ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पिछले कई दशकों से वातावरण मे बहुत ज़ादा खतरनाक बदलाव देखने को मिले है जो की धरती पर पनप रहे जीवन चक्र को बुरी तरह से प्रभावित करने लगा है.

ग्लोबल वार्मिंग मनुष्य से लेकर, पशु - जानवर - कीट - और फसलों को अपनी चपेट मे लेते जा रहा है. जल जीवन भी बहुत ज़ादा प्रभावित हो रहा है.

बढ़ते प्रदूषण की वजह से वायुमंडलीय तापमान मे जो डरा  देने वाले परिवर्तन आ रहे है! लोग अब भी उसके प्रति सजग और जागरूक नहीं हो  रहे,

जिस वजह से  ग्लोबल वार्मिंग आज के दौर मे वैज्ञानिको के लिए भी एक चुनौती बन चुकी है |

दुनिया भर मे  40 से 50% लोगो की लापरवाही का खामियाजा आज पूरी दुनिया भुगत रही है ...

फिर चाहे वो जीव जन्तु हो या मनुष्य | और यह तो अभी शुरुआत है यदि Global warming का आकड़ा  👉

साल दर साल एसे ही बढ़ता रहा तो आने वाले 100 सालो  मे मानव जाती सहित जीवो का आस्तित्त्व धरती से समाप्त हो जाएगा |

आसान शब्दों में समझें तो  ‘पृथ्वी के तापमान में वृद्धि और इसके कारण मौसम में होने वाला परिवर्तन’  Global warming कहलाता है.

अक्सर आने वाली प्राकृतिक आपदाओं मे से एक हिमप्रपात, जल प्रपात, सूखा पड़ना, ये तमाम विनाशकारी आपदाए इसी का परिणाम है.

तो चलिए नीचे बटन पर click करके जानते है आखिर क्यों बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग और इसे कैसे कंट्रोल व खत्म किया जा सकता है कौन कौन से उपाय है 👇✍🏻

Fill in some text