Tips for weight lose of women in hindi

महिलाओं के वजन को कम करने के उपाय –Tips for weight lose of women in hindi

 

Tips for weight lose of women –आजकल दुनिया की ज्यादातर महिलाये बढ़ते हुए वजन के परेशानी से परेशान है। अभी के समय में ज्यादातर महिला कम उम्र में ही मोटापे की शिकार हो जाती है। जिसके कारण उनकी सुंदरता कम होती है। कभी -कभी तो महिलाये शादी के पहले ही मोटापे की शिकार हो जाती है। जिस कारण उनकी शादी में भी समस्या आ रही है।

अगर देखा जाए तो पुराने ज़माने के तुलना में वर्त्तमान में महिलाये अधिक मोटापे की समस्या से परेशान है। क्योंकि पुराने ज़ाने की महिलाये वर्त्तमान युग की महिलाओं से जायदा शारीरिक काम किया करती थी। पुराने युग में तकनीक के अभाव के कारण महिलाये भोजन बनाने के लिए स्वयं अपने से सभी काम करती थी।
जबकि वर्त्तमान समय में सभी चीजों के लिए मशीन का उपयोग होने लगा है। जिसके कारण महिलाओ के शारीरिक कामों में कमी आ गयी है और वह महिलाओं के मोटापे के कारण बन गई है।
लेकिन अगर आप अपने मोटापे को कम करना चाहते हैं तो कुछ आसान से उपाय को अपनाकर अपने वजन को कम कर सकता है। तो आइये जाने कैसे आप अपने मोटापे और वजन को कम कर सकते हैं।

Tips for weight lose

 

1. जीरा से वजन कम करने के उपाय: –

जीरा का उपयोग आप रोजाना खाना में मसाले के तौर पर करने से आपका वजन बढ़ सकता है। लेकिन अगर आप सिर्फ जीरा का सेवन रोजाना करे तो आपका वजन कम हो सकता है। इसके लिए आप रात को सोने के पहले एक गिलास पानी में एक चमचू सूखा जीरा डालकर रात

weight-lose-of-women

भर भीगने दे दें। और सुबह उठकर जीरा को छान ले और उस पानी को गर्म करके खाली पेट में ही पी ले। के बारे में भीगे जीरे को भी चबा कर खा ले।लेकिन इस विधि के प्रयोग के आधे घंटे बाद ही कुछ खाना या रोजा। इस तरह से यदि आप जीरा का सेवन नियमित रूप से करते रहेंगे तो आपका मोटापा कुछ दिनों में कम होने लग जाएगा।

 

इसके अलावे यदि जीरा को भूनकर काला नमक मिलाकर उसे पॉउडर बनाकर रोजाना एक चमच्च सुबह -शाम गर्म पानी के साथ सेवन करने से आपका छामा भी ठीक रहता है और आपके पेट के चर्बी को कम करके आपके मोटापे को भी कम करता है।

 

 

2. दालचीनी से वजन कम करने के उपाय: –

यदि आप अपना वजन को कम करना चाहते हैं तो दालचीनी आपके लिए उपयोगी हो सकती है। तो सबसे पहले आप दालचीनी को अच्छी तरह से उसका चूर्ण बना ले। अब आप एक गिलास गर्म पानी ले लें।

weight-lose-of-women

और उसमे एक चमच्च दालचीनी पोउडर और दो चमच्च शहद डालकर अच्छी तरह से चमच से मिला ले। और रोजाना इसका सेवन करे। यदि आप दालचीनी और शहद का उपयोग नियमित रूप से करती है तो आपके पेट में हुए चर्बी को कम करके आपके वजन को कम कर सकते हैं।

 

 

 

 

3. नींबू पानी से वजन कम करने के उपाय: –

पेयजल का उपयोग आप अपने पेट के हमे को ठीक करने के लिए पुराने ज़ाने से घरेलु नुस्खे के रूप में करते आ रहे है। लेकिन अगर आप अपने मोटापे को कम करना चाहते हैं तो आप नींबू पानी का उपयोग कर सकते हैं। यदि आप रोज़ाना सुबह और रात को सोने से पहले गर्म पानी के साथ नींबू के रस को मिलाकर सेवन करे तो आप अपने वजन को कम कर सकते हैं।

