Amazon Pay Later kyc – दोस्तों कल्पना करो की आपके पास अगर online खरीदारी करने के लिए पैसे नहीं है…फिर भी आप महीने तक बिना पैसे दिए खूब सारी शॉपिंग करने को मिल जाए.. तो कैसा लगेगा…
तो आज हम आपको एक ऐसे ही डिजिटल service के बारे मे बताने जा रहे है जिसका नाम है Amazon Pay later , ये amazon की तरफ से दी जाने वाली बहुत ही जरूरतमंद और लोकप्रिय digital service है.
आज हम जानेंगे amazone pay later क्या है? Amazone pay later के क्या क्या फायदे है.amazone pay later का उपयोग कैसे किया जाता है.
Table of Contents
Amazon Pay Later के लिए KYC कैसे करें?
Amazon इंडिया ने डिजिटल भुगतान के लिए amazon pay के माध्यम से अपने ग्राहकों के लिए तत्काल credit सेवा शुरू की है, इसे Amazon Pay Later कहा जाता है। भारत में यह सबसे नई instant credit service है। जिसमें कोई भी ग्राहक ₹1 से लेकर ₹60000 की शॉपिंग कर सकता है। बावजूद इसके जब उपभोक्ता के पास किसी भी प्रकार की धनराशि उपलब्ध नहीं है।

Amazon Pay Later Amazon Pay Later से आप खरीदारी करके पैसे का भुगतान 1 महीने के बाद भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप Amazon Pay Later के साथ 3 से लेकर 12 महीनों तक की EMI के माध्यम से भी लोन राशि का भुगतान कर सकते हैं।
Amazon Pay Later क्या है?
Amazon pay later, Amazon कंपनी की तरफ से ग्राहकों के लिए एक नई सेवा है। जिसमें Amazon कंपनी अपने ग्राहकों को एक निश्चित ब्याज दर पर credit amount देती है। अगर हम आसान शब्दों में समझें तो उधार या लोन देती है। इस पैसे का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं, जब आपके अकाउंट में पैसे नहीं है।

कई उपभोक्ता amazon pay का इस्तेमाल online shopping के लिए करते हैं। बाद में जब ग्राहकों के पास पैसे हो जाते हैं, तो वह Amazon को यह पैसे वापस लौटा देते हैं, और यदि आप इस लोन ली गई राशि को 1 महीने के भीतर जमा कर देते हैं, तो आपको किसी तरह का कोई interest नहीं देना होता है।
Amazon Pay Later KYC कैसे करें?
Amazon Pay Later इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर या प्ले स्टोर से Amazon ऐप डाउनलोड करें। Amazon ऐप डाउनलोड करने के बाद ,इसे अपने मोबाइल में install करें। साथ ही आप amazon.in में लॉगिन करें और amazon.pay registration करें।

Registration करने के बाद, आपको सबसे पहले Amazon Pay Later इस्तेमाल करने के लिए KYC करना होता है। KYC का पूरा नाम know your customer होता है। Amazon Pay Later KYC को पूरा करने के लिए आपके पास चार विकल्प या options मौजूद होते हैं –
- Existing KYC
- OTP based KYC
- Existing customer KYC with leading partner
- KYC as received from CKYCR are under CERSAI
Existing KYC
इस KYC में यदि आपके पास Amazon credit Card है, और आपने पहले ही KYC करवा रखी है, तो जब आप amazon pay पर जाकर अपनी KYC करेंगे, तो यह आपके पैन कार्ड के 4 अंकों का नंबर मांगेगा। इसे आपको अपने पैन कार्ड में से देखकर भरना होगा।
जब यह verify हो जाएगा तब आपकी amazon pay की प्रोफाइल चालू हो जाएगी और आप 10,000 से लेकर ₹60,000 तक amazon pay later के माध्यम से खरीदारी कर पाएंगे।
OTP based KYC
OTP based KYC करने के लिए आपको अपनी identity verify करनी होती है। इस process में पहले आपको अपना पैन कार्ड verify करवाना होता है। इसके बाद आपका आधार कार्ड verify किया जाता है।
आधार कार्ड verify होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाएगा। इस OTP को आप amazon.pay later में लिखकर verify कीजिए । आपकी प्रोफाइल active हो जाएगी, और प्रोफाइल के अनुसार आपका amazon.pay later amount credit कर दिया जाता है।
Existing customer KYC with leading partner
Existing customer KYC with leading partner करने के लिए आपको पहले यह पता होना चाहिए, कि Amazon leading partner क्या होता है। Amazon leading partner यानी Amazon Web services है, जिसमें आपको Amazon leading partner प्रोग्राम के तहत अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक OTP प्राप्त होता है।
