7 Best Trading app in India 2022 | Mobile से ट्रेडिंग, फीचर्स, Share Market

Best Trading app in India | सबसे अच्छे शेयर मार्केट मोबाइल एप

दोस्तों क्या आप अपने Mobile से Trading करना चाहते हैं? या Trading सीखना चाहते हैं, लेकिन आपको इस बारे में यह नहीं पता कि भारत में Mobile के लिए Best Trading app in इंडिया कौन सा है? बहुत अधिक रिसर्च करने के बाद हम आपके लिए यहां सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन Trading एप्स लेकर आए है।

इस सूची में Ios और android Mobile users दोनों के लिए सर्वश्रेष्ठ Trading app की लिस्ट है। इन एप्स के माध्यम से आप mutual fund, SIP, securities fund, share, IPO आदि में निवेश की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Trading app से referral income भी कमा सकते हैं। Referral Income का मतलब होता है। जब आप इन app को किसी दोस्त रिश्तेदार या अपने साथ काम करने वाले किसी व्यक्ति को रेफर करते हैं।

ऑनलाइन Trading app के माध्यम से आप कभी भी और कहीं भी Trading कर सकते हैं। इन apps का सबसे बड़ा फायदा यह है। कि इसके लिए आपको किसी भी stock broker के पास जाने की आवश्यकता नहीं होती है। ना ही आप शेयर की कीमतें या आर्डर किया जाने के लिए stock broker के फोन पर depend  रहते हैं। Top Trading app in India के बारे में पहले यह जानना जरूरी है, कि आखिर Trading App क्या होते हैं?

What is a Trading App?

Trading app discount broker Mobile application होता है। इसके माध्यम से शेयर बाजार में ऑनलाइन Trading की जाती है। घर बैठे ही हम किसी भी कंपनी के शेयर सिक्योरिटीज, बॉन्ड, म्युचुअल फंड, एसआईपी ,आईपीओ में निवेश भी कर सकते हैं। इसके अलावा शेयर बाजार में रोज होने वाली शेयर की खरीद और बिक्री से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

best Trading app in India
“Best Trading app in India”

जब लोगों के पास Android Mobile नहीं था तो उन्हें शेयर्स खरीदने के लिए stock broker के ऑफिस जाना होता था। इसके अलावा कई बार फोन से भी शेयर के भाव जानने की कोशिश की जाती थी। जिससे काफी समय बर्बाद होता था। लेकिन इंटरनेट के आने से जब से शेयर मार्केट ऑनलाइन हुआ है। लोगों को Trading करना आसान हो गया है।

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए अब किसी भी stock broker के पास जाने या उसे फोन करने की जरूरत नहीं होती है। आप किसी भी सुरक्षित और भरोसेमंद Trading app के जरिए घर बैठकर ही ऑनलाइन Trading करके invest कर सकते हैं।

Features of best Trading App

  • ऑनलाइन Trading एप्स के माध्यम से आप घर बैठकर demat Account और Trading अकाउंट open कर सकते है।
  • कई सारे Best Trading app in India  free में demat Account खोलने की परमिशन देते है।
  • Demat account खोलने के बाद आप किसी भी कंपनी के साथ शेयर खरीद या बेच सकते है।
  • Trading app से शेयर मार्केट में निवेश के साथ-साथ रोज की trading करना भी आसान होता है।
  • यदि आप Trading नहीं करना जानते है, या Trading मार्केट में नए निवेशक है। तो आप थोड़े से पैसे लगाकर Trading करना सीख सकते है।
  • इसके अलावा आप ₹100 का निवेश करके भी Trading की शुरुआत कर सकते है।
  • Mobile Trading app से आप म्यूच्यूअल फंड, आईपीएस , आई पी ई टी एस, गोल्ड, बॉन्ड, सिक्योरिटी इत्यादि में निवेश कर सकते है।
  • Trading app डिस्काउंट stock broker होता है। इसलिए बहुत सारे Trading app पर आपको जीरो प्रतिशत ब्रोकरेज फैसिलिटी मिलती है।
  • Trading को आसान और रियल टाइम बनाना इन Best Trading app in India  का काम है।
  • इसके अलावा stock मार्केट के लाइव Trading को आप अपने फोन पर आसानी से देख सकते है।
  • आपके द्वारा किए गए trading का समय समय पर आपको alert notification के माध्यम से मिलता रहता है।
  • इसके अलावा कंपनियों के पोर्टफोलियो और मार्केट साइज की जानकारी भी आपको घर बैठे ऑनलाइन मिल जाती है।

Which Trading app is better for share Market?

शेयर मार्केट के लिए सबसे बेहतरीन app कौन सा है?