 

weight-lose-of-women

 

 

 

 

4. बादाम से वजन कम करने के उपाय: –

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं। साथ -ही -साथ अपने शरीर को मजबूत रखना चाहता है तो रोजाना बादाम का सेवन जरूर करे। बादाम का रोजाना सेवन से आपके वजन को कम किया जा सकता है। यदि बादाम का सेवन रोजाना सुबह खाली पेट में किया जाए तो आपकी लिए ओर भी बेहतर हो सकता है।

weight-lose-of-women

 

 

 

5. योग से वजन कम करने के उपाय: –

मोटापे को कम करने और आपके पेट में हुए चर्बी को कम करने के लिए योग का महत्पूर्ण स्थान रहा है। यदि आप रोजाना सुबह -शाम योग का अभ्यास करें और रोजाना सुबह -शाम टहलना शुरू कर दे तो आप अपने मोटापे को कम कर सकते हैं।

 

weight-lose-of-women

क्योंकि किसी भी व्यक्ति के मोटापे का मुख्य कारण शारीरिक काम कम करने से उत्पन होते हैं। इसलिए योग का नियमित अभ्यास आपके मोटापे को कम करने में सहायक हो सकता है। इसके लिए रोजाना आप सेतुबंद, कपालभारती, बालासन, अनुलोम -विोम और नौकासन जैसे योग का सहारा ले चुका है।

 

वजन कम करने के अन्य उपाय (वजन कम करने के अन्य उपाय हिंदी में): –

मोटापे को कम करने के लिए रोजाना आठ घंटे की नींद जरुरी होते हैं।

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो खाने के आधे घंटे पहले पानी का सेवन करे और खाना खाने के आधे घंटे बाद ही पानी का सेवन करे।

यदि आप जब पानी का सेवन करते हैं तो संभव हो तो थोड़ा गर्म पानी का ही सेवन करें।

 

जूस पीने की बजाये फल खाएं: Tips for weight lose 


जूस पीने की बजाये फल खाएंउससे आपको वही लाभ होंगेऔर जूस की अपेक्षा फल आपकी भूख को भी कम करेगाजिससे overall आप कम खायेंगे.

 

ज्यादा से ज्यादा चलें:


weight-lose-of-women
motapa kaise km kare

 

यहां click करे- हार्ट अटैक के इलाज़ के बाद बर्ते ये सावधानी


आप जितना ज्यादा चलेंगे आपकी calories उतना ही अधिक burn  होंगी. लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करनाआस-पास पैदल जाना  आपके लिए मददगार साबित होगा. घर में भी आप दिन भर में एक-दो बार अपनी छत का चक्कर लगाने की कोशिश करें. छोटे-छोटे efforts बड़ा result देंगे.

 

 

हफ्ते में एक दिन कोई भारी काम करें:

हर हफ्ते कोई एक भारी काम या activity करें. जैसे की आप अपनी bike या  car  धोने का सोच सकते हैंबच्चों के साथ कहीं घूमने जाने का plan कर सकते हैंया अपने spouse की हेल्प करने के लिए घर की सफाई कर सकते हैं.

weight-lose-of-women

 

 

ज्यादातर कैलोरीज़ दोपहर से पहले कंस्यूम कर लें:

Studies से पता चला है कि जितना अधिक आप दिन के वक़्त खा लेंगे रात में आप उतना ही कम खायेंगे.और दिन में जो calories आपने consume की है उसके रात तक burn हो जाने के chances अधिक हैं .

 

 

 

डांस करें:- Tips for weight lose 

जब कभी आपको वक़्त मिले तो बढ़िया music लगा  कर dance करें. ऐसा करने से आपका मनोरंजन भी होगा और अच्छी-खासी calories भी burn हो जाएँगी. यदि आप इसको routine में ला पाएं तो बात ही क्या है.

 

नींबू और शहद का प्रयोग करें :

weight-lose-of-women

 

रोज सुबह हल्के गुनगुने पानी के साथ नीबू और शहद का सेवन करें.ऐसा करने से आपका वज़न कम होगा. यह उपाय हमारे पाठक Mr. V D Sharma जी ने अपने अनुभव के मुताबिक बताया है.

