आपने बहुत से ऐसे लोगों को देखा होगा, कि जो लोग बिना बात के ही अपनी किस्मत को कोसते रहते है।
और बहुत से लोग तो ऐसे भी होते है, जिन्हें कोई समस्या या फिर किसी चीज की कमी नहीं होती, लेकिन फिर भी वे अपनी किस्मत को कोसने से बाज नहीं आते।
ऐसे लोगों को एक बार दुनिया की उस महिला की कहानी सुननी चाहिए, जिसे दुनिया की सबसे बदनसीब औरत माना जाता है
इस महिला की किस्मत इतनी खराब थी, कि मरने के 192 साल तक, इसे एक कफन भी नसीब नहीं हो पाया था।
साउथ अफ्रीका की रहने वाली सारा बार्टमैन को, इतिहास की सबसे बदनसीब महिला माना जाता है
आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये महिला है कौन और क्यों इन्हें इतना ज्यादा बदनसीब माना जाता है।
दरसल सारा बार्टमैन का पूरा जीवन ही फूटी किस्मत और दर्दनाक घटनाओ से भरा पड़ा था.
जब वह 2 साल की हुई, तो उनकी मां का देहांत हो गया और 4 साल की उम्र में पिता की मौत के बाद, वह पूरी तरह से अनाथ हो गई।
सारा बार्टमैन खोईखोई समुदाय से थी और इस समुदाय के अधिकतर लोग ब्लैक अफ्रीकन हुआ करते थे।
साउथ अफ्रीका उस समय अंग्रेजों का गुलाम था और आपने पढ़ा भी होगा कि रंगभेद और नस्लभेद साउथ अफ्रीका में एक बीमारी बन चुका था।
एक तो वह बिल्कुल अकेली हो गई थी, और दूसरा उनका बेडोल शरीर, जो उन्हें हर रोज शर्मिंदगी का अहसास कराया करता था।
एक तो वह बिल्कुल अकेली हो गई थी, और दूसरा उनका बेडोल शरीर, जो उन्हें हर रोज शर्मिंदगी का अहसास कराया करता था।
आगे पढ़ने के लिए ब्लॉग पर विजिट करे
Learn more