हद से ज़ादा विचार, मन का सुकून खत्म कर देते है

अपराध! सर्व प्रथम मन मे ही पनपता है, ज़ब ऐसे विचारों पर मनन कर उसे सीचा जाए तो ये विचार पोषित होकर सर्व भौमिक रूप से दिखाई भी देने लगते है.

दरार और कड़वाहट! रिश्तो मे नहीं होती बल्कि! मनुस्य के मन मे होती है….

जरूरत से ज़ादा बोलना एक दिन आपके सम्मान को खत्म कर देगा

विचारों का ट्रेफिक कम कर दो… मन की कोठरी मे कैद अशांति खुद आज़ाद हो जाएगी

वाणी पर संयम रखा जाए, तो रिश्ते अधिक समय तक टिक सकते है

व्यवहार की विनम्रत्ता और मीठी वाणी किसी को भी आकर्षित कर सकती है

मुंह पर सच्चाई बोलने की आदत अच्छी बात है पर!  सच्चाई बोलने का तरीका नर्भर करता है..

मुंह पर सच्चाई बोलने की आदत अच्छी बात है पर!  सच्चाई बोलने का तरीका नर्भर करता है..

सच्चाई को रखने का तरीका  कुछ यूँ हो की सामने वाले को बुरा महसूस भी ना हो और वो समझ भी जाए.

क्योंकि हमारा मकसद सामने वाले के बुरे स्वभाव को बदलना है नाकि उसके दिल को तोडना या गरिमा को चोट पहुँचाना.

सामने वाले से सवाल करने का तरीका ऐसा भी ना रखो की की जवाब देने मे उसकी जुबान और face एक्सप्रेशन साथ ही ना दे….

कैसे लगे आपको ये अद्भुत लाइफ quotes ऐसे ही और भी quotes पढ़ने के लिए हमारे blog mauryamotivation dot com पर विजिट करे