दोस्तों एक अच्छी life स्टाइल जीने का सपना हर इंसान देखता है. और जो पहले से थोड़ा अमीर है वो और ज़ादा बेहतर life स्टाइल जीने का सपना देख रहा होता है.
फिर इन सपनो को साकार करने के लिये,यही से शुरू होती है जीवन मे एक संघर्ष भारी भागदौड़.
क्योंकि आज के time मे पेट तो भिखारी भी अच्छे से पाल लेता है.लेकिन बात आती है ज़ब किसी बड़े सपनो को साकार करने की तो 95% लोग मेहनत करने से कतराने लगते है.
इसका सबसे बड़ा कारण देश मे भ्र्ष्टाचार और हालातो के मारे लोग की बन चुकी एक ऐसी सोच है जो ये मानते है की ईमानदारी से कभी बड़ा मुकाम हासिल नहीं किया जा सकता.
ज़ब सोनू शर्मा जी हैदराबाद के एक सेमिनार speech दे रहे थे तब उनसे एक बन्दे ने सवाल पूछा की
क्या आज के time मे सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चल कर, पैसा कमाया जा सकता है यानी अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है?
यदि आपका जवाब हां है तो फिर यही रास्ता अपना कर, कुछ लोग गरीब के गरीब ही क्यों रह जाते है वो सफल क्यों नहीं हो पाते.
और कुछ लोग यही रास्ता अपना कर गरीब से अमीर कैसे बन जाते है,?) ऐसा क्यों? क्या फर्क होता है दोनों मे?
सर मेरा दूसरा सवाल ये है की, बड़ी सफलता हासिल करने के लिये टेलेंट कप होना जरुरी है?
तो चलिए नीचे बटन पर click करके सभी सवाल का जवाब और सच्चाई जानते है देश के सबसे best motivational स्पीकर सोनू शर्मा जी के द्वारा.👇👇👇