 

ऐसा करके उन्होंने अपना वज़न १० किलो तक कम किया है.उम्मीद है यह आपके लिए भी कारगर होगा. इस पोस्ट में मोटापा कम करने के और भी बहुत से आयुर्वेदिक व घरेलू उपाय दिए गए है

 

यहां click करे- इस हद्द तक खतरनाक है जंक फूड आपकी सेहत के लिए

 

दोपहर में खाने से पहले 3 ग्लास पानी पीयें:
 ऐसा करने से आपको भूख कुछ कम लगेगीऔर यदि आप अपना वज़न कम करना चाहते हैं तो भूख से थोडा कम खाना आपके लिए लाभदायक रहेगा.


मोटापा को कम करने के लिए अपने भोजन में पत्तागोभी का प्रयोग जरूर करे। तथा भोजन में जायदातर हरी -सब्जी का उपयोग करे।

 

 

Tips for weight lose

 

Tips for weight lose

करी के पत्ते के सेवन से भी मोटापा को कम किया जा सकता है।

मोटापा से बचने के लिए भोजन के समय पानी का उपयोग नहीं करे।

यदि आप अपने को मोटा होने से बचना चाहते है तो खाने में फ़ास्ट -फ़ूड का इस्तेमाल न करे क्योंकि अत्यधिक फ़ास्ट -फ़ूड मोटापा को बढ़ावा देते है।

मोटापा कम करने के लिए रोजाना योग का अभ्यास जरूर करे। साथ -ही साथ रोजाना पैदल चलने का प्रयास करे।


Tips for weight lose

यदि स्वस्थ जीवन जीना चाहते हो तो – जान लो सेहत से जुड़ी ये खास बाते -health tips in hindi

 

आज कल  ज़्यादातर लोग धन कमाने मे इतने व्यस्त हो गए हैं की अपनी सेहत की तरफ ध्यान ही नहीं देते।जिसके चलते मोटापा ,मधुमेह ,दिल की बीमारियाँ ,पेट की बीमारी ,जैसी नई नई छोटी बड़ी बीमारियों से घिरे जाते है .

लंबे समय तक जीवन का असली आनंद तभी ले पगोगे जब आप स्वस्थ रहोगे आपका शरीरी निरोगी रहेगा | धन तो फिर भी कमाया जा सकता है लेकिन एक बार स्वस्थ बिगड़ जाए तो बहुत मुश्किल से सुधरता है , या फिर सारी जिंदगी दवाइयों के सहारे चलना पड़ता है |इसलिए जीवन मे धन से जादा एक अच्छी सेहत का होना  जरूरी है |

 

एसी ही और भी तमाम पोस्ट पढ़ने के लिए घरेलू उपचार वाली केटेगरी मे विजिट करे |हमारे इस ब्लॉग मे घरेलू नुस्खो को लेकर तमाम पोस्ट पढ़ने के लिए घरेलू नुस्खो वाली केटेगरी मे जाए |हम अपने इस ब्लॉग पर स्वास्थ्य से संबन्धित पोस्ट डालते रहते है |

 

immunity-power-kaise-badhaye 

जरूर पढ़े – शरीर को स्वस्थ,मजबूत ,और सुंदर बनाने के लिए एक हज़ार से भी जादा हैल्थ एवं निरोगी टिप्स

जरूर पढ़े – छोटी बड़ी बीमारियों को ठीक करने के लिए दादी माँ के एक हज़ार से भी जादा असरदार घरेलू नुस्खे  

जरूर पढ़े– हल्दी वाले दूध के 11 बेहतरीन फायदे| कब ?- कैसे ?- और कितना use करना है |

turmeric

 

राममूर्ति नायडू | Rammurthy Naidu

जरूर पढ़े – बासी  रोटी खाने के ज़बरदस्त फायदे  

Tips for weight lose of women in hindi

यहां click करे- जानिए कितना खतरनाक  है चक्की से पिसा हुआ आटा ? 

multigrain-wheat-benefits

  • एलोवेरा भरपूर फाइदा उठाने के लिए इसका  सही उपयोग जान लें | कब? – कितना?  और कैसे करना करना चाहिए  एलोवेरा का उपयोग ?Aloe Vera
benefits-of-honey

Leave a Comment