Self development tips for respect in hindi | सम्मान कैसे हासिल करें

नमस्कार दोस्तों, आज हम फिर से हाजिर है आपके लिए Self development की एक ऐसी अद्भुत जानकारी लेकर आए है जिसे पढ़ने के बाद आप ये समझ पाओगे की लोगो से respect कैसे करवाए यानी लोगो का सम्मान कैसे हासिल करें.सम्मान कैसे कमाया जाता है ?

किसी का दिल से सम्मान प्राप्त करना बहुत बड़ी बात होती है. जिस व्यक्ति का समाज मे लोगो द्वारा दिल से सम्मान किया जाता है उस व्यक्ति का जीवन सुख समृद्ध से भरा रहता है और वो जीवन मे किसी भी मुकाम को प्रपट करने मे सक्षम रहता है क्योकि जब लोग आपकी दिल से मदद करेंगे तो आप देश के बड़े से बड़े पद को प्रपट कर सकते हो | समाज कल्याण के लिए आप सरकार से अपनी बात मनवा सकते हो |

दोस्तों life मे हम अक्सर ये देखते है और फील भी करते है की, लोग हमारा दिल से सम्मान नहीं कर रहे.. जिस वजह से हम ये सोचने लगते है की अच्छी life स्टाइल है मेरी, पैसा भी है, कोई बुरी आदत भी नहीं ,फिर भी लोगो का दिल से सम्मान नहीं मिलता.शायद हमारे अंदर वाकई कोई ऐसी खासियत नहीं की लोग हमारा सम्मान करें.

ज़ब हमें ये एहसास होता की लोग बस दिखावे के लिए ही सम्मान कर रहे है तो हम खुद से ये सवाल करते है की ऐसा हम क्या करें की लोग दिल से सम्मान करें. क्योकि सम्मान अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोगो का किया जाता है बस फर्क सिर्फ एहसास मे होता है यानि बुरे लोगो का सम्मान सिर किसी मतलब को पूरा करने या किसी मजबूरी की वजह से किया जाता है जो झूठा और बनावटी सम्मान होता है , लेकिन  अच्छे लोगो का सम्मान हमेशा दिल से ही किया जाता है | अब ये आपके ऊपर है की आप किस तरह का सम्मान प्राप्तकरना चाहोगे |

किसी का दिल से सम्मान पाने के लिए आपको लोगो के पीछे भागने की जरूरत नहीं बल्कि स्वयं मे हि कुछ ऐसे सकारात्मक बदलाव करने होंगे.जिससे लोग आपका दिल से सम्मान करने लगेंगे ,तो चलिये जानते है की कौन से है वो सकरतमक और अच्छे बदलाव |

Respect

Respect कैसे हासिल करें | self development

मेरे अनुसार रिस्पेक्ट यानी सम्मान कमाना धन कमाने से कहीं अधिक मुश्किल होता है. सम्मान कमाने मे पूरी उम्र बीत जाती है सम्मान को जीवन भर बरकरार रख पाना बहुत बड़ी बात होती है क्योकि एक ही क्षण काफ़ी होता है उम्र भर कमाए सम्मान, गरिमा और इज़्ज़त को खत्म होने मे और एक गलती ही काफी होती है जीवन भर कमाए सम्मान को मिट्टी मे मिलने के लिए|

यदि आप चाहते हो की लोग आपका दिल से सम्मान करे तो इसके लिए आपको “लोगो को”  बदलने की बजाय खुद को ही बदलना होगा – खुद की सोच को बदलना होगा. अपने व्यवहार, और बोलबानी मे सकारात्मक बदलाव लाना होगा.सम्मान कमाने के लिए बहुत सारे सारे सेक्रिफईसिस करने पड़ते है.

सम्मान कमाने से पहले लोगो की नजरो मे खुद की एक ऐसी सकारात्मक और प्रभावशाली इमेज बनानी पडती है.की आप किसी भी हालात मे हो लोग आपका सदैव दिल से सम्मान करेंगे आपको खूब respect देंगे.

