दोस्तों, भारत मे 30 से 40 करोड़ की संख्या उन गरीब मज़दूरों की है जिन्हे सरकारी योजनाओं का अभी तक दूर दूर तक कोई लाभ नहीं प्राप्त हो सका.

इसी बात को ध्यान मे रख कर भारत सरकार की तरफ से एक online portal की शुरुआत की गई जिसका नाम है e shram card portal.

gyandarshan.online

E shram card की शुरुआत वर्ष 2021 से अगस्त महीने से  Ministry of Labour & Employment ( श्रम और रोजगार मंत्रालय ) द्वारा असंगठिक क्षेत्रों के कामगार मज़दूरों को… 👉

सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने हेतु एवं उन्हें उनके कौशल अनुसार रोजगार मोहईया करवाने हेतु e shram card portal की शुरुआत की गई है.

असंगठिक कामगार (मजदूर) किसे कहा जाता है? कोई भी कामगार जो गृह-आधारित कामगार, सेल्फ इंप्लॉइड कामगार या असंगठित क्षेत्र में कार्यरत वेतन भोगी कामगार है

किनके लिये है e shramik card? वो सभी कामगार मजदूर, जो सड़को पर ठेला लगाते है, रोड कंस्ट्रक्शन मे मज़दूरी करते है, होटल मे मजदूरी करते है, खेतो मे मज़दूरी करते है,

बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन मे मजज़दूरी करते है, ऐसे लोग ही अपना e shram card बनवा कर तमाम सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकते है.मोची -कार्पेंटर -पलंबर

चलिए नीचे बटन पर click करके जानते है की e shram card बनवाले के लिये mobile से online रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है और इसके क्या क्या लाभ है.

🙏🏻हम अपने blog पर ऐसी ही हज़ारो जानकारियां आपके लिये लाते रहते है हमारे gyandarshan. Online blog से जुड़े और अपना ज्ञान बढाए 🙏🏻👇