सरकार CBDC पर विचार और चर्चा कर रही है. CBDC का पूरा नाम है Central bank digital currency. CBDC, reserve bank of india के द्वारा जारी किया जाएगा. RBI ने CBDC का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था.
RBI द्वारा खुद की एक digital currency जारी की जाएगी जिसपर डिजिटली ट्रेडिंग की जा सकेगी यानी खरीद बेच की जा सकेगी. और यह पूरी तरह से centralized currency होगी.
इस पर सांसद ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय से सवाल किये और पूछा की - क्या सरकार की योजना देश मे CBDC पेश करने की है?
अगर यह currency लाने की तैयारी है तो इसे भारत मे कैसे लागू किया जाएगा?
सांसद ने पूछा की CBDC लागू करने के सरकार का क्या मकसद है,
चलिए जानते है इस पर केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने क्या जवाब दिया CBDCसे लोगो को क्या फाइदा मिलेगा ?