1-self respect करना सीखे

self respect से मतलब है सबसे आपको खुद का सम्मान करना सीखना होगा | जब तक आप खुद का सम्मान नहीं करोगे तो दूसरे लोग आपका सम्मान क्यो करेंगे | खुद का सम्मान करने सरे मतलब है की आपको अपनी एक गरिमा बनानी है , यदि आप किसी को कोई वचन देते हो या फिर खुद से कोई कामिटमेंट करते हो की इस कम को इस समय मे पूरा करना है तो आपको वो जरूर पूरा करना होगा यहीं से आपके प्रति लोगो के मन मे विश्वास और सम्मान जागेगा |

 

2-ईमानदारी –

जब आप लोगो को उनका कम सामी पर ईमानदारी से करके दोगे तो जाहीर सी बात है वो आपकी ईमानदारी की इज्ज़त करेगा | लोग खुद आपकी ईमानदारी के गुणगान करेंगे |आपके काम की तारीफ करेंगे | आपकी कार्यशैली मे ईमानदारी होनी चाहिए |

यदि आपने किसी व्यक्ति से यह बोल कर कुछ पैसे उधर लिए है की जल्दी ही उन पैसो को लौटा दूंगा तो आपको अपनी इस बात पर खरा उतरना होगा उसे समय पीआर आपको पैसे लौटने होंगे |यदि आप ऐसा करते हो तो सामने वाले के मन मे आपके प्रति इज्ज़त और सम्मान जागेगा |

3- लोगो के बीच अपनी प्रभावशाली इमेज बनाए

प्रभावशाली image से मेरा मतलब ये नहीं की बहुत बड़ा राजनेता, बिजनेसमैन या बड़ा पुलिस अफसर अथवा बड़ा डॉक्टर बनना होता है. जी नहीं बिलकुल नहीं, क्योंकि इन सभी परिस्थिईयों मे लोग आपकी नहीं बल्कि आपके पद की गरिमा को ध्यान मे रख कर आपका सम्मान करेंगे वो भी सिर्फ आपके पद का. नाकी आपके स्वयं का.

इसलिए यहां पर प्रभावशाली इमेज से मतलब है की लोग आपको ज़ब भी देखे तो एक सकारात्मक दृष्टि से देखे, ज़ब भी लोग आपको देखे तो वो यह सोच कर आपका सम्मान करें की इस इंसान ने हमारे लिए बहुत कुछ किया.

ज़ब भी महफ़िलो मे आपका ज़िक्र हो ,तो वहाँ पर ये बोला जाए की, “जो भी है इस इंसान की बोल बानी बहुत अच्छी है”, “दिल का मस्त इंसान है” 

यानी ज़ब भी चार लोगो मे आपकी बात चले आपकी तारीफे होंयानी लोग आपको, आपके स्वाभाव से जाने, आपकी बोलबानी से जाने, इसलिए अपने स्वाभाव और बोलबानी को मधुर बनाओ, हमेशा लोगो की मदद को आतुर रहो.

यदि आप चाहते है की लोग आपका दिल से सम्मान करे तो आपको खुद से ये सवाल पूछना होगा की आखिर लोग आपका सम्मान क्यों करेंगे, आखिर मुझमे ऐसा क्या है,?

कुल मिलाकर सम्मान कमाने के लिए पहले आपको निःस्वार्थ होकर लोगो की मदद करनी होगी.और यह आप तभी कर पाओगे ज़ब आप अपनी सोच मे बदलाव ले कर आओगे.

वहीं दूसरी तरफ जिन लोगो का यह मानना होता है की ज़ब मेरे पास खूब धन होगा तो लोग मेरा सम्मान करेंगे. तो यह उन लोगो की गलत फेहमी होती है.

क्योंकि धन देख कर लोग सिर्फ अपने मतलब के लिए आपका सम्मान करेंगे नाकी दिल से सम्मान किया जाएगा.

