरी गणतंत्र दिवस निबंध 2022
Table of Contents
Republic day essay hindi निबंध 26 january
प्रस्तावना :-
गणतंत्र दिवस भारतियों के लिये बेहद खास है.
26 जनवरी का दिन भारतीय इतिहास मे विशेष महत्व रखता है.
क्योंकि इस दिन सन 1950, 26 जनवरी को अंग्रेजो के क़ानून को हटा कर भारत का सविधान पूरे भारत मे लागू किया गया था. जिससे भारत रूप से अंग्रेजी कानूनी हुकूमत से आज़ाद हुआ था.
तब से उसी दिन की याद मे यह दिवस पूरे भारत मे बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है.
संविधान लागू होने से भारत एक लोकतंत्र गणराज्य देश बना. इसलिए 26 जबनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप मे बनाया जाता है.
कैसे मनाया जाता है 26 जनवरी महोत्सव गणतंत्र दिवस
26 जनवरी गणतंत्र दिवस को भारत मे एक पर्व के रूप मे मनाया जाता है.
इस दिन नई दिल्ली के राजपथ मार्ग पर देश अलग राज्य से लोग आकर झाकियां निकालते है. हर झांकी विशेष सन्देश देती हुई राजपथ मार्ग से होती हुई चली जाती है.
इस दिन जल, थल, नभ देश की तीनो सैन्य शक्तियाँ,अद्भुत परेड एवं हथियारों सहित अपनी ताकत का प्रदर्शन दिखाती हुई प्रधानमंत्री और तिरंगे को सलामी देते हुए राजपथ मार्ग से आगे बढ़ते है
दिल्ली मे हो रहे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिये हज़ारो लोगो की भीड़ उमड़ती है.
सबसे पहले पधानमंत्री और राष्ट्रीपती जी द्वारा इंडिया गेट पर बने जवान अमर ज्योति पर फूल मामा समर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है.
फिर दिल्ली के लाल किले से प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति द्वारा तिरंगा फेहरा कर सलामी दी जाती है फिर राष्ट्रगान के बाद गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारम्भ किया जाता है.
राज्यों मे गणतंत्र दिवस
26 janwari वाले दिन भारत के अनेक राज्यों मे भी गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया जाता है.
इस दिन स्कूलों, सरकारी संस्थानों, कई प्राइवेट कम्पनियों मे गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है.
इस दिन स्कूलों मे तिरंगा फेहरा कर राष्ट्रगान गया जाता है,स्कूलों मे बच्चो की भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक गीत,देश भक्ति,निबंध, कविता और देश भक्ति नाटक कार्यक्रम समारोह आयोजित किये जाते है.
संविधान क्या है?
आसान भाषा मे समझे तो संविधान एक ऐसी पुस्तक है जो भारत के नागरिकों को कई विशेष अधिकार प्रदान करती है. भारत मे हर लोकतान्त्रिक कार्य को कानूनी दायरे मे बांध कर रखने का काम करती है.
यदि कोई गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम देता है तो उसे संविधान के अनुसार सजा दी जाती है.
यह भारत की लोकतान्त्रिक व्यवस्था को कानूनी रूप प्रदान करता है ताकी भारतीय व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाया जा सके.
संविधान भारतीयों को बहुत से मौलिक अधिकार प्रदान करता है जिससे वो सही मायने मे स्वतंत्र हुए है.
अपने भारतीय मौलिक अधिकार को विस्तार से समझने के लिये इसे जरूर पढे 👉
मौलिक अधिकार – fundamental rights
Republic day speech hindi – जबरदस्त भाषण
कैसे बना संविधान
दोस्तों संविधान बनने का सफर बड़ा ही संघर्ष भरा रहा.
संवधान बनने की तैयार सन 1930 से आरम्भ हुई.
ज़ब सबसे पहले सन 1930 पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा पूर्ण स्वराज की घोषणा की गई.
भारत स्वतंत्र होने के बाद 15 अगस्त 1947 से ही डॉ भीम राव आम्बेदकर की अध्यक्षता मे तमाम भारतीय नेताओं एवं नुमाइंदो द्वारा सविधान की रूप रेखा तैयार की जाने लगी.
आखिरकार 2 साल 11 महीने 18 दिन मे तमाम उतार चढ़ाव के बाद 25 जनवरी 1950 को संविधान बन कर तैयार हुआ.
उम्मीद करता हूं Republic day essay hindi निबंध 26 january आपको पसंद आया होगा दूसरे बच्चों की मदद के लिये यह निबंध शेयर जरूर करें.
अन्य – Hindi निबंध