भारतीय सिनेमा यानी bollywood के शहेंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को आखिर कौन नहीं जनता , इमको angry man के नाम से भी जाना जाता है ।

चाहे KBC जैसे मेगा episode की होस्टिंग हो या फिल्मी जगत मे एक्टिंग का काम , हर ज़ुबान पर इनका  नाम सबसे ऊपर होता है ।

करोड़ो लोगो के roll model कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को इतनी बड़ी कामयाबी रातो रात नही हासिल हुई ।

याद रखना हर बड़ी कामयाबी के पीछे एक संघर्स और त्याग की कहानी छिपी होती है | तो चलिये आज हम आपको अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) जी के जीवन संघर्स की कहानी बताते है |

11 अक्टूबर 1942 इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश, में जन्मे अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) के पिता, डॉ॰ हरिवंश राय बच्चन प्रसिद्ध हिन्दी कवि थे,

amitabh bachchan का एक बेटा अभिषेक बच्चन है और एक बेटी है श्रेता बच्चन । amitabh bachchan की wife का नाम Jaya Bhaduri Bachchan है , बहू का नाम ऐश्वर्या राय बच्चन है , amitabh bachchan की पोती का नाम आराध्या बच्चन है ।

फिल्मों में आने के पहले भी अमिताभ ने संघर्ष किया। फिल्मों में आने के बाद उनकी संघर्ष की राह और कठिन हो गई। उन्होंने जो फिल्में की वे बुरी तरह फ्लॉप हो गईं।

कई लोगों ने उन्हें घर लौट जाने की या कवि बनने की सलाह भी दे डाली।

film  ‘जंजीर’ के हिट होने के पहले तक उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। आइए नजर डालें उस आरंभिक संघर्ष पर।

चलिये नीचे बटन पर क्लिक करके जानते है कैसे बने अमिताभ जी सदी के इतने बड़े महानायक