पूरा साल शिव भक्त इसी दिन का इंतज़ार करते है की कब महाशिवरात्री आए और उनकी मनोकामना पूरी हो 

2022 महाशिवरात्रि क़ी सबको हार्दिक बधाई.  महाशिवरात्रि का यह पावन पर्व हर वर्ष फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष क़ी चतुर्दशी को पूरे भारत मे बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है.

इस बार वर्ष 2022 मे महाशिवरात्रि 1 मार्च दिन मंगलवार को है.

भारत के महान ज्योतिषी चार्यो के अनुसार इस बार महाशिवरात्रि 2022 मे पूरे 101 साल बाद नक्षत्रो के अद्भुत सयोंग बने है जो क़ी मानव जाती के लिये बहुत कल्याणकारी सिद्ध होंगे.

किसी भी पूजा का फल तभी प्राप्त होता है ज़ब हम दिल से पूरे भक्ति भाव एवं श्रद्धा के साथ करें.

महाशिवरात्रि वाले दिन भगवान शिव और माता पार्वती क़ी सभी भक्तो पर अपार कृपा बरसती है.

क्यों मनाई जाती है महाशिवरात्रि महाशिवरात्रि पौराणिक कथाएं :- कहा जाता है क़ी फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष क़ी चतुर्दशी वाले दिन भगवान शिव प्रथम बार शिवलिंग के रूप मे प्रगट हुए थे तब इसी दिन पहली बार भगवाम शिव और ब्रम्हा जी ने उन्हें पूजा था.

तो चलिये नीचे बटन को दबा कर जानते है की इस बार महासिरात्रि के अद्भुत संयोग का लाभ उठाने के लिए कैसे करे पूजा और किन मंत्रो का कब करे जाप