Table of Contents
आज से ही खाना बंद कर दो चीनी| sugar is dangerous for health
sugar is dangerous (सुगर इज़ डेंजरस) – पूरी दुनिया मे 90% लोग directly और indirectly चीनी का सेवन कर रहे है जिसमे से 50% लोग यह जानते हुए भी की चीनी शरीर के लिए हानिकारक है फिर भीइसका सेवन किसी ना किसी रूप मे कर रहे है, चीनी से बनी हर प्रकार कीमिठाइयों से लेकर चाय की चुस्की तक मे इस चीनी का सेवन किया जा रहा है|
दोस्तों हमारे शरीर की संरचना और कार्य प्रणाली इतनी अद्भुत है कि इसके बारे मे जितना बताया जाए उतना ही कम है इन्ही मे से एक है हमारे शरीर की पाचन प्रक्रिया, इसकी कार्य प्रणाली बहुत ही जटिल होती है क्यों की यह भोजन को पचाने से लेकर भोजन से सभी प्रकार के पोसक तत्व खीचने तक का काम करती है।
sugar is dangerous
शरीर की ग्रोथ के लिए सभी प्रकार के पोषक तत्त्व खींचती है, और बचे हुए व्यर्थ पदार्थ को मल-मूत्र और पसीने के रूप मे शरीर से बाहर निकालती है आपने जो कुछ खाया है उस से शरीर को मांस, वीर्य, रक्त आदि बहुत कुझ मिलता है जिस से शरीर कि रचना और वृद्धि होती है, मतलब जो के काम का है वह शरीर के अंदर रहेगा और जो काम का नही वो मल-मूत्र पसीना के रूप मे शरीर से बाहर निकल जाएगा।sugar is dangerous
आयुर्वेद मे सिद्ध – sugar is dangerous
इसके इलावा शरीर मे पोषक तत्त्वोंके रूप मे बहुत ही छोटे छोटे माईक्रोनूट्रिशिएंसरहते है, जिनके अलग अलग तरह के नाम आपनेसुने होंगे जैसे कार्बोडीहाइड्रेट, प्रोटीन, आदि इन्ही नामो मे जो सबसे
महत्त्वपूर्ण नाम है, वो है शक्कर (प्रकृतिक मिठास) क्यों की आयुर्वेदमे एक सूत्र लिखा गया है की शरीर को भोजन मे से मिलनी वाली जो शक्कर है ये तेज़ी के साथ लने पर कोई रुकावट ना आए, तो खाने के साथ या खाने मे ऐसी कोई चीज ना लीजिये जो शक्कर को शरीर मे आने से रोके|
तो देखिये की ये बात आयुर्वेद मे आज से तीन हज़ार साल पहले ही कही गई थी..तो देखिये की कैसे कैसे महान लोग हमारे भारत मे हुए है जिन्होने तीन हज़ार साल पहले ही यह कह दिया था की भोजन से मिलने वाली शक्कर को शरीर मे तेज़ी से मिलने मे रुकावट पैदा करने वाली चीज़ आपके भोजन मे आने वाली है जिसका दुष्परिणाम कई बीमारियों के रूप मे आपको देखने को मिलेगा |
CDRI यानी सेंट्रल ड्रग्स रिसर्च इन्वेस्टीगेशन
श्री राजीव दीक्षित जी ने आज के आधुनिक विज्ञानके हिसाब से ढूँढ़ना शुरू किया की हमारे आज के भोजन मे ऐसी कौन सी चीज़े है जो भोजन के अंदर मौजूद नेचुरल शुगर को शरीर के उपयोग मे आने मे रुकावट डाल रही है, तो परिणाम चौका देने वाले थे.sugar is dangerous
sugar is danger for health
हमारे देश मे एक बहुत बड़ी लैबोरेटरी है, जिसका नाम CDRI यानी सेंट्रल ड्रग्स रिसर्च इन्वेस्टीगेशन| श्री राजीव दीक्षित जी वहा पर गए ओर कई साइंटिस्ट से इस बारे मे बात की, कि आप बताइये कि हमारे भोजन मे ऐसी कौन सी चीज है जो प्राकृतिक मिठास (शक्कर) को शरीर के लिए उपयोग मे आने से रोकती है
तो सभी वैज्ञानिको ने एक स्वर मे जिस वस्तु का नाम लिया वो था *चीनी* जी हा ये वही चीनी है जो आप रोज़ चाय या शरबत मे डाल कर directly इस्तेमाल करते हो| इसी चीनी को आयुर्वेदमे एक मीठा ओर धीमा ज़हर कहा गया है, क्यों कि यह चीनी शरीर मे जाने के बाद एक धीमे ज़हर का कसम करती है.
sugar is dangerous
दोस्तों अगर आप सुखी ओर निरोगी जीवन कहते हो तो चीनी का सेवन करना आज से ओर अभी से बंद कर दो.तो आइये अब जानते है चीनी बनती कैसे है|जब आपको यह पता लग जाएगा कि चीनी बनती कैसे है तो आप इस बात का अंदाजा तो खुद ही लगा लोगे कि चीनी शरीर के लिए कितनी खतरनाक है
sugar is dangerous
ऐसे बनती है चीनी:- sugar is danger for health
इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहने के लिए नंबर 2 दबाए – click करे
Pages: 1 2