यदि आपने कोई startup शुरू किया है, या आपकी कोई दुकान है तो आप google my business का उपयोग करके कस्टमर को आसानी से अपने दुकान तक ला सकते हो.
जिसका उपयोग करके आप अपने छोटे से business या startup को बड़े level तक ले जा सकते हो अपने कस्टमर और profit को कई गुना बढा सकते हो.
जी हाँ दोस्तों इस sarvic का नाम है google business profile जिसको ज़ादातर लोग google my business के नाम से अधिक जानते है.
आज भारत मे लाखों छोटे बड़े व्यापारी, या धंधा करने वाले, google business profile का उपयोग बखूबी से कर रहे है और इसकी मदद से अब तक अपने काम को बड़े मुकाम तक पहुंचा चुके है.
गूगल की यह sarvic पिछले कई सालो से चलती आरही है. समय के साथ साथ इसमें कई बदलाव किये गए फीचर्स बढाए गए.
Google business profile क्या है? इसका उपयोग कैसे किया जाता है? इसमें कौन कौन से फीचर होते है? क्या इसमें पैसे लगते है? इसमें अपने business को free मे कैसे जोड़े?