Bhulekh Bihar | Apnakhata Bihar Land Record Portal जमीन की सारी जानकारी 

Bhulekh Bihar | Apnakhata Bihar Land Record Portal जमीन की सारी जानकारी 

भूलेख बिहार | bhulekh bihar 

आज हम जानेंगे bhulekh bihar के बारे मे विस्तार से, apna khata bihar online portal kya hai? 

बिहार Bihar khasra khatauni online कैसे पता करें? Bihar land record online कैसे निकालें? अपनी जमीन का खसरा संख्या नंबर कैसे पता करें – अपनी जमीन का खसरा खतौनी – land record कैसे चेक करें? – 

 

उत्तर प्रदेश भूलेख online portal 

भूलेख क्या है – bhulekh bihar 

 भू यानी जमीन और लेख यानी लिखित रूप मे.इस तरह भूलेख का अर्थ होता हो जमीन से जुड़ी निजी जानकरी का लेखा जोखा.

भूलेख! लिखित रूप मे जमीनी जानकारी का वितरण होता है जो की भूलेख की official वेबसाईट या किसी भी राज्य की भूलेख official वेबसाईट पर online दस्तावेज़ के रूप digital copy के तौर पर सुरक्षित रखे होते है. जिसे ज़ब चाहे कहीं भी देखा और प्रिंट के माध्यम से अपने किसी उद्देश्य पूर्ति हेतु निकाला जा सकता है.

बिहार Online भूलेख की official वेबसाईट bihar bhulekh मे भारत के सभी राज्य का land record रखा जाता है फिर चाहे वो किसी भी गांव की जमीन हो या शहर का.

इस जमीनी record के अंतर्गत निम्न जानकारियां उपलब्ध होती है. 👇

  • जैसे की जमीन का क्षेत्रफल कितना है?
  • जमीन का मालिक कौन है?
  • जमीन किसके नाम रजिस्टर है?
  • जमीन किस दिन – कितने मे – किसके द्वारा और किस से खरीदी गई थी.
  • जमीन किस उद्देश्य से खरीदी गई थी?
  • जमीन किस गांव मे स्थित है?
  • यदि जमीन खेती के उदेश्य से हुई तो, यह जानकारी भी दर्ज होती है की उस जमीन पर कौन सी फ़सल उगाई जा रही है,
  • जमीन की मिट्टी की गुणवत्ता क्या है.
  • जमीम के आस पास क्या है, जैसे रेलवे लाइन, नहर, जल संसाधन, बिजली डैम, सड़क.इत्यादि 

 

भूलेख को खसरा भी कहा जाता है.यह land record digital document होता है.

Bhulekh Bihar | Apnakhata Bihar Land Record Portal

Bhulekh-bihar

Bhulekh bihar online portal शुरू होने से पहले ज़ब भी अपनी जमीन से जुड़ी कोई भी जानकारी, दस्तावेज, जमीन किसके नाम है जैसी किसी भी जानकारी का पता लगाने के लिये सरकारी दफ्तरो और लेखपाल की साइन के लिये बहुत भाग दौड़ करनी पड़ती थी. जिसमे बहुत समय और पैसा भी बर्बाद होता था.

लेकिन अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा Apnakhata Bihar Land Record Portal के नाम से bhunaksha.bih.nic.in/ की शुरुआत की गई जिसमे bihar की सभी जमीनो की जानकारी को bihar के नागरिकों की सुविधा के लिये online कर दिया गया.

E-shram-card-portal-online 

Bhulekh bihar online portal के लाभ व उदेश्य

Bhulekh bihar portal की शुरुआत करने का मुख्य उदेश्य, bihar के नागरिकों को online जमीनी जानकारी की सुविधा प्रदान करना है.

Bhulekh bihar online portal की मदद से अब बिहार के लोगो को एक बहुत बड़ी राहत मिली है.

Bhulekh bihar online portal की मदद से अब बिहार के लोगो अपनी और अपने दोस्त रिश्तेदारों की जमीन का लेखा जोखा आसानी से घर बैठे निकाल पाएंगे.

अब रोज रोज सरकारी दफ्तरो और पटवारी के हस्ताक्षर नहीं करवाने होंगे नहीं जमा करवाने दफ्तरो के चक़्कर काटने पड़ेंगे.

लिखित विवरण घर बैठे mobile पर ही online देख पाएंगे. खतोनी से हमें यह पता लग जाता है की जमीन कितनी है.

Bihar के नागरिकों के लिये Bhulekh bihar की मदद से जमीन का खसरा खतौनी निकालना हुआ आसान.

 

Bhulekh bihar portal की मदद से अब bihar के नागरिक जमीन पर मालिकाना हक का प्रूफ दिखा कर बैंको से आसानी स लोन प्राप्त कर सकते है.लोन लेना हुआ आसान.

 

Bhulekh bihar portal की मदद से अब bihar के नागरिक अपनी जमीन का खसरा – खतौनी – खसरा संख्या – जमीन की नकल – लैंड record,online देख और download कर सकते है.

Bhulekh bihar ki यह जानकारी आपको केसी लगी.

Leave a Comment