अपने इस लेख में हम आपको शेयर बाजार में invest करने के लिए भारत के सबसे Best Trading app in India के बारे में बता रहे है। आप अपने फोन के माध्यम से ही घर बैठे शेयर बाजार में investment कर सकते है। investment करने के लिए आप किसी भी Trading app में अपना डिमैट अकाउंट अवश्य खोलें।

S.noBest Trading AppsLink for trading/open demat account
1Upstox appOpen link
2Zerodha appOpen link
3Groww appOpen link
4Angel broking mobile appOpen link
55 paisa appOpen link
6ICICI Direct Trading appOpen link
7IIFL Securities appOpen link

7 Best Trading Apps In India

भारत के Best Trading app in India इस्तेमाल करने के लिए आपको Mobile प्ले स्टोर पर जाना होगा। यह आपको गूगल प्ले स्टोर या आईफोन के प्ले स्टोर में भी मिल सकते है। शेयर बाजार में Trading शुरू करने के लिए इन एप्स को आप अपने फोन में डाउनलोड करें । बहुत सारे ऐसे Trading app भी है। जिन पर आसानी से भरोसा नहीं किया जा सकता है।

लेकिन आप प्ले स्टोर के application सर्टिफिकेशन पोर्टल पर जाकर apps की सत्यता की जांच कर सकते है। बहुत सारे ऐसे एप्प मार्केट में पहले से ही उपलब्ध है। जो लोगों को धोखा देने का काम भी करते है। लेकिन हम आपको यहां पर जिन 7 Best Trading app in India के बारे में बता रहे है। यह सुरक्षित और विश्वसनीय हैं।

# Upstox Trading App

भारत की सबसे growing Trading app का नाम स्टॉप app है। Bse और nse में इक्विटी कॉमेडीटी और करेंसी converter टीम में आसानी से निवेश किया जा सकता है। यह stock Trading app RKSV security pvt LTD  का उपक्रम है। इस कंपनी ने वर्ष 2009 में इस app को बनाया था। इस app के को funder का नाम श्री रवि कुमार और रघु कुमार है।

best Trading app in India
“Upstox Trading App”

इस app को omini next order management  सिस्टम के द्वारा संचालित किया जाता है। इस app को इंटरफेस निवेशकों के लिए बेहतर माना गया है। stock app Trading करने के लिए Best Trading app in India है। इसे SEBI के द्वारा भी Trading app certified किया गया है। यह शेयर बाजार के नियमों के अधीन काम करती है।

अब तक इस app को एक करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है। प्ले स्टोर पर इस app को 4 पॉइंट 5 की रेटिंग प्राप्त है। अब स्टार्ट app पर Trading करने के लिए demat Account और Trading अकाउंट open करना होता है। फिर आप इस app को इस्तेमाल करने के लिए आसानी से उपलब्ध हो पाएंगे।

# Zerodha Trading App

फिलहाल इस app को भारत का सबसे जरूरी और पॉपुलर Best Trading app in India माना जा रहा है। इसके माध्यम से stock मार्केट में म्यूचुअल फंड stock बांड और कम्युनिटी Trading की जा सकती है। इस app को 2010 में बनाया गया था अब तक इस app को भी 23 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने इस्तेमाल किया है। और फिलहाल सभी यूजर्स इसे इस्तेमाल कर रहे है।

best Trading app in India

आप भी SEBI के नियमों के अधीन कार्य करता है। इस app को इसलिए भी सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि यह बायोमेट्रिक सुविधा अपने निवेशक को प्रदान करता है। यह app भी आपको प्ले स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा प्ले स्टोर पर इस app की रेटिंग 4.3 है।

# Groww Trading App

Groww Trading app पिछले 12 वर्षों से Trading मार्केटिंग में उपलब्ध app है। SEBI के नियमों के अधीन काम करने की वजह से इस app को भी सुरक्षित Trading app में से माना जाता है। इस पर आपको अपना demat और Trading अकाउंट खुलवाना पड़ेगा, ताकि आप आसानी से शेयर बाजार में Trading कर सकें।

Groww Trading App

यहां पर आपको ना तो अकाउंट मेंटेनेंस का कोई शुल्क देना होता है, ना ही डीमैट अकाउंट खोलने के लिए इसके अलावा Trading चार्जेस भी इस app पर बहुत कम रखे गए है। इस app को अब तक 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। प्लेयर app स्टोर पर इसे लगभग 4.5 की रेटिंग प्राप्त है।

# Angel Broking Services App

एंजल ब्रोकिंग App, stock Trading app है। यह निवेशकों को कहीं भी शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। यह अपने इन्वेस्टर्स को 40 से अधिक टेक्निकल investment चार्ट देता है। जिससे निवेशकों को निवेश करने के लिए शेयर बाजार की ताजा स्थिति जानने में आसानी होती है।

best Trading app in India

इस app को 40 से अधिक ऑनलाइन बैंकिंग मान्यता देते है। यह जरूरत पड़ने पर अपने निवेशकों को कस्टमर केयर कॉल की सुविधा देता है। इस app को वेब और Mobile दोनों पर ही लॉगिन करके इस्तेमाल किया जा सकता है। इस app को अब तक 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। app स्टोर पर Trading app को 3.8 की रेटिंग प्राप्त है।

