steve jobs – best real life inspirational stories in hindi

steve jobs-real life inspirational stories in hindi- दोस्तो कोई भी बड़ी सफलता या कामयाबी रातो रात नहीं मिल जाती उसके लिए दिन रात कड़ी मेहनत , और संघर्स करना पड़ता है तब जा कर कामयाबी की बुलंदिया हासिल होती है । हर बड़ी कामयाबी के पीछे बहुत बड़ा संघर्स छुपा होता है। लेकिन यह दिन रात संघर्स करने की ताकत आखिर मिलती कहा है उनको , “यह ताकत मिलती है  motivation से। प्रेरणा से । जैसे प्रेरणादायक कहानियाँ (motivational stories) 

 

 

 

steve-jobs

 

चलिये पहले कुछ खास बाते जानते है  steve jobs की कामयाबी के बारे मे

steve jobs-real life inspirational stories in hindi-

 

steve jobs एक ऐसा इंसान जो पूरे संसार मे डिजिटल क्रांति की मिसाल माना जाता है । ये वही इंसान है जो एपल के -co-founder है ।एप्पल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स (steve jobs) आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने इनोवेशन के जरिए वो आने वाले दशकों तक करोड़ों दिलों में राज करेंगे।

आज हम एक ऐसे अमीर व्यक्ति के बारे में बात कर रहें, जिन्हें न अपने पैसे से प्यार था और न ही पैसा उनकी पहचान थी ।

वो इंसान जिसे अपने ही माता-पिता ने किसी और के पास भेज दिया, जिसे राह दिखाने वाला कोई नहीं था, जिसने कॉलेज के 6 महीने बाद कॉलेज छोड़ दिया, आज विश्व भर में कंप्यूटर के क्रांतिकारी कहलाते हैं । इन्होंने ही कंप्यूटर को एक नयी पहचान दीं।

 

यहां click करे-  dr. apj abdul kalam real life inspirational stories in hindi

 

 

जिंदगी मे यदि कामयाब होना चाहते हो तो एक बात सदैव याद रखना – हर कामयाबी एक त्याग मांगती है | त्याग जितना ही अधिक होगा कामयाबी भी उतनी ही अद्भुत मिलेगी |

 

 

steve jobs success real life story- biography steve jobs-

स्टीव जॉब्स का जन्म 24 फरवरी 1955 को  कैलिफोर्निया के सेन फ्रांसिस्को में हुआ था और कैंसर की बीमारी से पीड़ित जॉब्स की मृत्यु 5 अक्टूबर 2011 को हुई थी। जॉब्स 12 जून 2005 को स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में शामिल हुए जहां उन्होंने अपने जीवन का सबसे प्रसिद्ध भाषण “Stay Hunger Stay Foolish” दिया। इस स्पीच में उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी तीन कहानियां सुनाई थीं।

 

जी हा दोस्तो स्टीव जॉब्स ने अपनी life की कमयबियों  से जुड़ी 3 कहानिया सुनाई जो आज हम आपके सामने पेश करने जा रहे है । इसी story का माध्यम से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा आप बहुत motivete होंगे।

तो चलिये शुरू करते है success story of स्टीव जॉब्स –  स्टीव जॉब्स  जुबानी

 

Elon Musk real life inspirational stories in hindi

success-story-in-hindi

 

 

 

 

 

 

steve jobs ने speach के शुरू मे बोली यह लाइने –

“आज मैं दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के दिक्षांत समारोह मे शामिल होने पर खुद को बहुत ज्यादा गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। लेकिन मैं आपको एक सच बता दूं कि मैं कभी किसी कॉलेज से पास नहीं हुआ और आज पहली बार मैं किसी college graduation ceremony के इतना करीब पहुंचा हूँ। इस समारोह में आज मैं आपको, अपने जीवन की तीन कहानियां (Three Stories) सुनाना चाहूँगा… ज्यादा कुछ नहीं बस तीन कहानियां……………..

