दोस्तों, कहीं आपने भी अपने घर में ऐसी चीजें तो नहीं रखी जो आपके घर से धन को दूर कर रही हो,
आपके घर में कंगाली ला रही हों, और जो आपको गरीबी की और ले जा रही हो?
तो जरा सावधान रहिए।
दोस्तों, अगर आपने अपने घर के मंदिर में ये तीन चीजे रखी हैं तो ये आपकी सबसे बड़ी गलती हैं जो आपको कंगाली पर ला कर खड़ा कर सकती हैं।
मंदिर में इन तीन चीजों को रखने से आपके घर में धन की कमी होने लगेंगी। तुरंत ही इन तीन चीजों को मंदिर से हटा दें।
1) टूटे चावलदोस्तों काफी सारे लोग, पूजा घर में चावल के दानों को रखते हैं। कुछ लोग तो काफी समय पहले ही इस्तेमाल किये गए चावलों को मंदिर में रखते हैं
ये दोनों चीजे ही अशुभ मानी गई हैं और आपके घर में ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रकोप बढ़ने लगता हैं।
2) विषम संख्या में गणेश की मूर्तियां–दोस्तों, क्या आप भी अपने मंदिर में एक से ज्यादा गणेश की मूर्तियां रखते हैं?
ज्यादातर लोग एक, तीन, या पांच तक गणेश जी की मूर्तियां रखते हैं, लेकिन ऐसा करने से आपके घर में मुसीबतें और धन की कमियां देखने को मिल सकती है. इसलिए समझ संख्या मे ही मुर्तिया रखे.
कुछ लोग तो गणेश जी की मूर्तियों को अपने घर के बाहर दरवाजे की और मुख करवा कर रखते हैं।
ऐसा करने से घर मे सुख समृद्धि और शांति का नाश हो सकता हैं। घर के मुख्य द्वार पर मूर्ति को रखना हैं तो गणेश जी का मुख घर के अंदर की और होना चाहिए।
इसी लिए घर के अंदर की ओर मुख करके ही गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करें।
3) आपके पूर्वजों की तस्वीरें-दोस्तों, आपकी आपके पूर्वजों के लिए भावनाएं और प्रेम की हम कद्र करते हैं,
लेकिन आपको उनकी तस्वीरें अपने मंदिर में रखनी बिल्कुल ही ठीक बात नहीं हैं। मंदिर में आपके पूर्वजों की तस्वीरें रखना काफी अशुभ माना गया हैं और आपके परिवार के लिए ये बिल्कुल ही ठीक नहीं हैं।
धर्म ग्रंथो की माने तो पूर्वजों की पूजा करना अच्छा है लेकिन वो देवताओं के बराबर नहीं हैं।
इसीलिए आपको अपने पूजा घरों में कभी भी अपने मृत पूर्वजों की तस्वीरें नहीं रखनी हैं।
ऐसा करने से आपके परिवार को अशुभ संकेत मिलना शुरू हो जाएंगे और घातक परिणाम भी निकल कर आ सकते हैं।