2020 मे शुरू की गई भारत की इस national educational policy मे काफ़ी सुधार कर सरकार अब इसे साल 2022 मे लागू करने की तैयारी मे जुट गई गई.

जी हाँ दोस्तों एक बड़े सकारात्मक विकासशील बदलाव के आधार पर अब यह education policy भारत के तमाम स्कूलों और कॉलेजो मे लागू किये जाएंगे.

पढ़ाई होगी पहले से कहीं आसान, स्पष्ट, मजेदार और बेहतर. वेदों शास्त्रों तथा संस्कृत को मिलेगा बढावा और क्षेत्रीय भाषा मे भी कर सकेंगे सब्जेक्ट का चुनाव और भी बहुत कुछ.

ज़ब मैंने इस नई शिक्षा नीती को पढ़ा तो मै तो अंदर से गद गद हो उठा मतलब इतनी जबरदस्त और खूबसूरत शिक्षा नीती इस बार लागू होने वाली है

Arrow

जिसके बाद भारत का हर व्यक्ति ना सिर्फ आत्मनिर्भर बनेगा बल्कि उसके मन और व्यक्तित्व का भी सुंदर निर्माण होगा.

कई वर्षों की सोच विचार के बाद हमारे देश की सरकार इस फैसले पर आकर टिकी है कि हमें अपने वर्तमान शिक्षा प्रणाली में बदलाव करना चाहिए।

हमारे देश की सरकार इस नई शिक्षा नीति से शिक्षा प्रणाली में क्या बदलाव लाएगी और इस बदलाव का हमारे देश पर और

Arrow

साथ ही साथ बच्चों की शिक्षा, एवं उनके भविष्य पर क्या प्रभाव दिखेगा और बच्चों के माता-पिता को ऐसा क्या फायदा मिलने वाला है.

तो चलिए जानते है भारत की नई शिक्षा नीती क्या है और इस national education policy मे ऐसा क्या क्या शामिल है?जो देश की तस्वीर बदल कर रख देगा.