किसी का दिल से सम्मान पाने के लिए उनको दिल से अपना बनाना पड़ता है. उनकी दिल से मदद करनी पडती है.निःस्वार्थ मदद.  जो भी व्यक्ति आपको दिल से चाहता होगा वो आपका कभी बुरा नहीं चाहेगा ,आपकी कामयाबी से कभी ईर्षा नहीं करेगा वो आपका हर जगह सम्मान करेगा |

दिल से सम्मान, अच्छे कर्मो की वजह से मिलता है धन दौलत से नहीं.

क्योंकि मदर ट्रेसा, महत्मा गाँधी, स्वामी विवेका नन्द,साई बाबा ,महतमा बुद्ध , इन लोगो के पास कौन सी धन दौलत थी या पूर्वज कौन सा नाइक लिए विरासत मे खजाना छोड़ गए थे ,ये सब एक साधारण इंसान थे लेकिन पूरी दुनिया आज भी इनका सम्मान दिल से करती है. क्यों?   क्योंकि इनके पास करुणा, दया, अच्छी बोल बाणी, अच्छा व्यवहार, निःस्वार्थ मदद जैसे तमाम अनमोल खजानो का भंडार था. इनके पास ज्ञान ,इंसानियत और प्रेम का बेहिसाब खज़ाना था |

फ़िल्म स्टार सोनू सूद का आज करोड़ो लोग दिल से सम्मान कर रहे है… क्यों..  क्योंकि इन्होने लोकडाउन जैसे मुसीबत के दौर मे दिल से कई लोगी की मदद की.

वहीं गर बात डॉ अब्दुल कलाम जी की करे तो उनका भी दुनिया बहुत सम्मान करती है क्योंकि उन्होने अपनी सेवा और ज्ञान से देश के लिए बहुत कुछ किया है.

 

सम्मान कमाने के लिए जरुरी बातें | Earn respect | smman kaise kmayae

सम्मान कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बोलबानी और व्यवहार मे बदलाव लाना है. आपको अपनी बोल बाणी और व्यवहार अच्छा बनाना होगा. कोई कुछ भी बोले आपको अपना क्रोध नियंत्रण मे करना सीखना होगा क्रोध मे कभी भी गंदे और अद्भद्र शब्दो का प्रयोग मत करना |

दूसरी बात, लोगो की दिल से मदद करनी होगी..लोगो को भला सोचना होगा की हम कैसे अपने प्रयास एवं सामर्थ्य से किसी का भला कर पाए.

तीसरी बात अपने गुस्से पर काबू करना होगा.

और चौथी सबसे जरुरी बात की आपको ये सब ऐसा बिलकुल भी सोच कर नहीं करना है की मै ऐसा करूंगा तो मुझे लोगो का सम्मान मिलेगा. ऐसी सोच बिलकुल मत रखना की मै जो कुछ कर रहा हु या करने जा रहा हूं वो सम्मान कमाने के लिए ही है.

यानी ऐसी मानसिकता के साथ आप ये सब मत करना वरना ये आपका एक निजी स्वार्थ कहलाएगा.और निजी स्वार्थ के मकसद से किया गया कोई भी कर्म आपको लोगो का दिल से सम्मान कभी नहीं दिला पाएगा |या ऐसा कह लो ऐसा सम्मान लम्बे समय तक जीवन मे बरकरार नहीं रहता क्योंकि एक दिन सच्चाई लोगो को पता चल ही जाएगी.

तो दोस्तों उम्मीद करता हु आप ये बात अच्छे से समझ गए होंगे की जीवन मे सम्मान (respect) कैसे कमाया जाता है.

इस post को अधिक से अधिक लोगो मे शेयर करे ताकि वह भी अपने कर्म से एक बेहतर समाज का निर्माण कर सके.

 

इन्हे भी पढे

Self development speech in hindi

अवचेतन मन क्या है

मोक्ष प्राप्ति का मार्ग 

भगवत गीता अनमोल वचन

उदासी मे भी सकारात्मक रहना सीखे

Self development tips hindi 

अध्यात्म क्या है for self improvement

Best learning habits moral story 

 

Best learning habits moral story 

Leave a Comment