यदि आप भी सेब खाते हो तो हो जाओ सावधान समान्यतः आज कल बाज़ारो मे बिकने वाली कोई भी सब्जी या फल ऐसा नहीं जो शुद्ध प्रकृतिक या ओरगेनिक तरीके से उगाई गई हो |

बाज़ारो मे उपलब्श हर फल व सब्जी जहरीले व खतरनाक  दवाइयों व कीटनाशकों का उपयोग करके उगाई जाती है जो की सेहत के लिए बेहद खतरनाक होती है |

किसान और दुकानदार  अधिक मुनाफा कामने के  लिए  ऐसा करते है. यह एक कानूनी अपराध भी है| बहुत सी वक्ष कोटिंग पर रोक लगाई गई है |

आखिर क्या होती है वैक्स कोटिंग? वैक्स कोटिंग एक पतली मोम की परत होती है जिसे सबसे ज़ादा सेब के फलो पर चढ़ाई जाती है.यह धोने से भी नहीं उतरती.

Wax कोटिंग क्यों की जाती है? अधिक मुनावा कमाने के लिये कई विक्रेता या बिचोलिये बहुत सी फलो व सब्जियों पर wax कोटिंग कर देते है.

ऐसा करने से फल व सब्जिया अधिक समय तक ताज़ा दिखाई देती है, फलो की चमक बरकरार रहती है. फल सब्जी को हवा पानी के टच से बचाने के लिये. Wax कोटिंग कर दी जाती है.

कैसे पता चलेगा की wax कोटिंग हुई है? Wax कोटिंग लगे हुए फल व सब्जी अपनी वास्तविक चमक से बहुत ज़ादा चमकदार दिखते है उन पर ज़ब अपने नाख़ूनो से या किसी तेज़ धार से…

ऊपरी परत को हल्के हल्के खरोचेंगे तो हल्का सा क्रीमी सफ़ेद रंग मे पतली मोम नुमा कण छूटेगा.यही wax कोटिंग है.

Wax कोटिंग के बहुत से खतरनाक नुकसान है, wax कोटिंग लोगो की सेहत से बड़ा खिलवाड़ है.

वैक्स कोटिंग वाला सेब खाने से शरीर को क्या नुकसान होता है इसे कैसे उतारा जाए, सेब व फल कैसे खाए,? यह सभी जानकारी आप नीचे दिए बटन को दबा कर प्राप्त कर सकते हो.

हम अपने blog पर ऐसी ही ज्ञान से भरी जानकारियां लाते रहते है. जो रोज के digital life और real life और टेक्निकली बहुत काम आते है. Blog पर जाए 👇👇👇gyandarshan. Online