gyandarshan.online

दोस्तो कहा जाता है की साँपो का जहर ही उनका सबसे बड़ा हथियार होता है जिसकी बदौलत वो ना सिर्फ खुद का बचाव करते है बल्कि अपने बड़े बड़े शिकार को भी धराशाही कर देते है.

gyandarshan.online

आपको बता दें की दुनिया भर में सांपों की 3000 से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं, जिसमें से  600 प्रजातियां ऐसी पाई गई है जो जहरीली है,

gyandarshan.online

और उसमें से भी सिर्फ 200 प्रजातियों के सांपों का ज़हर इतना खतरनाक होता है, जो कुछ ही वक़्त मे इंसानों की जान ले सकते है।

gyandarshan.online

ऐसे जहरीले साँपो की तादाद दुनियाभर मे इतनी कम होने के बावजूद भी हर साल लगभग 80 हज़ार से डेढ़ लाख लोग, इन साँपो के काटे जाने से ही मर जाते है.

gyandarshan.online

यूँ तो ज़ादातर सांप तब तक किसी इंसान पर हमला नहीं करते ज़ब तक उन्हें खतरा महसूस ना हो मगर इंसान है की अपनी चुल्ल भरी हरकतों से बाज़ नहीं आता

gyandarshan.online

और साँपो की दुनियाँ मे दखल अंदाज़ी करता ही रहता है बस अपनी इन्ही नासमझी के कारण वे मौत को प्यारे हो जाते है.

gyandarshan.online

इसलिए आज हम आपके लिए लाए है दुनिया के, उन 10 सबसे जहरीले सांपों की लिस्ट, जिनकी आज आप पहचान कर पाओगे और अच्छे से इनके बारे समझ पाओगे.

gyandarshan.online

नंबर 10 पर आता है - Barba Amarilla    दोस्तों, Barba Amarilla, Pit viper snake के species का ही एक सदस्य है। ये जहरीले सांप जमीन पर रहना पसंद करते हैं, लेकिन इन्हें पेड़ों पर चढ़ने और पानी में तैरने में भी महारथ हासिल होती है।

gyandarshan.online

ज़हर के अलावा जो चीज इन्हें सबसे ज्यादा घातक बनाती है, वह है Camouflage ability. यानी की ये खुद को अपने आसपास के पर्यावरण में आसानी से छुपा लेते हैं। इनकी ये ability इन्हें शिकार करने में बहुत ज्यादा help करती है।

gyandarshan.online

अगर ये किसी इंसान को काट लें, तो उसे तुरंत severe bleeding, kidney failure और खून का थक्का जमने की समस्या होने लगती है।

gyandarshan.online

सिर्फ इतना ही नहीं, इनका ज़हर तो इतना खतरनाक होता है कि कभी-कभार व्यक्ति की anti venom देने के बाद भी उसकी मृत्यु हो जाती है।

gyandarshan.online

तो चलिये नीचे बटन पर click करके बाकी के 9 सांपो के बारे मे भी जान लेते है