तेजी से बदलती टेक्नोलोजी को देखते हुए व्यापार करने के तरिके बदलने लगे है. जिस वजह से ज्यादातर व्यापार और ट्रांसक्शन्स अब इंटरनेट पर ही होने लगे है.
तो ऐसे मे चोरी ठगी करने वाले भी कहाँ पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी इंटरनेट पर चोरी ठगी करने के नए नए तरिके खोज निकालें.
जिसके चलते आए दिन हैकिंग, ऑनलाइन ठगी और डाटा चोरी के मामले देखने को मिल रहे है.
तो ऐसे मे इंटरनेट डाटा की आसुरक्षा को लेकर हमेशा एक डर बना रहता है की कोई हमरो एक्टिविटी को ट्रेक तो नहीं कर रहा
तो ऐसे मे हम बहुत भाग्यशाली है की हमारे पास एक ऐसा सिस्टम है जो हमें इस डर के साए से सदा के लिए बेफिक्र कर देता है.
जी हा इस सिस्टम का नाम है VPN.
VPN क्या है?
VPN का पूरा नाम है Virtual Private Network । VPN एक ऐसी network तकनीक है जो Internet और Wi-Fi नेटवर्क में सुरक्षित connection बनाता है.
VPN के फायदे
VPN की मदद से हम अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते है. यानि बेफिक्र होकर इंटरनेट पर काम कर सकते
VPN असुरक्षित नेटवर्क को एक ऐसे सुरक्षित नेटवर्क मे बदल देता है जो इंटरनेट पर हमारे personal data को hackers से बचाने का काम करता है.
सिर्फ यही नहीं यह आपको vpn प्रतिबंधित वेबसाईट और सर्विसिस पर भी पहुंच बनाने मे मदद करती है.
VPN की मदद से blocked वेबसाईट पर आसानी से access कर सकते है. जिससे हमें फ्रीडम of इंटरनेट की सुविधा मिल जाती है
तो चलिए समझते है अपने mobile मे VPN का उपयोग कैसे? कौन सा VPN अच्छा है? सारी जानकारी नीचे बटन पर click करके प्राप्त करें.