दोस्तों अब 3 सालो से coronavirus (covid 19)ने अपनी दो लहर के साथ जो कहर बरपाया था उससे आप सभी परिचित है.

अभी corona virus ठीक से खत्म भी नहीं हुआ भारत मे वहीँ एक नया virus वजूद मे पाया जा चुका है जिसका नाम है omicron.

यह नाम WHO के द्वारा रखा गया है. अब तक भारत मे omicron virus से संक्रमित कुल 17 से जादा मामलो की पुष्टि की जा चुकी है |अगर विश्व की बात करे तो 2000 से जादा के मामले सामने आ चुके है |

डोक्टरों के अनुसार यह वाइरस कोरोना का नया वेरिएंट बताया जा रहा है और यह कोरोना से भी जादा तेजी से फैलने वाला वायरस है | इसलिए इस वायरस से सावधान रहने की बहुत जादा जरूरत है |