icc world cup 2023 host  दोस्तो अक्तूबर का महीना आ चुका है और जिस पल का था हमे बेसबरी से इंतज़ार वो पल नजदीक आता जा रहा है |

जल्दी ही icc world cup 2023 शुरू होने वाला है जिसमे हम जानेंगे इस बार - icc world cup 2023 qualifier team list

इस साल आईसीसी इवेंट वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है, वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जहां सारे मैचों की मेजबानी भारत करेगा।

इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के साथ मिलकर संयुक्त रूप से 1987 क्रिकेट वर्ल्ड कप को होस्ट किया था,

इसके साथ ही 1996 में पाकिस्तान श्रीलंका के साथ मिलकर और 2011 में बांग्लादेश श्रीलंका के साथ मिलकर संगठित रूप से वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।

इस बार यह टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

इस साल वर्ल्ड कप में कुल 10 देश की टीमें हिस्सा लेने वाली है, पहले राउंड में प्रत्येक टीम एक दूसरे से भिड़ेगी,

यानी कि प्रत्येक टीम को पहले राउंड रॉबिन लींग में 9 मैच खेलने होंगे। जिसमें से प्वाइंट टेबल पर टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

– icc world cup 2023 कब होगा ? – icc world cup 2023 कहाँ होगा ? – icc world cup 2023 की मेजबानी कौन करेगा ? – icc world cup 2023 मे कौन कौन सी टीमे लेंगी हिस्सा ? – icc world cup 2023 मे भारत के कौन कौन से खिलाड़ी होंगे शामिल ? – icc world cup 2023 मे किस दिन कौन सा मैच होगा ?

Arrow