OTP को enter करने के बाद जब आप amazon.pay later पर continue करते हैं, तो आपकी profile active हो जाती है। साथ ही आप Amazon Pay में credit amount का इस्तेमाल करने के लिए eligible हो जाते हैं।
KYC as received from CKYCR are under CERSAI
KYC कंपलीट करने के लिए आपको CKYCR के बारे में पता होना चाहिए। इसमें आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं, या इंश्योरेंस कराना चाहते हैं या फाइनेंशली कुछ भी करना चाहते हैं ,तो आपको KYC कराने की जरूरत होती है। इसमें आपको अपने कुछ document जमा कराने पड़ते हैं , और KYC की प्रक्रिया को आप को पूरा करना होता है।
भारत सरकार के द्वारा CKYC को लाया गया है। CKYC का full form – ‘Central know your customer’ होता है। और इसमें कोई भी ग्राहक इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकता है। इसके अलावा आपको इसमें 14 अंकों का नंबर प्राप्त होगा यह आपका identification नंबर होता है। यह नंबर आपको आपके मोबाइल पर मैसेज के द्वारा या ईमेल के द्वारा प्राप्त हो जाएगा । इसके बाद आपको कभी भी दोबारा KYC कराने की जरूरत नहीं है। amazon.pay इसी तरह की KYC को पूरा करता है
Amazon Pay Later credit लिमिट कितनी होती है?
Amazon.pay later credit लिमिट अकाउंट के हिसाब से ग्राहकों के लिए अलग-अलग होती है। यह ग्राहकों के प्रोफाइल पर निर्भर होता है, कि Amazon आपको कितना amount credit करेगा और यदि आपकी प्रोफाइल का मूल्यांकन अच्छे से होता है, तो आपको amazon.pay later की तरफ से ₹1 से लेकर ₹60000 तक की credit फैसिलिटी मिलती है। आधार OTP बेस्ट KYC में आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार आपको ₹60000 मिलेंगे।
Amazon Pay Later billing cycle क्या है?
Amazon pay later billing cycle तब लागू होता है। जब आप amazon.pay later से कोई वस्तु खरीदते हैं, और आप उस वस्तु की कीमत को बाद में आसान किस्तों में लौटना चाहते हैं। यह billing cycle 1 महीने से 12 महीने तक का होता है।

यदि आप चाहें तो 3 महीने 6 महीने 9 महीने या फिर 12 महीनों की किस्त बना सकते हैं । यदि आप 1 महीने की किस्त बनाते हैं, तो आपको किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं चुकाना होता है। लेकिन आप 2,3,6,9 या 12 महीने का किस्त बनाते हैं, तो आपको निर्धारित शुल्क पर कुछ ब्याज देना होगा।
Amazon Pay Later पर कितना interest देना होता है?
अमेज़न पर later पर अपनी EMI बनवा सकते हैं। जिसमें क्रम से 1,3,6,9 या 12 महीने के भीतर आपको लोन ली गई राशि को भुगतान करना होता है। पहले month में आपको कोई भी interest नहीं देना होता है। लेकिन यदि आप 3 से 12 महीने तक की EMI बनाते हैं,
तो आपको 1:30 से लेकर 2% तक प्रतिमाह का interest देना होता है। हालांकि इस पर कुछ no cost EMI product भी मौजूद होते हैं जिसमें आपको किसी भी प्रकार का interest रेट नहीं देना होता है।
Amazon Pay later के फायदे-
Amazon Pay Later को इस्तेमाल करने के कुछ फायदे इस तरह है-
- pay later में आपको बिना credit कार्ड के credit amount मिलता है। यानी जब आपके पास पैसे ना हो तब भी आप शॉपिंग कर सकते हैं।
- आपकोpay later सर्विस लेने या कैंसिल करने के लिए किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है।
- Amazon pay later के साथ किसी तरीके का कोई भी pre closure नहीं देना होता है। इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आप स्वतंत्र हैं।
- pay later किसी भी जरूरी बिल का भुगतान जैसे बिजली पानी या ग्रोसरी के लिए भी खरीदारी कर सकते हैं।
Amazon Pay later को इस्तेमाल करने से पहले ध्यान देने वाले कुछ जरूरी तथ्य-
जब भी आप amazon.pay latest use करें तो आपको आपकी पेज पर दिए गए सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए ।
