Elon Musk real life inspirational stories in hindi – किसी भी सफल इंसान की सफलता का राज़ या उसकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ कोई न कोई प्रेरणा (motivation) ही होती है जो उसको सफल व्यक्तियों के जीवन संघरसों से मिलती है । ठीक उसी प्रकार जैसे Elon Musk- की real life inspirational stories in hindi से मिलती है |
दोस्तो हमे अपने जीवन life मे कुछ करने की सबसे अधिक प्रेरणा (motivation) सफल व्यक्ति (successful people) की ज़िंदगी के संघर्सो (struggle) के बारे मे जानकर मिलती है , इंसान को ऐसे लोगो की स्टोरी को पढ़ना चाहिए जिस से वो यह जान सके की यह इंसान कैसे सफल हुआ ,
जिसे जानने के बाद किसी भी इंसान के अंदर लाइफ मे कुछ भी हासिल करने की प्रेरणा (motivation) जागती है ,हिम्मत ,हौसला,और,विश्वास,जागता है।
दोस्तो सफल इंसान की ज़िंदगी से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है की वो कैसे इतना संघर्स करके बिना हिम्मत हारे इस मुकाम तक पाहुचा है । यह प्रेरणा मिलती है real life inspirational stories से |
real life inspirational stories in hindi
यह प्रेरणा दायक कहानिया (real life inspirational stories) (motivational stories) प्रेरणा दायक बाते (motivational thoughts) ही है जो प्रेरणा (motivation) देती है , प्रेरित (motivate) करती है कुझ कर दिखाने की- जो आपके अंदर हौसला और उम्मीद जगाती है मुकाम को हासिल करने की । उम्मीद के सहारे कामयाबी की तरफ पहला कदम उठाने की ताकत देती है ।
जीवन मे संघर्स करते रहने की प्रेरणा (motivation)
हर मुश्किल का सामना करने की प्रेरणा (motivation)
हिम्मत न हारने और विश्वास बनाए रखने की प्रेरणा (motivation)
मंजिल से पीछे न हटने की प्रेरणा (motivation)
Elon Musk real life inspirational stories in hindi
एलन मस्क (Elon Musk) एक ऐसा नाम है जो जूनून, कड़ी मेहनत और कामयाबी का प्रतिक है. मेहनत हर इंसान अपनी जिन्दगी में करता है लेकिन जब मेहनत जूनून और एक नये आईडिया के साथ आगे चलती है तब कुछ ऐसा देखने को मिलता है
जो दुनियां को अचंभित कर देता है. इस लिस्ट में एक नाम आता है पेपल, स्पेसएक्स और टेस्ला मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियों के फाउंडर एलन मस्क/ Elon Musk का जिनकी जिन्दगी युवाओ के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणादायक है. फोर्ब्स ने उन्हें 2016 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में रखा था।
Elon Musk real life inspirational stories in hindi
इलोन मस्क की बायोग्राफी , एलन मस्क की सफलता की कहानी
एलन मस्क/ Elon Musk का जन्म 28 जून, 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था। वह तीनों बच्चों में सबसे बड़े थे. उनके पिता एरोल मस्क एक ब्रिटिश मूल के दक्षिण अफ्रीकी थे जो पेशे से एक इंजीनियर थे।
मस्क ने अपना बचपन दक्षिण अफ्रीका में बिताया और 9 साल की उम्र में, उन्हें अपना पहला पर्सनल कंप्यूटर मिला. इससे एलन को प्रोग्रामिंग में दिलचस्पी मिली और उन्होंने इसे स्वयं सीखना शुरू कर दिया।
12 वर्ष की उम्र में, उन्होंने अपनी पहली कम्प्यूटर गेम ब्लास्टर बनाई जिसे बेचकर उन्होंने 500 डॉलर कमाए.
जिस तरह हर सक्सेसफुल इन्सान की जिन्दगी में कुछ ऐसी घटनाएँ घटती है जो भविष्य में उसके लिए मिल का पत्थर साबित होती है, ऐसे ही कुछ घटनाएँ मस्क/ Elon Musk के जीवन में भी घटी जिसके बाद उन्हें सफलता की दिशा प्राप्त हुई।
सबसे पहली घटना थी 17 वर्ष की उम्र में उनका घर छोड़ने का निर्णय. प्रिटोरिया के एक माध्यमिक विद्यालय से स्नातक होने के बाद, उन्होंने अपने माता-पिता के समर्थन के बिना अपना घर छोड़ने का फैसला किया और संयुक्त राज्य अमेरिका में जाने का फैसला किया हालांकि, वह तुरंत संयुक्त राज्य अमेरिका में नहीं जा सके.
1989 में एलन/ Elon Musk अपनी मां के रिश्तेदारों के पास कनाडा में चले गए. कनाडा की नागरिकता प्राप्त करने के बाद, एलन मॉन्ट्रियल गए. पैसो की कमी के कारण उन्होंने कम वेतन पर काम करना शुरू कर दिया. 19 साल की उम्र में, उन्होंने किंग्स्टन, ओन्टेरियो में क्वींस यूनिवर्सिटी में प्रवेश किया।
मस्क/ Elon Musk ने दो साल ओन्टारियो में अध्ययन किया और फिर अंत में, उनका सपना सच हो गया. 1992 में, वह संयुक्त राज्य में स्थानांतरित हो गये।
- मन की ताकत -best hindi speech👉जरूर पढ़े
- मन मे कामयाबी का जुनून भर देने वाली इस best motivational स्पीच को जरूर पढ़े.
- कामयाबी पाने के लिए मजबूर कर देगी ये speech 👉जरूर पढ़े
- रोंगटे खड़े कर देने वाली motivational speech for woman -जरूर पढ़े
- लोकडाउन एक सुनहरा मौका -कैसे उठाए फायदा ? best speech -जरूर पढ़े
- कामयाब होने के लिए best success tips and stratigy -जरूर पढ़े
- 16 से 30 की उम्र वालो के लिए बेस्ट स्पीच for life–जरूर पढ़े
- सफलता का असली राज़ क्या है ? जरूर पढ़े
- अमीर कैसे बने -best motivation
उसके बाद एक समय ऐसा भी आया जब एलन मस्क/ Elon Musk ने किशोर अवस्था में डिप्रेशन से जूझना शुरू कर दिया. तब उन्होंने दार्शनिक और धार्मिक साहित्य को सक्रिय रूप से समझना शुरू कर दिया। लेकिन सबसे मूल्यवान सबक उन्होंने डगलस एडम्स की किताब द हिचहाइकर गाइड टू दी गैलेक्सी से सीखा।
मस्क ने सीखा कि सबसे मुश्किल चीज सही सवालों के साथ अपने आपको पेश करना है और जिस दिन उसने ऐसा करना शुरू किया, बाकी सब उन्हें आसानी से प्राप्त होने लगा.
जब मैं कॉलेज में था, मैं उन चीजों में शामिल होना चाहता था जो दुनिया को बदल सके – एलोन मस्क
इस कहानी को आगे पढ़ने के लिए नंबर 2 दबाएं.