दोस्तों अब भारत मे भी 5G इंटरनेट आ चुका है.. भारत के कई शहरों मे इसकी सेवाए उपलब्ध हो चुकी है.

आज हम 5g इंटरनेट के बारे मे जानेंगे.. अभी आपको लग रहा होगा की ये जो 5g है ये भी बाकी 3g 4g की तरह ही होगा.

जिसमे थोड़ी ज़ादा स्पीड होगी ओर क्या….. तो जनाब आप बिलकुल गलत हो…क्योंकि इसकी स्पीड एक next लेवल की होगी.

जिसमे आप ना सिर्फ फिल्मो को कुछ ही मिनट मे डाउनलोड कर पाओगे बल्कि hd वीडियो को भी कंटिन्यू देख पाओगे.

सिर्फ यही नहीं! निकट भविष्य मे इस 5g की मदद से aap मेटावर्स जैसी अद्भुत टेक्नोलॉजी का आनंद और फायदा भी उठा पाएंगे..

सबसे पहले दोस्तों समझ लेते है की 5g तकनीक क्या है.

यहां पर 5G का अर्थ है 5th जेनरेशन नेटवर्क.जो की पछली जनरेशन के इंटरनेट से 10 गुना पावरफुल है.

यह तकनीक एक तरह की wireless connectivity है. जो की rediowave तरंगो की बुनियाद पर काम करती है.

चलिए समझते है 5g network कैसे काम करता है… दोस्तों 5जी तीन बैंड्स में काम करता है- लो बैंड, मिड और हाई फ्रीक्वेंसी बैंड स्पेक्ट्रम.

5जी तकनीक में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम यानी रेडियो वेव (रेडियो तरंगों) का इस्तेमाल होता है. 5जी तकनीक की जानकारी रेडियो तरंगों के बारे में समझने से मिल सकती है.

5G INTERNET की स्पीड कितनी होगी? 5जी तकनीक से दक्ष नेटवर्क की इंटरनेट स्पीड को लेकर ऐसे दावे किये जा रहे हैं कि..

5G पर इंटरनेट स्पीड 4G के मुकाबले 30 से 40 गुना अधिक तेज होगी. आने वाला समय 5जी का है.

यह 4जी नेटवर्क के मुकाबले बहुत तेज है. 4जी नेटवर्क पर जहां औसतन इंटरनेट स्पीड 45एमबीपीएस होती है,

लेकिन 5जी नेटवर्क पर यह स्पीड बढ़कर 1000 एमबीपीएस तक पहुंच जाएगी. इससे इंटरनेट की दुनिया पूरी तरह से बदल जाएगी.