Ezoic क्या है
Ezoic, google द्वारा certified ad publishing कम्पनी है. सेम एडसेंस की तरह इस पर भी अप्रूवल लेनी पड़ती है लेकिन यहां पर अप्रूवल आसानी से और जल्दी मिल जाती है.
Ezoic एक ऐसा वेल defined mekanism & technique है जो AI technique पर काम करता है.
इससे फर्क नहीं पड़ता की आपका blog एडसेंस से monetize है या नहीं, यदि आप का blog adsense द्वारा monetize है फिर भी आप साथ मे ezoic network का विज्ञापन भी लगा सकते है.
इससे आपका adsense account डिसेबल नहीं होगा बल्कि adsense और ज़ादा high cpc विज्ञापन देने लगेगा जिस वजह से आपकी earning कई गुना बढ़ जाएगी.
यदि आपके blog पर रोज का 400 से 500 के बीच ट्रेफिक आता हो फिर भी आप ezoic ad network के लिये एलीजिबल हो.
Ezoic ad network से अपना blog जोड़ने के लिये क्या करना होगा? कितने दिन मे मिलेगी approval.
यह सारी जानकारी नीचे बटन पर क्लिक करके प्राप्त करें.