# 5 paisa Mobile App

5paisa Mobile app आपको शेयर मार्केट में म्यूचुअल फंड एसआईपी कोमोडिटी सिक्योरिटीज बॉन्ड्स आदि में निवेश करने का मौका देता है। वर्तमान में इसकी गिनती भी पॉपुलर Best Trading app in India में हो रही है। यह आपको एक क्लिक प्लेसमेंट ऑर्डर देने की सुविधा प्रदान करता है।

5 paisa Mobile App
“5 paisa Mobile App”

साथ ही आपको stock मार्केट में चल रही Trading का लाइव अपडेट देता है। Bsen, sermcx  में शेयर कॉमेडी करेंसी इत्यादि की सुविधा भी प्रदान करने के लिए यह एक बेहतरीन app है। इस app को अब तक 5 मिलियन से अधिक लोगों ने app स्टोर से डाउनलोड किया है। इस एप्स को प्ले स्टोर पर औसतन 4.5 की रेटिंग प्राप्त है।

# IIFL Market Trading App

आई आई एफ एल मार्केट Trading app को जी बिजनेस के द्वारा सबसे बेहतरीन Trading app का अवार्ड मिला है। यह अपने निवेशकों को रियल टाइम investment की सुविधा देता है। इस app के जरिए भी आप म्युचुअल फंड सिप स्टॉप गोल्ड क्वालिटी इत्यादि में invest कर सकते है।

IIFL Market Trading App

 

इसके अलावा यह आपको गेस्ट लॉगइन की सुविधा भी प्रदान करता है। इस app के जरिए आप शेयर मार्केट से लगातार अपडेट रहते है। यह आपके लिए एक सलाह कर्ता के रूप में कार्य करता है। इस app को भी अब तक 5 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। प्ले स्टोर पर इस app की रेटिंग 4.2 है।

# ICICI Direct Trading app

आईसीआई डायरेक्ट Trading app भारतीय Trading app में सबसे सुरक्षित Mobile Best Trading app in India माना जाता है। इस app के माध्यम से आप एनएससी और बीएसपी में invest करके पैसा कमा सकते है।

7 Best Trading app in India 2022 | Mobile से ट्रेडिंग, फीचर्स, Share Market

इस app को इस्तेमाल करने के लिए आपको डिमैट अकाउंट और Trading अकाउंट open करना होगा आईसीआई डायरेक्ट रेडिंग app को बाजार विश्लेषण की सटीक रिपोर्ट देता है। इसके माध्यम से आप इक्विटी म्यूचुअल फंड आईपीओ में निवेश की सुविधा पा सकते है।

इसके अलावा आपको इस app से कंपनी पोर्टफोलियो के बारे में विस्तृत जानकारी भी मिलती है। साथ ही आपको बायोमेट्रिक लॉगिन की सुविधा भी मिलती है। इस app को अब तक 100 1000 लोगों ने डाउनलोड किया है। इस app को प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग प्राप्त है।

Frequently Ask Questions | Best Trading app in India

क्या Mobile से शेयर मार्केट में Trading किया जा सकता है?

हां Mobile के माध्यम से शेयर बाजार में Trading करना बहुत आसान कार्य है।

Trading app के माध्यम से म्यूचुअल फंड में कैसे निवेश कर सकते हैं?

Trading app के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको अपना demat account बनाना होगा जिसके बाद आप म्युचुअल फंड में invest करने के लिए available हो जाएंगे।

Mobile Trading app से शेयर मार्केट के बारे में सीखा जा सकता है?

जी हां Mobile Trading app से शेयर मार्केट की जरूरी जानकारियां समय-समय पर मिलती रहती है।

क्या demat account free में खोला जा सकता है। सच या झूठ?

Demat account कुछ Mobile application में free में खोला जा सकता है। इसके अलावा इसमें वर्ष में एक बार free मेंटेनेंस भी की जा सकती है।

Stock मार्केट में invest और Trading करने के लिए सबसे अच्छा Mobile app कौन सा है?

शेयर मार्केट में Trading करने के लिए आप इन  Best Trading app in India जैसे  stock, groww, zerodha Trading App Angel, 5paisa , IIFL, ICICI Direct Trading बेहतर और सुरक्षित app माने गए है इनका प्रयोग के सकते है । क्योंकि यह सभी app SEBI के नियमों का पालन करते हैं।

Leave a Comment