gyandarshan.online

भारत मे भारतीय रुपए /indian currency छापने का अधिकार सिर्फ RBI के पास ही है.

gyandarshan.online

ऐसे मे मन मे सवाल आता है की यदि RBI के पास नोट छापने वाली मशीन है तो खूब सारे पैसे छाप कर गरीबो मे क्यों नहीं बाट देती. भारत से ग़रीबी क्यों नहीं खत्म कर देती.

gyandarshan.online

दोस्तों एक जमाना हुआ करता था ज़ब आज की तरह bank not या सिक्के तक नहीं हुआ करते थे… तो उस वक़्त लोग खरीद बेच कैसे किया करते होंगे…..

gyandarshan.online

तो उस समय लोग एक दूसरे को  सामान के बदले सामान ले दे कर अपनी अपनी जरूरतों को पूरा किया करते थे,

gyandarshan.online

जैसे किसी के पास गर ज़ादा मुर्गीयाँ थी, तो वह उन्हें या उनके अंडो को किसी जरूरमंद को देकर,बदले मे उससे वो खरीद लेते थे,जिसकी उन्हें जरूरत होती थी

gyandarshan.online

फिर इसके बाद ज़ब अंग्रेज भारत आए तो उन्होंने  इस सिस्टम को देखा तो उनके मन मे विचार आया की इसे हटाकर एक ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए

gyandarshan.online

जिससे इस सिस्टम को एक विस्तृत व कानूनी रूप दिया जा सके और इस पुरे सिस्टम को अपने कंट्रोल मे कर के इसे एक व्यवस्थित तरिके से चलाया जा सके .

gyandarshan.online

तो दोस्तों,इस तरह सन 1770 मे भारत के कलकत्ता मे सबसे पहला bank बना, bank of hindustan..

gyandarshan.online

और इसके बाद से धातु से बने सिक्कों का चलन भी धीरे धीरे अंग्रेजो द्वारा खत्म किया गया और उसकी जगह कागज़ के बने नोट चलन मे लाए जाने लगे

gyandarshan.online

आगे चलकर ,यही से संविधान मे एक क़ानून पास कर,गठन किया गया RBI का.

gyandarshan.online

जिसे ना सिर्फ कई तरह की जिम्मेदारी भरा काम सौपा गया बल्कि कई तरह के अधिकार भी दिए गए, जिनमे से एक था की rbi जितने चाहे उतने पैसे छाप सकती है,...

gyandarshan.online

हाँ,,,, पैसो से याद आया,   अगर ऐसा है तो RBI खूब सारे पैसे छाप कर उन्हें गरीबो मे क्यों नहीं बाँट देती, सबको अमीर क्यों नहीं बना देती,?

gyandarshan.online

भले ही भारतीय मुद्रा को छापने और उनका आबाँटन करने का अधिकार सिर्फ RBI के हाथो मे है…लेकिन,,,, इसका ये मतलब नहीं की RBI ज़ब मन मे आए करेंसी छापना शुरू कर दे……

gyandarshan.online

बिना सरकार की मर्जी और economy की needs के, विपरीत, RBI एक रुपया तक नहीं छाप सकती.

gyandarshan.online

सिर्फ यही नहीं गर RBI ने हद से जादा नोट छाप कर सबको बाट दिये तो भारत मे inflation आजाएगा यानि inflation, यानी महंगाई आसमान छूने लगेगी और भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी.

gyandarshan.online

हम ऐसा क्यो कह रहे है ये आसान तरीके से समझने के लिए आपको नीचे बटन पर click करना होगा और पूरी जानकारी लेनी होगी |