यदि आप youtube क्रिएटर हो या voice over की फ्री लांसिंग करते हो तो आप यह जानते ही होंगे की audio quality का दमदार होना कितना ज़रूरी है ?
मै भी एक youtuber हूँ voice over editing करता हूँ | मैं भी अपनी audio quality को अच्छा बनाने के लिए बहुत तरह तरह प्रयास करता था लेकिन वो बात नहीं बनती थी |
लेकिन अब मैंने एक ऐसा तरीका खोजा जिसमे आपको कोइओ महंगा audio recording toolmic ख़रीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी
यानि यदि आप बिगिनर हो तो यह तरीका आपके लिए सबसे best है बीएस आपको कुछ steps फॉलो करने है जिससे आप न सिर्फ अच्छी voice निकाल पाओगे बल्कि अपनी औडियो को अच्छा भी बना पाओगे
Youtube मे Quality of कंटेंट के बाद दूसरी सबसे जरुरी बात quality of voice यानी audio होती है.
– यदि आपके वीडिओ के audio की quality अच्छी और clear नहीं होगी तो कोई भी आपकी video ज़ादा देर तक नहीं देखेगा वो तुरंत skip कर देगा.
यह जानकारी उन लोगो के लिए है जो मोबाइल से अपनी audio (voice) की recording करते है लेकिन
इस record की गई voice मे बहुत सुधार करने के वाद भी वो लोग अपनी audio quality के अच्छे ना होने की वजह से निराश हो जाते है.
ठीक ऐसा ही नए youtubers के साथ भी होता है जो voice ओवर video बनाते है.एक अच्छी audio quality लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने मे बहुत बड़ी भूमिका निभाती है.
तो चलिये नीचे बटन पर click करके जानते है की mobile से acchi voive recording कैसे की जाती है