दोस्तों अब खांसी से नहीं होगी दिक्क़त कोई दवाई नहीं खानी पड़ेगी.

आज आपको खांसी को ठीक करने का जबरदस्त घरेलू नुस्खा बताने जा रहा हु.

ज़ब हमारे परिवार मे किसी को बहुत लम्बे समय से खासी की शिकायत रहती थीं. खासते समय बलगम भी आता था.

तब हमारी दादी जी द्वारा बताया गया एक घरेलू  नुस्खा... जिसके 5 से 10 दिन सेवन से खासी जड़ से ठीक हो जाती थीं.

ये नुस्खा बलगम सुखा देता था. जो की मल के द्वारा बाहर निकल जाता था. यह नुस्खा हर प्रकार की खांसी के लिए असरदार है |

हम जिस नुस्खे की बात कर रहे है उस नुस्खे का नाम है 6 तत्त्व नुस्खा | यह नुस्खा 6 प्रकार के तत्त्वो से मिलकर बना है इसीलिए इसे 6 तत्व नुस्खा कहा जाता है |यह नुस्खा बनाना बहुत ही आसान है |

6 तत्व नुस्खा बनाने का तरीका 1- सबसे पहले एक अदरख को चाकू की मदद से उतना काटो की ज़ब उसे पीसा जाए तो वो एक चिम्मच भर जाए.

2- इतना अदरख लेने के बाद, दो सबूत लवांग लो, दो बड़ा  तुलसी पत्ता, इसके बाद एक दाना  काली मिर्च, दो चिम्मच शहद, लो.

3- आगे process जानने के लिये नीचे बटन दबाए.