आजकल हर महिला हर पुरुष जवां और खूबसूरत दिखना चाहता है, और इसके लिए तमाम प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स उपयोग में लाते भी हैं।

जिसका स्किन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है और पैसे की बर्बादी भी होती है, लेकिन कोई खास रिजल्ट नहीं मिलता,

ऐसे में आज हम तमाम प्रेक्टिकल टेस्टिंग के बाद आपकों बिना पैसा बर्बाद किये (skin glowing tips) घरेलू नुस्खे द्वारा स्किन ग्लो करने के टिप्स बताएंगे

1- हल्दी हल्दी का पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट बाद इसे अच्छी तरह धो लें। हल्दी चेहरे को निखारने के लिए रामबाण की तरह काम करता है

हल्दी में मौजूद  बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबिअल गुण त्वचा के खराब बैक्टीरिया को खत्म करके, त्वचा को स्वस्थ करने में मदद करता है।

साथ ही दाग धब्बे और डार्क सर्कल को दूर करके चेहरे को गोरा बनाता है।

2- बेसन बेसन त्वचा को साफ करके मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करता हैं, जिससे त्वचा निखरी हुई दिखती है,बेसन में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं,

जो दाग धब्बे को कम करने के लिए काम करते हैं। बेसन एक तरह से फेस वॉश का काम करता है, बेसन से चेहरा धोने के बाद किसी भी प्रकार के फेस वॉश या साबुन की जरूरत नहीं पड़ती।

स्किन को हम और कितनी तरह से असरदार नुस्खो का सही तरीके से सही मात्र मे उपयोग कर निखार सकते है ये पढ़ने के लिए ब्लॉग पर विजिट करे 

Arrow
Arrow