web 3.o आने वाला  भविष्य 

Web 3.O के आने से internet की दुनियां मे क्या क्या बदलाव आएगा? Web 3.O digital दुनियां और crypto की दुनियां पर क्या प्रभाव डालेगी?

Pie Chart

Web 3.0 decentralized system पर आधारित एक ऐसी web technology होगी जिसमे लोग अपना डेटा खुद कंट्रोल कर पाएंगे

यानी वो अपने data के खुद मालिक होंगे. क्योंकि यहां Web 2.0 की तरह डेटा किसी एक कंपनी या संस्था के पास नहीं होगा.

Pie Chart

जिस तरह crypto world में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में क्रिप्टोकरेंसी का हिसाब किताब किसी एक कंपनी के पास न हो कर 

उन लोगों के पास होता है जो इस ब्लॉकचेन नेटवर्क से जुड़े होते है जो उसपर ट्रेडिंग व माइनिंग करते हैयानी इस तरह के करोड़ो लोग है, तो उन सभी लोगो के डिवाइस मे एक दूसरे का data कुछ कुछ हिस्सों मे बटा हुआ है जिसे कलेक्ट कर पाना या पता लगा पाना नामुमकिन है..

Pie Chart

ठीक इसी तरह Web 3.0 में भी ब्लॉकचेन की तरह ही डेटा किसी एक सर्वर पर ना हो कर हर यूजर के डिवाइस में होगा 

हालांकि ये एन्क्रिप्टेड होगा, इसलिए कोई ये नहीं जान पाएगा कि किस यूजर का डेटा कहां है. ऐसे में अभी जिस तरह से सोशल मीडिया और इंटरनेट में कुछ कंपनियों की मोनॉपली है वो नहीं रहेगी..

Pie Chart

दोस्तों web 3.0 एक मुख्य technology पर आधारित है जिसको हम BLOCKCHAIN (ब्लॉकचैन ) भी कहते है

block chain क्रिप्टो currency का base है,ब्लॉकचैन पर data किसी एक company या सर्वर पर नहीं होता बल्कि पुरे ब्लॉकचैन नेटवर्क पर थोड़ा थोड़ा होता है

आने वाले टाइम मे वेब 3.0 का crypto पर क्या असर पड़ेगा?

clickकरके जरूर पढ़े