हम आपको बता दें कि यह सुविधा केवल कुछ Amazon ग्राहकों के लिए है। आप का capital float या credit इतिहास, यह तय करेगा कि आपको यह सुविधा दी जानी चाहिए या नहीं यदि आप इस सुविधा का इस्तेमाल किसी एक जरूरी वस्तु को खरीदने के लिए कर रहे हैं तो यह आपके लिए आसान है।
आप कई सारी वस्तुओं को एक साथ खरीदने के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं-
- इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आप की न्यूनतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
- यदि आप खरीदारी करने के लिए इसका कुछ हिस्सा इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपpay later का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
- इस सुविधा के लिए आपको अपना पंजीकरण या KYC कराना अनिवार्य है।
- इसके लिए आपको किसी भी credit कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है।
- आरबीआई के नियम के अनुसार कोई भी वित्तीय संस्थान OTP आधारित प्रक्रिया से KYC पूरा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 1 वर्ष में केवल ₹60000 तक का ऋण दे सकता है।
यह सुविधा एक वित्तीय वर्ष के दौरान दी जाने वाली अधिकतम राशि है। यदि आप इस लोन ली गई राशि को लौटा देते हैं या रद्द कर देते हैं तो यह भी आपकी लोन ली गई समय सीमा में गिना जाएगा मान लीजिए आप ₹10000 का कोई सामान खरीदते हैं और उसे वापस कर देते हैं, तो यह आपके वापस करने के बावजूद उपयोग की गई समय सीमा में से ही गिना जाएगा, और उसके बाद आप केवल ₹50000 इस्तेमाल कर सकते हैं, Amazon Pay Later को इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह की कोई भी डाउन पेमेंट आपको नहीं देनी होती है।
Frequently Ask Questions:-
Amazon Pay later का वार्षिक शुल्क कितना होता है?
यदि आप Amazon pay later यूजर हैं तो आप अगले महीने की निर्धारित तिथि को ही अपनी पूरी राशि का भुगतान कर देंगे तो आपको किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा।
इसके साथ ही यदि आप ₹3000 से अधिक के शॉपिंग करती हैं तो आप खुद पर खुद इस भुगतान को 3 महीने की एमआई में जमा करने के योग्य हो जाते हैं। यदि आप ₹6000 की खरीदारी करते हैं तो यह 6 महीनों की आसान किस्तों में divide हो जाएगा। साथ ही आपको ब्याज भी देना होगा।
Amazon pay later पर डेबिट कार्ड से ईएमआई का भुगतान कैसे करें ?
जब आप Amazon Pay later से खरीदारी करने के लिए किसी भी प्रोडक्ट को अपने cart में जोड़ते हैं, तो इसके बाद आपको भुगतान पेज पर जाना होता है। भुगतान पेज पर आपको EMI menu दिखाई देगा। EMI का चयन करके आप इसमें अपने डेबिट कार्ड को जोड़ सकते हैं। अपनी सुविधा के अनुसार आप भुगतान की समय अवधि चुने और उसके बाद अपने ट्रांजैक्शन को जारी रखें |
EMI नहीं चुकाने पर क्या होता है?
यदि आप अपनी EMI का समय से भुगतान नहीं करते हैं तो यह ऋण समझौते का उल्लंघन माना जाता है।इसके तहत आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। जिसमें आपको जुर्माने के साथ-साथ सजा भी हो सकती है। साथ ही व्यक्ति की क्रेडिट रेटिंग भी doungrade हो जाती है।जिससे भविष्य में इस व्यक्ति को उधार या नहीं दिया जाता है।
Amazon pay या Amazon pay later एक ही है ?
Amazon pay later एक digital payment system है । यह अपने ग्राहकों को amazon app और pay खाते से जुड़े भुगतान की विधियों का इस्तेमाल करने के लिए साथ ही third party websites या application पर भुगतान करने की अनुमति देती है। जबकि amazon.pay बाद में amazon.in पर EMI के माध्यम से की गई खरीदारी के लिए क्रेडिट प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है।
क्या amazon.pay later सुरक्षित है?
भारत में अब तक amazon.pay later को सबसे सुरक्षित लेन-देन का माध्यम माना गया है।
Amazon pay later Vs. Amazon pay EMI में क्या अंतर है ?
Amazon pay later और Amazon pay EMI दोनों एक ही application है। पहले इसे Amazon pay के नाम से जाना जाता था। बाद में इसे Amazon pay later या EMI बदल कर दिया गया।