 

स्टीवजॉब्स की पहली कहानी first story of steve jobs

real life inspirational stories in hindi

 

स्टीव जॉब्स ने बताया, “मुझे कॉलेज से निकाल दिया गया था, लेकिन ऐसा क्यों हुआ, इसे बताने से पहले मैं अपने जन्म की कहानी सुनाता हूं। मेरी मां कॉलेज छात्रा थी और अविवाहित थी।

उसने सोचा कि वह मुझे किसी ऐसे दंपती को गोद देगी, जो ग्रेजुएट हों।

 

 

मेरे जन्म से पहले यह तय हो गया था कि मुझे एक वकील और उसकी पत्नी गोद लेंगे लेकिन उन्हें बेटा नहीं बेटी चाहिए था। जब मेरा जन्म हुआ तो मुझे गोद लेने वाले पैरेंट्स को बताया गया कि बेटा हुआ है, क्या वो मुझे गोद लेना चाहते हैं और अचानक वो तैयार हो गए।

 

 

 

मेरी मां को जब पता चला कि जो पैरेंट्स मुझे गोद ले रहे हैं वो ग्रेजुएट नहीं है, तो उन्होंने मुझे देने से मना कर दिया। कुछ महीनों बाद मेरी मां उस समय नरम पड़ी, जब मुझे गोद लेने वाले पैरेंट्स ने ये वादा किया कि वो मुझे कॉलेज भेजेंगे।

 

 

17 साल की उम्र में मुझे कॉलेज में दाखिला मिला। पढ़ाई के दौरान मुझे लगा कि मेरे माता-पिता की सारी कमाई मेरी पढ़ाई में ही खर्च हो रही है। मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं अपने जीवन में क्या करूंगा।

 

 

 

आखिरकार मैंने कॉलेज ड्रॉप करने का फैसला किया और सोचा कि कोई काम करूंगा। उस समय यह निर्णय शायद सही नहीं था, लेकिन आज जब मैं पीछे देखता हूं, तो मुझे लगता है कि मेरा निर्णय बिल्कुल सही था।

 

 

उस समय मेरे पास रहने के लिए कोई कमरा नहीं था, इसलिए मैं अपने दोस्त के कमरे में जमीन पर ही सो जाता था। मैं कोक की बॉटल्स बेचता था ताकि जो पैसा मिले उससे खाना खा सकूं। खाने के लिए मैं सात मील चलकर कृष्ण मंदिर जाता था।

 

 

रीड कॉलेज कैलीग्राफी के लिए दुनिया में मशहूर था। पूरे कैम्पस में हाथ से बने हुए बहुत ही खूबसूरत पोस्टर्स लगे थे। मैंने सोचा कि क्यों न मैं भी कैलीग्राफी की पढ़ाई करूं।

 

मैंने serif और sans-serif type-faces के बारे में सीखा; अलग-अलग letter-combination के बीच में space vary करना और किसी अच्छी typography को क्या चीज अच्छा बनाती है, यह भी सीखा। यह खूबसूरत था, इतना कलात्मक था कि इसे science द्वारा नहीं समझा जा सकता।

 

यह मुझे बेहद अच्छा लगता था। उस समय ज़रा सी भी उम्मीद नहीं थी कि मैं इन चीजों का use कभी अपनी life में करूँगा। लेकिन जब दस साल बाद हम पहला Macintosh Computer बना रहे थे, तब मैंने इसे Mac में design कर दिया और Mac खूबसूरत typography युक्त दुनिया का पहला computer बन गया।

 

 

मैंने शेरीफ और सैन शेरीफ टाइपफेस (serif and san serif typefaces) सीखे। मैंने इसी टाइपफेस से अलग-अलग शब्दों को जोड़कर टाइपोग्राफी तैयार की, जिसमें डॉट्स होते हैं।steve jobs-real life inspirational stories in hindi

 

दस साल बाद मैंने पहला (Macintosh computer) डिजाइन किया। खूबसूरत टाइपोग्राफी के साथ यह मेरा पहला कम्प्यूटर डिजाइन था। यदि मैं कॉलेज से नहीं निकालता और मैंने कैलीग्राफी नहीं सीखी होती तो मैं यह नहीं बना पाता”

 

 

 

यहां click करे- karmo ka fal -motivational story in hindi for success

 

 


दोस्तो सफल इंसान की सफलता का राज़ या उसकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ कोई न कोई  प्रेरणा (motivation) ही होती है जो उसको सफल व्यक्तियों के जीवन के संघरसों से मिलती है । की वो इंसान कितना संघर्स करके इस मुकाम तक पहुचा है ।


 

 

second story of steve jobs

real-life inspirational stories in Hindi

 

4000 कर्मचारी काम करने लगे।

“मैं इस मामले में बहुत लकी रहा कि मैंने जीवन में जो करना चाहा, मैंने किया। वॉजनिएक और मैंने मिलकर गैरेज में एप्पल की शुरुआत की। तब मेरी उम्र 20 साल थी।

