gyandarshan.online

असफलता जिंदगी का एक हिस्सा है. (Failure is the part of life) Failure को हैंडल करना भी अपने आप मे एक कला है.

gyandarshan.online

आज हम आपको उन 7 powerful habits and changes के बारे मे बताएंगे जिससे आप अपनी हर असफलता को सफलता मे बदल सकोगे.

gyandarshan.online

सबसे पहले आपको ये समझना जरुरी है की actually failure है क्या? यानी इंसान सच्च मे असफल कब होता है?

gyandarshan.online

Dr अब्दुल कलाम जी ने कहा है, की , इंसान असफल तब नहीं होता ज़ब वो कुछ करने या पाने मे असफल रहा हों बल्कि

gyandarshan.online

वो असफल या हारा हुआ तब माना जाएगा ज़ब वो स्वयं से ही ये मान लें की "मुझसे नहीं होगा"  "ये बहुत मुश्किल है" "ये असम्भव है" यानी ज़ब वो ख़ुद से हार मान जाए और दोबारा प्रयास ही ना करें

gyandarshan.online

बहुत से लोग है जिनकी life मे ज़ब failure आते है तो वो उससे बहुत डर जाते है, और घबरा जाते है, क़ई बार तो वो बहुत ज़ादा demotivate होकर अपने लक्ष्य तक को छोड़ देते है.

gyandarshan.online

लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हुए है जिन्होंने कुछ strategies को follow करके अपने failures को हैंडल कर उसे अपनी success मे बदलना सीखा और उन्होंने क़ई बार करके दिखाया.

gyandarshan.online

जैसे - अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अरुनिमा सिन्हा, नेंसल मंडेला, अलोन मस्क,कृषचियानो रुनाल्डो, ऐसी ही और भी क़ई उदाहरणे है.

gyandarshan.online

ये वो लोग है जिन्होंने अपनी मेंटली या शारीरिक दुर्बलता को कभी अपने success के आड़े नहीं आने दिया.

gyandarshan.online

तो चलिए जानते है, क्या है ये 7 powerful habits and changes जिसे अपनी life मे आप properly follow करके, अपने failure को success मे बदल सकते हों.