दोस्तों यदि आप एक blogger हो या youtuber हो और बहुत लंबे सामी से blog पर organic traffic नहीं आरहा तो आपके लिये है खुशखबरी.

यह तो आप जानते ही की blog पर आर्गेनिक ट्रैफ़िक लाने के लिये कितने पापड़ बेलने पड़ते है.

अपने blog पर आर्गेनिक ट्रैफ़िक लाने के लिये मैंने ना जाने कितनी tricks अपनाई लेकिन कोई खास result नहीं मिला.

कम्पिटिशन पहले से कहीं अधिक बढ़ चुका है जिस वजह से हम कितनी भी अच्छी blog post publish कर दें अच्छा ट्रैफ़िक आता ही नहीं.

ज़ब ट्रैफ़िक ही नहीं तो Adsense का कोई फायदा नहीं क्योंकि Blog से अच्छी अर्निंग तभी होगी ज़ब अच्छा ट्रैफ़िक आना शुरू होगा.

मैं पिछले 4 साल से blogging कर रहा हु.मुझे भी 2 साल इसी दिक्क़त का सामना करना पड़ा लेकिन..

अब मेरे दोनों blog पर अच्छा खासा ट्रेफिक आने लगा है, यह कैसे हो पाया, वो तरीका आपको भी बताने जा रहा हु.

मेहनत के साथ आपको थोड़ा स्मार्ट वर्क भी करना है. आपको seo की अच्छी जानकारी के साथ काम करना होगा.

तो चलिए जानते है कौन से है वो तरीके जिनसे मै अपने blog पर हज़ारो का ऑर्गेनिक ट्रेफिक ला पा रहा हूं. नीचे बटन दबाकर जानकारी प्राप्त करें. 👇👇👇👇👇

🙏🏻हम अपने blog पर ऐसी ही हज़ारो जानकारियां आपके लिये लाते रहते है हमारे gyandarshan. Online blog से जुड़े और अपना ज्ञान बढाए 🙏🏻👇

Fill in some text