हमने खूब मेहनत की और 10 सालों में ही हम बहुत ऊपर पहुंच गए। एक गैरेज में दो लोगों से शुरू हुई कंपनी दो बिलियन लोगों तक पहुंच गई और इसमें 4000 कर्मचारी काम करने लगे।हमने अभी एक साल पहले ही अपनी finest creation Macintosh जारी की। steve jobs-real life inspirational stories in hindi

 

 

मुझे मेरी ही कंपनीसे निकाल दिया ।

हमने अपने सबसे बेहतरीन क्रिएशन Macintosh (मैकिंटोश कम्प्यूटर) को रिलीज किया। जैसे-जैसे कंपनी आगे बढ़ी, हमने एक प्रतिभाशाली व्यक्ति को कंपनी संभालने के लिए चुना। पहले साल तो कंपनी ने बहुत अच्छा काम किया लेकिन भविष्य को लेकर हमारा जो विजन था, वो फेल हो गया। मैं जब 30 साल का था, तो मुझे ही कंपनी से निकाल दिया गया। मुझे लगा कि मेरी ही कंपनी से मुझे कैसे निकाला जा सकता है।steve jobs-real life inspirational stories in hindi

 

हर नहीं मानी मैंने दूसरी कंपनी बना डाली –

इसके बाद पांच सालों में मैंने एक नई कंपनी तैयार की ‘NeXT’ नाम से और इसके बाद एक और कंपनी ‘Pixar’ नाम से। ‘Pixar’ ने दुनिया की पहली कम्प्यूटर एनिमेटेड फीचर फिल्म Toy Story बनाई। आज इस स्टूडियो को दुनिया का बेहतरीन एनिमेशन स्टूडियो माना जाता है।

आज Apple, NeXT द्वारा विकसित की गयी technology का प्रयोग करती है….अब Lorene और मेरा एक सुन्दर सा परिवार है। मुझे पूरा यकीन है कि अगर मैं एप्पल से नहीं निकाल जाता, तो यह सब नहीं होता। यह एक कड़वी दवा थी …पर शायद मुझे इसकी ज़रूरत थी।

 

  •  यहां click करे-  ऐसे   विचार (thoughts) जो आपकी  life बदल देगी ||ज़िंदगी जीने का नज़रिया बदल देगी ||आपके सोचने का तरीका in hindi    

my चेनल-

जरूर पढ़े -फ़टे जूतों से लेकर gold मैडल जितने तक सफर -कैसे बनी DSP

 


दोस्तो हमे अपने जीवन life मे कुछ करने की सबसे अधिक प्रेरणा (motivation) सफल व्यक्ति (successful people) की ज़िंदगी के संघर्सो (struggle) के बारे मे जानकर मिलती है , इंसान को ऐसे लोगो  की स्टोरी को पढ़ना  चाहिए जिस से वो यह जान सके की यह इंसान कैसे सफल हुआ ,

जिसे जानने के बाद किसी भी इंसान के अंदर लाइफ मे कुछ भी हासिल करने की  प्रेरणा (motivation) जागती है ,हिम्मत ,हौसला,और,विश्वास,जागता है।। दोस्तो सफल इंसान की ज़िंदगी से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है की वो कैसे इतना संघर्स करके बिना हिम्मत हारे इस मुकाम तक पाहुचा है । steve jobs-real life inspirational stories in hindi


 

          steve jobs के कामयाबी की तीसरी  कहानी
second story of steve jobs
real life inspirational stories in hindi

 

“जब मैं 17 साल का था तो मैंने एक कोटेशन पढ़ा था जो कुछ ऐसा था – आप हर दिन यह सोचकर जियो कि आज आखिरी दिन है, जब  इस लाइन पर मैंने गौर किया तो मुझे इनमे सच्चाई 

 

नज़र आई फिर मैंने इनको अपनी लाइफ मे अप्लाई कियाऔर आप यकीन नहीं मानोगे इसने मेरी ज़िंदगी बदल दी मेरा जीने का तरीका और सोच  बहुत positive हो चुका था ।

इस बात ने मुझे बहुत प्रभावित किया। 33 सालों से मैं रोज सुबह शीशे में अपना चेहरा देखता हूं और यही सोचता हूं यदि आज मेरा आखिरी दिन है, तो मुझे वो करना चाहिए जो मैं चाहता हूं।

 

 

कई दिनों तक मुझे अपने सवाल का जवाब नहीं मिला। मैं जल्दी मर जाऊंगा, यह सोच मुझे जीवन में और ज्यादा काम करने की प्रेरणा देती है। कुछ साल पहले ही मुझे कैंसर का पता चला।

 

steve jobs-real life inspirational stories in hindi

 

डॉक्टर ने बताया की मुझे कैंसर है –

 

डॉक्टर ने मुझे बताया कि मैं तीन से छह महीने तक ही जीवित रह पाऊंगा। मुझे कहा कि मैं अपने परिवार वालों को अपनी बीमारी और अपने काम के बारे में बता दूं।

 

मैंने अपना इलाज करवाया, सर्जरी हुई। अब मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैंने बहुत ही नजदीक से मौत को देखा। कोई भी मरना नहीं चाहता लेकिन मौत एक सच्चाई है, जिसका सामना सभी को एक दिन करना है।

 

करीब एक साल पहले पता चला कि मुझे कैंसर है। सुबह 7:30 बजे, मेरा स्कैन हुआ, जिसमे साफ़-साफ़ दिख रहा था कि मेरे अग्न्याशय में ट्यूमर है। मुझे तो पता भी नहीं था की pancreas क्या होता है।

Doctor ने लगभग यकीन के साथ बताया कि मुझे एक ऐसा कैंसर है, जिसका इलाज़ संभव नहीं है और अब मैं बस 3 से 6 महीने का मेहमान हूँ।

 

 

 

Doctor ने सलाह दी कि मैं घर जाऊं और अपनी सारी चीजें व्यवस्थित कर लूं, जिसका मतलब होता है कि, “अब आपके पास ज्यादा समय नहीं है” इसका मतलब है कि आप कोशिश करिये कि आप अपने बच्चों से जो बातें अगले दस साल में करते,

वो अगले कुछ ही महीनों में कर लीजिए। इसका यह मतलब होता है कि आप सब-कुछ सुव्यवस्थित कर लीजिए, ताकि आपके बाद आपके परिवार को कम से कम परेशानी हो। इसका यह मतलब होता है कि आप सबको गुड-बाय कर दीजिए।

steve jobs

-r eal life inspirational stories in hindi

 

सर्जरी  के बाद डॉक्टर बोले की मैं ठीक हो सकता हु-

मैंने यही सबकुछ सोचते हुए पूरा दिन बिता दिया, फिर शाम को मेरी बायोप्सी हुई, जहाँ मेरे गले के रास्ते, पेट से होते हुए, मेरी इंटेस्टाइन की endoscopy की गयी और एक सुई से ट्यूमर से कुछ सेल्स निकाले गए।

 

मैं तो बेहोश था पर मेरी पत्नी, जो वहाँ मौजूद थी उसने बताया कि जब डॉक्टर ने microscope से मेरे cells देखे तो वह रो पड़ा…

दरअसल cells देखकर doctor समझ गया कि मुझे एक बहुत ही दुर्लभ प्रकार का pancreatic cancer है,

जो surgery से ठीक हो सकता है। मेरी surgery हुई और सौभाग्य से अब मैं ठीक हूँ।

steve jobs – real life inspirational stories in hindi

 

 

 

 

मृत्यु के इतने करीब मैं इससे पहले कभी नहीं पहुंचा और उम्मीद करता हूँ कि अगले कुछ दशकों तक पहुँचूं भी नहीं। यह सब देखने के बाद, मैं ओर भी विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि मृत्यु एक useful but intellectual concept है। कोई भी मरना नहीं चाहता है, यहाँ तक कि वह लोग भी जो लोग स्वर्ग जाना चाहते हैं। फिर भी मृत्यु, वह मंजिल है, जिसे हम सब share करते हैं। आज तक इससे कोई बचा नहीं है। और ऐसा ही होना चाहिए क्योंकि

 

 

 

शायद मौत ही इस जिंदगी का सबसे बड़ा आविष्कार है।

ये जिंदगी को बदलती है, पुराने को हटा कर नए का रास्ता खोलती है और इस समय नए आप हैं। पर ज्यादा नहीं; कुछ ही दिनों में आप भी पुराने हो जायेंगे और फिर आपकी भी मृत्यु हो जाएगी। इतना dramatic होने के लिए माफ़ी चाहता हूँ, पर ये सच है।steve jobs – real life inspirational stories in hindi

 

तो दोस्तो स्टीव जोब्स की यह motivational ज़िंदगीआपको कैसी लगी , नीचे कमेन्ट करके ज़रूर बताए ।

 

 

 

जीवन की अनमोल सच्चाई को दर्शाती हुई तीन कहानियाँ  जरूर पढ़े

 

success-stories-in-hindi

 

इन्हे भी जरूर पढ़े –

 

जरूर पढ़े –Elon Musk success story hindi | सदी का महान क्रांतिकारी आदमी

elon-musk-success-story

Leave a Comment